शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 25 फरवरी 2024 Highlights: महाकाल मंदिर में 29 फरवरी से महाशिवरात्रि पर्व होगा शुरू, कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 25 फरवरी 2024 Highlights: प्रधानमंत्री अरब सागर पर देश का सबसे लंबा केबल आधारित पुल 'सुदर्शन सेतु' राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वहीं, तेलंगाना सरकार मंत्रियों, विधायकों के चालकों का ‘ड्राइविंग टेस्ट' लेगी। इसके अलावा भिवानी में प्रेम विवाह की रंजिश में युवक की हत्या के बाद आरोपियों ने बाप के दोनों हाथ काटे डाले। इसी प्रकार की खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहिए।
आज की ताजा खबर 25 फरवरी 2024
झारखंड में छऊ डांस एकेडमी की होगी स्थापना
झारखंड में सीएम चंपई सोरेन ने छऊ डांस एकेडमी की स्थापना की घोषणा की है। सीएम ने अपने गृह जिले में 334 करोड़ रुपये से अधिक की 220 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है।अजमेर से 14 किलो चांदी के जेवरात सहित एक युवक अरेस्ट
अजमेर की राजकीय रेलवे पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 14 किलो चांदी के जेवरात गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक बीकानेर के कालू-लूणकरणसर का निवासी है, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैIउज्जैन में 29 फरवरी से 9 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व होगा शुरू
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में महापर्व महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। परिसर में बने अन्य मंदिरों की साज-सज्जा का काम जारी है। साथ ही सभी मंदिरों के शिखरों पर रंग-रोगन का काम किया जा रहा है। उज्जैन के महाकाल मंदिर में 29 फरवरी से शिवनवरात्र के साथ नौ दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व की शुरुआत होने वाली है।।कौशांबी में पटाखा फैक्ट्री धमाके में 7 लोगों की मौत
कौशांबी की फैक्ट्री में रविवार सुबह हुए ब्लास्ट में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 लोग झुलसने से घायल हुए हैं। यह हादसा इतना भयंकर था कि विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है।दिसंबर तक पूरा हो जाएगा रामलला का दरबार
अयोध्या राम मंदिर में जारी सभी निर्माण कार्य दिसंबर 2024 तक पूरे हो जाएंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अयोध्या के राम मंदिर में निर्माण कार्य पूरा करने के लिए यह समय सीमा निर्धारित की है।पालघर में वाहन की चपेट में आने से 60 महिला की मौत
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक वाहन की चपेट में आने से 60 वर्षीय महिला श्रमिक की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए स्थानीय निवासियों के एक समूह ने वाहन को तोड़ दिया और उसमें सवार दो लोगों की पिटाई कर दी।बिना ड्राइवर के जम्मू से पंजाब पहुंची मालगाड़ी
जम्मू से पंजाब जा रही मालगाड़ी रविवार को बिना ड्राइवर के ही कठुआ से 70 किमी दूर होशियारपुर पहुंच गई। प्रथम दृष्टया में पता चला है कि ढलान वाली पटरियों के कारण ट्रेन लुढ़कती हुई पंजाब पहुंच गई और चढ़ाई के कारण ही रुक गई। इस घटना की जांच की जा रही है।कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 4 की मौत
कौशांबी की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मोत हो गई है और 15 लोग झुलस गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फैक्ट्री में अभी भी करीब 25 लोग फंसे हैं, जिन्हें बाहर निकालने का प्रयास जारी है।आगरा समेत यूपी के 5 जिलों में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी
यूपी के 5 जिलों में किडनी ट्रांसप्लांट सेंटर शुरू करने की तैयारी हो रही है। आगरा, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर और मेरठ के मेडिकल कॉलेजों में अगस्त तक किडनी ट्रांसप्लांट शुरू हो जाएगा। इन जिलों में संजय गांधी PGI की मदद से इन सेंटरों को शुरू किया जा रहा है।हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवाएं बहाल
किसानों के ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा के सात जिलों में करीब दो सप्ताह पहले निलंबित की गई मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल हो गई हैं। अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा में 11 फरवरी को सेवाएं निलंबित हुई थी, जिसके बाद 13, 15, 17, 19, 20, 21, 23 और 24 फरवरी को निलंबन की अवधि को बढ़ाया गया था।नोएडा में कमरे में छोटा सिलेंडर फटने से 4 लोग जख्मी
नोएडा के थाना फेज 3 इलाके में रविवार सुबह 6:30 बजे एक कमरे मेें रखा पांच किलो का छोटा गैस सिलेंडर फट गया। जिससे चार लोग बुरी तरीके से जख्मी हो गए। सिलेंडर फटने के कारण कमरे में आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।बिजनौर में विवाद सुलझाने गये ससुर की दामाद ने की हत्या
बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र में विवाद सुलझाने गये एक व्यक्ति की उसके दामाद ने नल के हत्थे से मारकर हत्या कर दी।BSP सांसद रितेश पांडेय आज बीजेपी में हो सकते हैं शामिल
उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगने जा रहा है। सांसद रितेश पांडेय आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। पिछले कई दिनों से बसपा सांसद की बीजेपी शार्ष नेतृत्व के साथ बात चल रही थी इसके बाद आज संभावना है कि वह बीजेपी ज्वाइन करेंगे।दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 81 प्रतिशत रहा।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सुदर्शन सेतु का उद्घाटन किया
'गुरुग्राम मैराथन 2024' को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और क्रिकेटर शिखर धवन ने दिखाई हरी झंडी
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-NCR में बारिश का अलर्टदिल्ली-NCR में बारिश का अलर्ट
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में सोमवार को बारिश होने का अलर्ट जारी है।द्वारका में सुदर्शन सेतु पुल रोशनी से जगमग
गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड
मेघालय के शिलांग बार एसोसिएशन की इमारत में लगी आग, भारी नुकसान
मुंबई में फिल्म सिटी के पास दीवार ढहने से दो लोगों की मौत
मुंबई के उपनगर गोरेगांव में फिल्म सिटी के पास शनिवार शाम एक दीवार ढहने की घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।तेलंगाना सरकार मंत्रियों, विधायकों के चालकों का ‘ड्राइविंग टेस्ट' लेगी
तेलंगाना सरकार ने शनिवार को कहा कि मंत्रियों, विधायकों, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के चालकों का ‘ड्राइविंग टेस्ट’ लिया जाएगा। यह घोषणा बीआरएस विधायक लस्या नंदिता की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के एक दिन बाद की गयी है।दिल्ली में आवारा कुत्तों ने बच्ची को नोचकर मार डाला
दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में तीन-चार लावारिस कुत्तों ने एक डेढ़ साल की बच्ची को नोच नोचकर मार डाला। परिवार वाले उसे पास के अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।भिवानी में प्रेम विवाह की रंजिश में युवक की हत्या, बाप के दोनों हाथ काटे डाले
हरियाणा में भिवानी जिले के बापोड़ा गांव में प्रेम विवाह से नाराज कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की कथित रूप से हत्या कर दी जबकि उसके पिता के दोनों हाथ काट दिए।जामनगर में प्रधानमंत्री मोदी ने किया रोड शो, आज समर्पित करेंगे सुदर्शन सेतु
पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार रात जामनगर पहुंचे। गृह राज्य में पीएम मोदी के स्वागत में शहर की जनता देर रात भी सड़कों पर दिखी। रविवार को पीएम मोदी विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री अरब सागर पर देश का सबसे लंबा केबल आधारित पुल 'सुदर्शन सेतु' राष्ट्र को समर्पित करेंगे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited