शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 27 मई 2024 Highlight: राजस्थान के भरतपुर में दो युवक कुएं में डूबे, कानपुर में कुत्तों के अटैक में एक बच्ची की मौत
शहरों की ताजा खबरें
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 27 मई 2024 Highlight: राजस्थान के भरतपुर में दो युवक कुएं में डूबे। कानपुर में कुत्तों ने दो बच्चियों पर अटैक कर दिया, जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। भीषण गर्मी के प्रकोप झेल रही दिल्ली में मौसम विभाग ने राहत की बारिश होने के अनुमान लगाए हैं। विभाग के अनुसार महीने के अंत में हल्की बारिश होग। इसके अलावा शहरों के मुख्य समाचार इस प्रकार है-
राजस्थान के भरतपुर में दो युवक कुएं में डूबे
राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो युवकों की कुंयें में गिरने से मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि ये युवक कुएं पर लगी पट्टी के टूटने से उसमें गिर गए और डूब गए।हरिद्वार में चलती कार में लगी आग, मचा हड़कंप, बाल-बाल बचे लोग
हरिद्वार में दोपहर 1:30 बजे चिलचिलाती धूप में सड़क पर दौड़ रही कार में आग लग गई। हालांकि, कार में सवार लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर एक्सटिंग्विशर से आग पर काबू पाया गया।मुंबई में सैलून कर्मचारी की हत्या, 6 साल बाद मिला पीड़िता को न्याय
मुंबई में सैलून के दो पूर्व कर्मचारियों को 2018 में 28 साल की महिला की हत्या करने के मामले में सोमवार को दोषी ठहराया। पीड़िता कृति व्यास इन दोनों व्यक्तियों के साथ सैलून में काम करती थी और वह मार्च 2018 में लापता हो गई थी। न्यायाधीश एम जी देशपांडे ने आरोपी सिद्धेश्वर ताम्हणकर और खुशी सहजवानी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 201 समेत अन्य धाराओं में दोषी ठहराया।नोएडा: भेल अधिकारी का शव फंदे से लटका मिला, IRS अधिकारी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी के फ्लैट से एक महिला का शव पंखे के फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, महिला भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) में उपप्रबंधक (एचआर) के पद पर तैनात थी। महिला के पिता ने आईआरएस अधिकारी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद अधिकारी को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।दिल्ली अस्पताल में लगी आग, 7 बच्चों की गई जान, सौंपे गए 5 के शव
पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने के कारण सात नवजात शिशुओं की जान चली गई। इनमें से पांच नवजात शिशुओं के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंप दिए गए हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दो अन्य शिशुओं के शव सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजन को सौंपे जाएंगे।नोएडा में 20 साल की सजा काटकर घर लौटा व्यक्ति, फिर लगा ली फांसी
नोएडा सेक्टर 52 में रहने वाले 40 साल के एक व्यक्ति ने सोमवार को सुबह अपने घर पर फांसी लगा कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जांच में पता चला है कि मृतक हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट कर, एक हफ्ते पहले ही घर आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।बागपत हॉस्पिटल में लगी आग
बागपत जिले के आस्था हॉस्पिटल में अज्ञात कारणों से आग लग गई है। आग लगने की सूचना प्राप्त करते ही मौके पर 4 दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं और आग पर काबू पाया। इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।दिल्ली में इस दिन होगी राहत की बारिश
दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है। लू का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने लू के अलर्ट के साथ जानकारी दी की 31 मई को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी और तेज हवाएं चलेंगी। हवाओं और बारिश के बाद लोगों को राहत मिलेगी।Kanpur में एक कुत्तों ने बच्चों पर किया हमला, एक की मौत एक घायल
यूपी के कानपुर जिले में एक कुत्ते ने दो बच्चों पर हमला कर दिया है। एक बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला। वहीं दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार दूसरे बच्चे की पीठ में गंभीर रूप से चोट आई है। बच्चों की मां ने बताया कि सोते हुए 8 से 10 कुत्तों ने उन्हें उठा लिया और नोच-नोचकर मार डाला। बताया जा रहा है कि आसपास मीट की दुकान होने का कारण ये घटनाएं हो रही है।पुणे कार दुर्घटना मामले में रक्त के सैंपल में हेराफेरी करने वाले डॉक्टर गिरफ्तार
पुणे कार दुर्घटना मामले में पुणे के ससून जनरल अस्पताल के दो डॉक्टरों को रक्त के नमूने में हेरफेर के आरोप में गिरफ्तार किया गया है: पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
Agra: चांदी कारोबारी के घर लूट, एक की हत्या
उत्तर के आगरा में चांदी कारोबारी के घर कुछ बदमाशों ने लूटपाट और हत्या की वारदात अंजाम किया है। आगरा के कमला नगर के न्यू आदर्श नगर में घर में लूटपाट करने घुसे बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी की हत्या कर दी और मूक बधिर नातिन को दूसरे कमरे में बंद करके जेवर और नकदी लूट कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।यूपी में कब आएगा मानसून
यूपी के लोग बढ़ती गर्मी से बेहाल हो गए हैं। यहां सभी बारिश की राह देख रहे हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुमान के अनुसार, 18 से 20 जून को मानसून की शुरुआत होने वाली है। ये मानसून जून से सितंबर तक रहेगा। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार अधिक बारिश होने की संभावना है।UP: गाजीपुर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव चुनावी रैली को करेंगे संबोधित
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आज सपा के प्रमुख अखिलेश यादव चुनावी रैली को संबोधित करेंगे और अपने उम्मीदवारों के समर्थन में वोट की अपील करेंगे। अखिलेश यादव गाजीपुर के आरटीआई मैदान में दोपहर 12:40 पर जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद चंदौली में होने वाली दूसरी जनसभा के लिए जाएंगे।West Bengal: पश्चिमी बंगाल में भारी बारिश
#WATCH पश्चिम बंगाल: भारी बारिश और तेज़ हवाओं के बीच कोलकाता में पेड़ गिरने के बाद प्रशासन की टीम उसे हटाने का काम करती दिखी। वीडियो अलीपुर इलाके से है।#CycloneRemal pic.twitter.com/KdOkbTBoxy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
Noida: तेज रफ्तार ऑडी कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
नोएडा में तेज रफ्तार से आ रही ऑडी कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी की व्यक्ति हवा में उछल कर कुछ दूरी पर जा गिरा। पुलिस ऑडी कार और उसके चालक की खोज कर रही है।MP: सागर में दलित युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत
मध्य प्रदेश के सागर में एक दलित युवती के चाचा के शव को ले जाते हुए एंबुलेंस से गिरने के बाद मौत हो गई। बता दें कि पिछले साल अगस्त में इसी युवती ने अपने भाई की मौत का दावा करते हुए पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवती के चाचा राजेंद्र अहिरवार को शनिवार को पुरानी रंजिश के कारण कुछ लोगों ने पीटकर हत्या कर दी। उसके बाद उसके बाद रहस्यमय परिस्थितियों में युवती की भी मौत हो गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।UP: संभल में तपस्या कर रहे बाबा की मौत
उत्तर प्रदेश के संभल के कैला देवी क्षेत्र में विश्व शांति और नशा मुक्ति के लिए अपने चारों तरफ आग जलाकर एक 70 वर्षिय बाबा ने तपस्या कर रहे थे। तबीयत खराब होने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि ये व्यक्ति यहां पागल बाबा के नाम से मशहूर है। पुलिस ने बताया कि बाबा ने तपस्या 23 मई को शुरू की थी, जो 27 मई को पूरी होनी थी। इसके लिए प्रशासन से मंजूरी भी ली गई थी।आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये; कैबिनेट की मंजूरी
Mahakumbh:आस्था की डुबकी लगाने के लिए दिल्ली से कुछ यूं पहुंचें महाकुंभ, जानें क्या हैं व्यवस्थाएं
Haryana में शादी के जश्न में मातम, हर्ष फायरिंग में गई बच्ची की जान, मामला दर्ज
सुपरटेक के 18 अटके प्रोजेक्ट NBCC के हवाले, जगी फ्लैट मिलने और रजिस्ट्री की उम्मीद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited