शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 26 फरवरी 2024 Highlights: इंदौर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा
शहरों के मुख्य समाचार, (Aaj ke Mukhya Samachar) 26 फरवरी 2024 Highlights: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 391 आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं। इसके बिहार यूपी के दो अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, रीवा के किसान नेताओं ने 26 फरवरी से ट्रैक्टर रैली से दिल्ली कूच का ऐलान किया है। इसके अतिरिक्त हम आपको देश की तमाम ताजी तरीन खबरों से पल-पल अपडेट कराते रहेंगे।
UP: पट्टी से अयोध्या तक बस सेवा आज हुई शुरू
पट्टी से अयोध्या तक बस सेवा शुरू करने की मांग लेकर मंत्री दिनेश सिंह ने परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश शासन दयाशंकर सिंह से मुलाकात की है। इसको लेकर परिवहन मंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसको लेकर पट्टी के लोगों में हर्षोल्लास भर गया है। अब वो भी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं।Mathura: मथुरा में जली हुई एक कार में मिला शव
यूपी के मथुरा जिले में फरह-परखम मार्ग पर एक जली हुई कार मिली है, जिसमें एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।इंदौर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
इंदौर के रेलवे स्टेशन को 494.29 करोड़ रुपये की लागत से नये सिरे से विकसित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘‘प्रधानमंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना’’ के तहत देशभर में जिन 553 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव रखी, उनमें इंदौर के रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है।बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से बाप-बेटे की मौत
बिहार के जहानाबाद के टेहटा हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटनास्थल से ईयरफोन (हेड फोन) भी बरामद हुआ है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि पिता कान में हेड फोन लगाकर पटरी पार कर रहे होंगे और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतकों की पहचान श्रवण कुमार और उसके दो वर्षीय पुत्र जैकी कुमार के रूप में की गई है।पटना में होम्योपैथिक डॉक्टरों का सेमिनार
पटना में होम्योपैथिक डॉक्टरों के सेमिनार का आज आयोजन हुआ। जिसमें 500 से अधिक डॉक्टर शामिल हुए। सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर दिलमणी देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सीसीएच के पूर्व अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह, डॉ. एम के साहनी और बिहार विश्वविद्यालय के डीन डॉ. भरत सिंह मौजूद रहे।झारखंड में तीन लोगों को जंगली हाथी ने कुचला
झारखंड के बोकारो में एक जंगली हाथी अपने झुंड से अलग हो गया। इस भटके हुए हाथी ने रविवार को जमकर उत्पात मचाया। इस घटना में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हाथी को दोबारा से झुंड से मिलाने की कोशिश की जा रही है।Delhi: आवारा कुत्तों के अटैक में डेढ़ साल की बच्ची की मौत
दिल्ली के तुगलक रोड के धोबी घाट पर डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत आवारा कुत्तों के हमले के कारण हुई है। इस मामले की जानकारी प्राप्त होते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनडीएमसी अधिकारियों को इस समस्या का तुरंत समाधान करने के निर्देश जारी किए है। सीएम केजरीवाल ने बताया कहा कि आवारा कुत्तों का खुलेआम रिहायशी इलाकों में घूमना गंभीर बात है।इंदौर में पेटीएम के फील्ड मैनेजर ने की सुसाइड
इंदौर में पेटीएम के फील्ड मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसे लेकर जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक कुछ दिन से जॉब के लिए तनाव में चल रहा था। सुसाइड की वजह मानसिक तनाव ही बताया जा रहा है। पुलिस सही कारणों की जांच कर रही है।ज्ञानवापी परिसर के व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा
ज्ञानवापी परिसर मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज कर दिया है। परिसर के व्यास तहखाने में पूजा जारी रहेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने व्यासजी तहखाने में हिंदू पक्ष को पूजा का अधिकार देने के वाराणसी जिला जज के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर फैसला सुनाया है।राजस्थान में दुष्कर्म पीड़िता पर फायरिंग के बाद गंडासे से हमला
राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले में दुष्कर्म के एक आरोपी एवं उसके साथियों ने पीड़िता को गोली मार दी, जिसके बाद उसपर गंडासे से हमला किया। जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हमले में पीड़िता का भाई भी घायल हुआ है और दोनों को जयपुर के सवाई मान सिंह सरकारी अस्पताल में भर्ती है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव फरार है।नवी मुंबई में चार साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में विक्रांत देशमुख गिरोह के 31 वर्षीय एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया। आरोपी हत्या के एक मामले में पिछले चार साल से फरार चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी राकेश जनार्दन कोली और गिरोह के अन्य सदस्यों ने सितंबर 2019 में नेरुल इलाके के सचिन गारजे का दुश्मनी के चलते अपहरण कर हत्या कर दी थी।यमुना एक्सप्रेसवे के पास किसानों का ट्रैक्टर मार्च
किसानों का ट्रैक्टर शृंखला' निकालने का कार्यक्रम-टिकैत
उत्तराखंड के 7 जिलों में आज से बारिश-बर्फबारी की संभावना
उत्तराखंड के 7 जिलों में आज से बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बारिश के आसार जताये हैं।खासकर, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।प्रधानमंत्री मोदी आज ‘भारत टेक्स-2024' का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दिल्ली के भारत मंडपम में देश में आयोजित होने वाले अब तक के सबसे बड़े वैश्विक वस्त्र कार्यक्रमों में से एक ‘भारत टेक्स-2024’ का उद्घाटन करेंगे। भारत टेक्स-2024 का आयोजन सोमवार से बृहस्पतिवार तक होगा।हरियाणा के नारायणगढ़ में निजी बाल देखभाल केंद्र से तीन लड़के भागे
हरियाणा में अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक निजी बाल देखभाल केंद्र से तीन लड़के कथित तौर पर भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है।शब-ए-बारात के मद्देनजर आईटीओ से लेकर दिल्ली गेट इलाके तक सुरक्षा कड़ी
ज्ञानवापी व्यास तहखाना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट कल फैसला सुनाएगा
ओडिशा के सेंटाला में गोला बारूद फैक्ट्री में विस्फोट, आग से सब तहन नहस
कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक-स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौत
बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में रविवार तीन वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिससे कुल 9 लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गईजौनपुर में रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, पांच मजदूरों की मौत
जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में ट्रॉली सवार पांच मजदूरों की मौत हो गई और दो घायल हो गये। प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर हुई तो ट्राली असंतुलित होकर पलट गई।रीवा के किसान नेताओं ने खोला मोर्चा, 26 फरवरी से ट्रैक्टर रैली से दिल्ली कूच का ऐलान
रीवा के ग्राम पांती में पंचायत किसान नेताओं ने14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत के लिए भी कूच करने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही 26 फरवरी को ट्रैक्टर रैली के आयोजन का भी ऐलान किसानों ने किया है।UP पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 391 आरोपी गिरफ्तार
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले 391 आरोपी अरेस्ट कर लिए गए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। यूपी सरकार ने पुलिस भर्ती परीक्षा में लीक मामले में बड़ी कार्रवाई की है।दिल्ली में ठंडी हवाओं से गिरा पारा, आज बारिश के आसार
राजधानी दिल्ली में मौसम में बदलाव से सुबह और शाम का पारा गिर रहा है। सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। एक या दो स्थानों पर रात के समय बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited