शहरों के मुख्य समाचार, 25 अप्रैल 2024 Highlights: पटना में आग लगने से छह लोगों की मौत, नोएडा में ब्लैकमेल से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या
शहरों के ताजा समाचार।
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार 25 अप्रैल 2024 Highlights: नोएडा में साइबर अपराधियों के ब्लैकमेल से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। पटना में आग लगने की घटना से छह लोगों की मौत हो गई। दिल्ली तिहाड़ जेल में वर्चस्व के खातिर दो गुटों के बीद झड़प। महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
Lok Sabha Chunav 2024 Phase 2 Voting Date, Know when and Where
दिल्ली में बांसुरी स्वराज का रोडशो
भाजपा की नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने रोड शो किया।ठाणे में बुजुर्ग महिला पर हमला करने के मामले में चार लोगों पर मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने 71 वर्षीय महिला पर हमला करने के आरोप में एक ही परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।ओडिशा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
ओडिशा के बौध जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानतकारी दी।पटना में आग लगने से छह की मौत
बिहार की राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के समीप एक होटल में गुरुवार को भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालात गंभीर बनी हुई है।जम्मू-कश्मीर:लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई
#WATCH जम्मू-कश्मीर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। pic.twitter.com/V6AsPR5kRj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
Agra: आगरा में पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
#WATCH आगरा, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "SC,ST,OBC के हक पर डाका डालने और बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले INDI गठबंधन वालों दिवार पर लिखा हुआ पढ़ लो और सुन लो कि 'जब तक मोदी जिंदा है तब तक ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना होगा'। हमारा… pic.twitter.com/1XS3DvrTBz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 25, 2024
पटना जंक्शन के पास लगी आग में तीन लोगों की मौत
पटना जंक्शन के पास स्थित होटल की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई थी। इस होटल से कई लोगों को रेस्क्यू किया है। हाल ही में मिले अपडेट के अनुसार, इस आग में तीन लोगों की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।Patna Fire: पटना रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग
बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के करीब 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।Bihar: पुर्णिया में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए को 10 लाख कैश के साथ पुलिस ने लिया हिरासत में
बिहार के पूर्णिया के रुपौली में 10 लाख रुपये के कैश के साथ पुलिस ने राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए को हिरासत में लिया है। पुलिस ने अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल को कैश के साथ रुपौली पुलिस थाने लेकर आई।Mumbai: कार में मिला लापता दो बच्चों का शव
मुंबई के एंटॉप हिल में लापता हुए दो बच्चों का एक कार में शव मिला है। बच्चों की तलाश कर रही पुलिस ने बताया कि कार में लॉक होने के बाद गर्मी और दम घुटने के कारण बच्चों की मौत हो गई है।जैसलमेर में वायु सेना का विमान हुआ क्रैश
राजस्थान के जैसलमेर जिले के मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर वायु सेना का टोही विमान क्रैश हो गया है। विमान क्रैश का ये हादसा रोजानियों की ढाणी जजिया गांव के पास हुआ है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के साथ वायु सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और विमान के मलबे में लगी आग पर काबू पाया गया।रायपुर: दुर्घटनावश गोली चलने से एक जवान की मौत, एक अन्य घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में गश्त के दौरान दुर्घटनावश गोली चलने से सुरक्षाबल के एक जवान की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।दिल्ली-तिहाड़ जेल में वर्चस्व के खातिर दो गुटों के बीद झड़प, कई घायल
तिहाड़ जेल नंबर-3 में दो गुटों के बीच मारपीट के दौरान चार लोगों के ऊपर जेल में बनाए गए सूए से हमला किया गया। घायल कैदियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान दुर्गेश, दीपक, धीरज और दिनेश के रूप में हुई है।देशभर में लू का कहर, गर्मी से हाल बेहाल, पढ़ें कहां कितना तापमान
देशभर में लू का कहर, गर्मी से हाल बेहाल, पढ़ें कहां कितना तापमानपटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, पढ़ें पूरी स्टोरी
पटना में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, पढ़ें पूरी स्टोरीआज कन्नौज से नामांकन करेंगे अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।हाथरस से भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का निधन
हाथरस से मौजूदा भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का दिल का दौरा पड़ने के बाद बुधवार शाम को एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, दिलेर की मृत्यु की वजह हृदयाघात बताई गई है। शाम को सुरक्षा विहार स्थित आवास पर तबीयत बिगड़ने के बाद परिजन आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दिलेर 2019 में भाजपा के टिकट पर हाथरस सीट से चुने गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया और इस सीट से अनूप वाल्मीकि को अपना उम्मीदवार बनाया है।राजस्थान में मतदान के लिए चौक चौबंद बंदोबस्त, पुलिस के 85 हजार अधिकारी व जवान तैनात
राजस्थान में पुलिस ने 13 लोकसभा सीट पर शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए चाक चौबंद बंदोबस्त किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस के 85 हजार अधिकारी व जवानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में होमगार्ड व अन्य जवान तैनात किए गए हैं। राज्य की पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़-बारां, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर एवं भीलवाड़ा सीट पर 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान होगा।रांची के सरकारी पोल्ट्री फार्म में फैला बर्ड फ्लू, 2196 पक्षियों को मारा गया
झारखंड सरकार ने राज्य की राजधानी के एक सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद इसे लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्रीय पोल्ट्री फार्म में 1,745 मुर्गियों सहित 2,196 पक्षियों को मारा गया है। उन्होंने कहा कि 1,697 अंडों को भी नष्ट किया गया है।दंतेवाड़ा में 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को तीन महिला नक्सलियों समेत 18 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि ये नक्सली पुलिस के पुनर्वास अभियान 'लोन वर्राटू' (अपने घर/गांव वापस लौटो) से प्रभावित हैं तथा माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश हैं।गाजीपुर में सड़क दुर्घटना में महिला डॉक्टर और पिता की मौत
गाजीपुर (उप्र) 24 अप्रैल (भाषा) जिले में मरदह थाना क्षेत्र के महेंगवा गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला डॉक्टर तथा उसके पिता की मौत हो गयी । मरदह थाने के प्रभारी (एसएचओ) धर्मेंद्र पांडे ने कहा कि घटना मंगलवार को हुई जब 61 वर्षीय अफजल अहमद अपनी बेटी आशिया खातून (23) के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे।छत्तीसगढ़ : महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)/आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप के कथित अवैध संचालन के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सौंपी गई एक रिपोर्ट के आधार पर चार मार्च को राज्य की एजेंसी द्वारा दर्ज मामले में यह पहली गिरफ्तारी है। प्रवर्तन निदेशालय पिछले एक साल से अधिक समय से इस मामले में धन शोधन के पहलू की जांच कर रहा है।यमुना प्रदूषण: NGT ने UP के दो नगर निकायों पर 65 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना
राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के दो नगर निकाय यमुना में प्रदूषित जल के प्रवाह को रोकने में नाकाम रहे और नियमों का “घोर उल्लंघन” किया है। इसके साथ ही एनजीटी ने आगरा और मथुरा-वृंदावन के नगर निगमों पर 65 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया।आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited