शहरों के मुख्य समाचार, 24 अप्रैल 2024 Highlights: हाथरस से बीजेपी सांसद का निधन, दूसरे चरण के चुनाव के लिए थमा प्रचार
महाराष्ट्र के गोंदिया में आदिवासी लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 12 वर्षीय एक आदिवासी लड़की की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक यह घटना 19 अप्रैल को हुई।हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर की हार्ट अटैक से मौत
हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया था। उनकी जगह अनूप वाल्मीकि को हाथरस से उम्मीदवार बनाया है।दिल्ली में ट्यूशन टीचर के बेटे पर बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप
दक्षिणी दिल्ली में एक ट्यूशन टीचर के बेटे पर एक छह साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।दिल्ली में फ्लाईओवर से लटका मिला शव
दिल्ली में रोहिणी के अमन विहार इलाके में बुधवार सुबह 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।महाराष्ट्र के यवतमाल में रैली के दौरान नितिन गडकरी हुए बेहोश
महाराष्ट्र के यवतमाल में महायुति की उम्मीदवार राजश्री पाटिल के प्रचार के दौरान बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें चक्कर आ गया।कौशांबी में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत
कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि करारी थाना क्षेत्र के रहीमपुर मौलानी गांव निवासी आर्यन (आठ) और उसकी चचेरी बहन शिवानी (छह) मंगलवार की शाम को अपने घर के नजदीक स्थित एक तालाब के पास खेल रहे थे। तभी ये हादसा हुआ।दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की कोशिश
जंतर मंतर पर प्रदर्शन के दौरान तमिलनाडु के कई किसानों ने मोबाइल टावर पर चढ़ने का प्रयास किया। इनमें एक महिला भी शामिल थी। फसलों की उचित कीमत, नदियों को जोड़ने आदि मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए किसान दिल्ली आए हैं।लद्दाख: लेह-मनाली एनएच पांच महीने बाद फिर से खुला
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सर्दियों के दौरान भारी बर्फबारी के कारण लगभग पांच महीने से बंद 428 किलोमीटर लंबे लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए फिर से खोल दिया।हजारीबाग में शादी समारोह के बाद लगी आग
हजारीबाग शहर में रांची-पटना रोड के किनारे स्थित होटल अरण्य विहार में बुधवार को भीषण आग लग गई। कुछ घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कुछ देर पहले ही होटल में शादी की पार्टी समाप्त हुई थी। गनीमत यह रही कि यहां आए लोग निकल चुके थे। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल की रात को होटल में शादी थी। शादी संपन्न होने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। होटल में टेंट, कैटरर, विद्युत सज्जा, साउंड की बुकिंग थी। उनके सामान भी जल गए हैं।दिल्ली के सीएम से तिहाड़ जेल में मिले सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, जो करीब 30 मिनट चली। भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने जनता से कहा है कि उनकी चिंता न करे। भारद्वाज ने कहा कि वह 'मुलाकात जंगले' में केजरीवाल से मिले और उनके बीच इंटरकॉम पर बातचीत हुई।डॉली चायवाला ने हरियाणा के सीएम को पिलाई चाय
डॉली चायवाला ने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को चाय बनाकर पिलाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां देखें वीडियोदिल्ली में आंधी के दौरान बिजली का करंट लगने से नाबालिग की मौत
दिल्ली में 12 वर्षीय एक लड़के की बिजली के खंभे के संपर्क में आकर करंट लगने से मौत हो गयी। राजधानी में बीती शाम आंधी आयी थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कैफ मोहम्मद के रूप में हुई है जो मंगलवार शाम को घटना के वक्त छावला इलाके के खैरा गांव में अपने घर के बाहर था।शाहजहांपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो लोगों की मौत
शाहजहांपुर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर पलटने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र के कपसेड़ा गांव में लगे हनुमान मेले में बिहारीपुर अजीमाबाद निवासी अमित अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली से गांव के कुछ लोगों को ले गया था। मेला देखकर वे लोग मंगलबार देर रात गांव लौट रहे थे।जब ट्रैक्टर-ट्रॉली तिलहर के निगोही मार्ग पर जन्यूरी गांव के पास पहुंची तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई।शामली में अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में पूर्व सैनिक अरेस्ट
शामली के कांधला इलाके में पुलिस ने सेना के एक पूर्व जवान को गिरफ्तार करके उसके घर से अवैध तरीके से रखे गए हथियार बरामद किए। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य ने बुधवार को बताया कि कांधला थाना क्षेत्र के हरमजपुर गांव में मंगलवार को छापा मार कर पूर्व सैनिक नीरज कुमार को पकड़ा गया और उसके कब्जे से एक राइफल, दो अन्य बंदूकें और 65 कारतूस बरामद किये गए।2जी के खिलाफ बोले आप नेता संजय सिंह, सुनें क्या कहा
अमेठी में स्मृति ईरानी ने कहा कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत
तमिलनाडु: अन्ना नगर में चंदना मरियम्मन मंदिर में मुलैपारी उत्सव
दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश, पढ़ें कहां गर्मी-लू बनी है जानलेवा
दिल्ली-एनसीआर में आंधी के साथ बारिश, पढ़ें कहां गर्मी-लू बनी है जानलेवाबिहार में गिरे ओले; रबी फसलों को भारी नुकसान
बिहार के औरंगाबाद में मंगलवार की शाम अचानक मौसम ने करवट बदला। तेज आंधी के साथ थोड़ी देर के लिए जमकर बारिश हुई। ओला वृष्टि भी हुई, जिससे रबी की फसलों को नुकसान पहुंचा है।कन्नौज से अखिलेश यादव ही लड़ेंगे चुनाव, पहले तेज प्रताप बने थे प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से तेज प्रताप यादव को लड़ाने का फैसला बदल लिया है। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता और नेता अखिलेश यादव के ही कन्नौज से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे। इसके चलते अखिलेश ने खुद चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण के मतदान के लिए आज से थमेगा प्रचार
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए आज से चुनाव प्रचार थम जाएगा। उधर, राजस्थान में भी 13 लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार बुधवार को थम जायेगा। इन सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में राज्य में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा।लोस चुनाव : हिमाचल प्रदेश में 70 फीसदी लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए
हिमाचल प्रदेश में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में अब तक लगभग 70 प्रतिशत लाइसेंसी हथियार जमा कराये जा चुके हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां कहा कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हिमाचल प्रदेश में कुल 1,00,403 लाइसेंसी हथियारों में से 70,343 हथियार सोमवार शाम तक जमा कराये गये हैं।बठिंडा की झोपड़पट्टी में लगी आग: दो बहनों की मौत, कई अन्य घायल
पंजाब के बठिंडा जिले के झोपड़ पट्टी क्षेत्र उड़िया बस्ती में मंगलवार को आग लगने से दो बहनों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं।दिल्ली महापौर चुनाव में मतदान के लिए 14 विधायक मनोनीत
दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने दिल्ली नगर निगम में प्रतिनिधित्व के लिए मंगलवार को 14 विधायकों को मनोनीत किया, जो महापौर चुनाव में मतदान करने के पात्र होंगे।विधानसभा से मनोनीत सदस्य (विधायक) महापौर और उप महापौर पद के लिए अपना वोट डालेंगे। अधिसूचना के अनुसार, भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को 26 अप्रैल को होने वाले महापौर चुनाव में मतदान के लिए मनोनीत किया गया है जबकि सूची में 13 ‘आप’ विधायक हैं।दिल्ली में बारिश से मौसम सुहाना
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की शाम धूल भरी आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। कई इलाकों में हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।पूर्वी राज्यों से दक्षिण भारत तक लू का कहर जारी
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि पूर्वी भारत के एक बड़े हिस्से में उष्ण लहर लगातार जारी है और मंगलवार को यह देश के दक्षिणी हिस्सों में भी फैल गई। ओडिशा, पश्चिम बंगाल में गंगा के किनारे वाले क्षेत्रों, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited