शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 24 जून 2024 Hightlight: पुणे में किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में पिता, चाचा और चचेरा भाई गिरफ्तार, गुजरात के द्वारका में भारी बारिश
ठाणे में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ मामले में स्विमिंग कोच गिरफ्तार
ठाणे में तैराकी के 42 साल के एक कोच को एक हाउसिंग सोसाइटी के स्वीमिंग पूल में 10 वर्षीय लड़की को अनुचित तरीके से छूने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।मुंबई में 3 नाबलिगों के पिटाई के आरोपी को मिली जमानत
मुंबई हाई कोर्ट ने चोरी के शक में तीन नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई करने वाले 33 वर्षीय एक व्यक्ति को जमानत दे दी। पिटाई के दौरान आरोपी ने लड़कों के गुप्तांगों पर वार किया था। अदालत ने जमानत देते हुए कहा कि मामले में आरोपी की मंशा यौन संबंध बनाने की नहीं थीठाणे में शादी का झूठा वादा करके व्यक्ति ने महिला से ठगे 59 लाख
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 29 वर्षीय एक महिला से शादी का वादा करके एक व्यक्ति ने 59.56 लाख रुपये कथित रूप से ठग लिए। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है कि पिछले साल जुलाई में एक मैट्रिमोनियल साइट (विवाह से संबंधित साइट) के जरिए आरोपी से उसकी दोस्ती हुई थी।एमपी के सिवानी में बाइक सवार की टैंकर की चपेट में आने से मौत
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक बाइक सवार सड़क किनारे बनी पटरी से बाइक को सड़क पर ला रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।Mathura: ब्रज के संतों, महंतों और धर्माचार्यों की महापंचायत आज
कथावाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधारानी पर दिए गए विवादित बयान के बाद मथुरा में आज ब्रज के संतों, महंतो और धर्माचार्यों ने महापंचाय होगी। इसमें विवादित बयान पर चर्ची की जाएगी और प्रदीप मिश्रा को दंड सुनाया जाएगा।Delhi: 18वें लोकसभा का पहला सत्र आज शुरू
Delhi: ओखला फेज 2 और हरकेश नगर इलाके में पानी की किल्लत
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट के बीच ओखला फेज 2 और हरकेश नगर इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। pic.twitter.com/z96oO9hCI4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
Amreli, Gujarat: हनुमान गांव में तीन लोगों की बिजली से मौत
#WATCH अमरेली, गुजरात: हनुमानपुर गांव में तीन लोगों की बिजली से मौत पर ASP वलय वैद्य ने कहा, "...शाम करीब 6:30-7 बजे तीन लोग, दो भाई और एक उनका भतीजा घर के निर्माण के लिए रेत ढो रहे थे और चूंकि बारिश हो रही थी, इसलिए उन्हें बिजली का झटका लगा और उनकी मौत हो गई... पुलिस जांच जारी… pic.twitter.com/5BoTrljZRR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
Pune: किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पुणे में 13 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में उसके पिता, चाचा और चचेरे भाई को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने बताया कि किशोरी ने स्कूल में एक सत्र के दौरान आपबीती सुनाई, जिसके बाद यह मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार पीड़िता के चचेरे भाई ने जुलाई 2023 में उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। अधिकारी ने बताया कि जनवरी 2024 में उसके चाचा ने कथित तौर पर उसका यौन शोषण किया था। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता ने भी कई बार उसका यौन शोषण किया।हरियाणा में ओबीसी क्रीमी लेयर की आय सीमा बढ़ाकर 8 लाख की गई
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को ओबीसी की ‘क्रीमी लेयर’ के लिए वार्षिक आय सीमा छह से बढ़ाकर आठ लाख रुपये करने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि इससे अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को रोजगार में महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। सैनी ने यह घोषणा गुरुग्राम में आयोजित ‘ओबीसी मोर्चा सर्व समाज समरसता सम्मेलन’ में की।सिवनी: गोहत्या मामले पर एमपी पुलिस ने आरोपियों पर रखा 10-10 हजार रुपये का इनाम
मध्य प्रदेश के सिवनी में एमपी पुलिस ने रविवार को सिवनी जिले में 17 जून को 62 पशुओं (गाय और बैल) की हत्या में कथित रूप से शामिल नागपुर के सात निवासियों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सिवनी की सीमा महाराष्ट्र के नागपुर से लगती है जहां मध्य प्रदेश की तरह गोहत्या पर कानूनी प्रतिबंध है। सिवनी जिले में एक नदी और वन क्षेत्र में गायों के शव पाए गए थे, जिसके बाद पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया।कौशांबी: उपजिलाधिकारी से अभद्रता के आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में अनियमितता पाए जाने के कारण सीज कराए गए एक निजी अस्पताल के संचालन की सूचना मिलने पर जांच करने गए उपजिलाधिकारी और उनके गार्ड के साथ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने वाले अस्पताल के संचालक तथा उसके साथी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। रघुवंशी ने कहा कि वीडियो बनाते देखकर अस्पताल के संचालक डॉक्टर निसार अहमद और उसके सहयोगियों ने उपजिलाधिकारी के साथ बदसलूकी की और उनका मोबाइल भी छीन लिया था।गुजरात के द्वारका में भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव
#WATCH देवभूमि द्वारका, गुजरात: भारी बारिश के कारण द्वारका के जाम खंभालिया इलाके में जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/dDewM5tRop
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2024
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited