शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 25 जून 2024 LIVE: जम्मू से वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, बलिया में नाबालिग लड़की से चार लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 25 जून 2024 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें : उदयपुर पर्यटन क्षेत्र को एक दिन में चार नई सौगातें मिली हैं, आगरा आने वाले पर्यटक अब आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो का मजा ले सकेंगे, हरियाणा के हिसार में एक कार शोरूम के बाहर तीन अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की और उसके मालिक से पांच करोड़ रुपये मांगे, महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे को सोमवार को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एलएनजेपी अस्पताल लाया गया।
बलिया में नाबालिग लड़की से चार लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
बलिया में नाबालिग लड़की से चार लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पढ़ें पूरी खबरजम्मू से वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू
जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर तक मंगलवार को सीधी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई जिससे समय की कमी के कारण एक दिन के भीतर ही इस पवित्र मंदिर में दर्शन की इच्छा रखने वाले तीर्थयात्रियों को काफी सुविधा होगी। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।अरुणाचल प्रदेश में बारिश-भूस्खलन
अरुणाचल प्रदेश के लेपारादा जिले में भारी बारिश के कारण फसलें जलमग्न हो गई हैं। उधर, भूस्खलन से सियांग जिले में आलो-पैंगिन पासीघाट सड़क अवरुद्ध होने से आवागमन बाधित हो गया है।आतिशी के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका अनशन समाप्त : आप
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को मंगलवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उनका अनशन समाप्त हो गया। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने यह जानकारी दी। आतिशी राष्ट्रीय राजधानी में मौजूदा जलसंकट के बीच दिल्ली के लिए उसके हिस्से का पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन कर रही थीं। सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आतिशी करीब पांच दिन से अनशन कर रही थीं जिसके काराण उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि उनका शर्करा स्तर 36 मिलीग्राम/डेसीलिटर रह गया और उन्हें मंगलवार को तड़के करीब पौने चार बजे लोक नायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि आतिशी अब गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं और उनकी जांचें की जा रही हैं इसलिए अनिश्चितकालीन अनशन रोक दिया गया है।सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में लगी आग
मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों के हमले में दो साल की बच्ची की मौत
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक निर्माण स्थल पर खेल रही दो साल की एक बच्ची की आवारा कुत्तों के हमले में मौत हो गई। कोतवाली थाने के प्रभारी बी एल मंडलोई ने बताया कि यह घटना मंगरूल रोड पर सोमवार रात घटी। उन्होंने बताया कि बच्ची का पिता संजय उस निर्माण स्थल पर सुरक्षागार्ड की नौकरी करता है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता है। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात संजय खाना बना रहा था और उसकी पत्नी नहा रही थी, तभी उनकी बेटी खेलते-खेलते बाहर चली गयी। मंडलोई ने बताया कि कुछ आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए 100-150 मीटर दूर ले गये। बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। उन्होंने बताया कि बाद में दोनों पति-पत्नी बच्ची को जिला अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।नवी मुंबई में प्रतिबंधित गुटखा बेचने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में पुलिस ने गुटखा बेचने के आरोप में चार दुकानदारों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 14,589 रुपये मूल्य का प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है। एपीएमसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) कर्मियों ने सोमवार को वाशी में एक सब्जी बाजार में छापा मारा और पाया कि चार लोग अपनी दुकान में गुटखा का भंडारण कर उसे बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि 30 से 45 वर्ष की आयु के चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।दिल्ली के प्रेम नगर में एक मकान में लगी आग, 4 लोगो मौत
दिल्ली के प्रेम नगर के एक मकान में आग लगने से 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। आग रात के करीब 3:30 बजे लगी थी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और 4 लोगो को रेसक्यू किया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आग पहली मंजिल के सोफे और इनवर्टर में लगी थी जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया।दिल्ली: मयूर विहार फेज 1 में टैंकरों से पानी की आपूर्ति
राजस्थान के भीलवाड़ा में दो समूहों के बीच झड़प, छह लोग गिरफ्तार
राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के भीमगंज क्षेत्र में क्रिकेट खेल रहे मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों और एक पार्क में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा आयोजित कर रहे अन्य लोगों के एक समूह के बीच झड़प के बाद तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि झड़प के सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों के बीच झड़प तब हुई जब एक स्वयंसेवक को गेंद लग गई।दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी
आगरा किले में जल्द शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो
आगरा आने वाले पर्यटक अब आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो का मजा ले सकेंगे। इसकी शुरुआत 31 जुलाई तक होनी है। इसको लेकर ट्रायल भी जल्द ही ट्रायल शुरू हो जाएगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश पर्यटन और पुरातत्व विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।नागपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली
महाराष्ट्र के नागपुर हवाई अड्डे को सोमवार को ई-मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अप्रैल से अब तक यह तीसरी बार है जब डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को धमकी भरा संदेश मिला है।हिसार में कार शोरूम के बाहर तीन लोगों ने गोलीबारी की
हरियाणा के हिसार में एक कार शोरूम के बाहर तीन अज्ञात लोगों ने गोलीबारी की और उसके मालिक से पांच करोड़ रुपये मांगे। पुलिस के अनुसार दोपहर के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बदमाश हिसार शहर में कार शोरूम में घुस गये। पुलिस ने बताया कि उन्होंने मालिक से पांच करोड़ रुपये की मांग करते हुए एक पत्र वहां छोड़ दिया और शोरूम के बाहर हवा में गोलीबारी करते हुए वहां से चले गये।उदयपुर में बटरफ्लाई और बायो डायवर्सिटी पार्क का उद्घाटन
उदयपुर पर्यटन क्षेत्र को एक दिन में चार नई सौगातें मिली हैं। सोमवार को यहां 50 लाख की लागत से बने बटरफ्लाई पार्क का उद्घाटन हुआ। बायो डाइवर्ससिटी पार्क में चिल्ड्रन एडवेंचर जोन का लोकार्पण हुआ। इसी के पास इको टूरिज्म अडवेंचर जोन का निर्माण हुआ। दूध तलाई जलबुर्ज इलाके में लवकुश वाटिका का लोकार्पण हुआ। सज्जनगढ़ स्थित बॉयोलोजिकल पार्क में लायन सफारी और उबेश्वर महादेव स्थल पर जल संरक्षण रचनाओं का शिलान्यास किया गया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited