शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 28 अप्रैल 2024 Highlights: नालंदा सदर अस्पताल में बिजली जाने से मरीज परेशान, भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की मौत
शहरों की ताजा खबरें
शहरों के मुख्य समाचार, आज के समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 28 अप्रैल 2024 Highlights: नालंदा के सदर अस्पताल में शनिवार रात अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड एवं एसएनसीयू वार्ड में बिजली गुल हो गई, भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा की मौत हो गई, जम्मू-कश्मीर के रामबन में हुई भारी बारिश के बाद से जमीन धंस रही है। लगातार तीन दिनों से जमीन के धंसने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा शहरों की ताजा खबरें इस प्रकार है:
महाराष्ट्र में महिला की हत्या के आरोप में टैक्सी ड्राइवर अरेस्ट
महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस ने एक महिला की हत्या करने के आरोप में एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह नवी मुंबई के उरण इलाके के एक नाले से 27 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया था जो कि क्षत-विक्षत हालत था और कंबल में लिपटा हुआ था। उरण पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सतीश निकम ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।बिहार में ट्रक और वैन की टक्कर में दो पुलिसकर्मियों की मौत
बिहार के गोपालगंज में रविवार को एक ट्रक ने एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना बरहिमा बाजार के निकट तब हुई जब वैन में सवार पुलिस टीम लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत ड्यूटी करने के लिए सुपौल जा रही थी। पुलिस ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को ले जा रही वैन बरहिमा बाजार के पास रुकी थी, तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए।नवी मुंबई में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति अरेस्ट
नवी मुंबई में पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी और पीड़िता उलवे इलाके में एक ही इमारत में रहते हैं। एनआरआई सागरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शनिवार की शाम जब पीड़िता आरोपी के घर खेलने के लिए गई थी, तब उसने कथित तौर पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी बच्ची का यौन उत्पीड़न कर चुका है।नालंदा सदर अस्पताल में बिजली जाने से मरीज परेशान
नालंदा के सदर अस्पताल में शनिवार रात अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड एवं एसएनसीयू वार्ड में बिजली गुल हो गई। इस बीच मरीज भीषण गर्मी का सामना करते रहे। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड व एसएनसीयू वार्ड में करीब एक घंटे तक बिजली की आपूर्ति ठप रही। यह हालत तब है, जब मिशन 60 के तहत अस्पतालों को अपग्रेड किया गया है। अस्पताल में आए दिन इस तरह की अव्यवस्था आम है।कौशांबी में किसान की गोली मारकर हत्या
कौशांबी में रंजिश के चलते किसान की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी रामानुज (32) शनिवार देर रात जब खेत से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उनके सिर और सीने में गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। एसपी ने बताया कि रामानुज की गांव के ही कुछ लोगों से रंजिश थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुरी स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा ढहने 4 मजदूर घायल
ओडिशा के पुरी में रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा रविवार को ढह गया, जिससे चार श्रमिक घायल हो गए। घटना के समय छह श्रमिक मौके पर काम कर रहे थे, जिनमें से चार को चोटें आईं। ईस्ट कोस्ट रेलवे ने एक बयान में कहा कि सभी घायल श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया है और फिलहाल वे सभी खतरे से बाहर हैं। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।सीतापुर में खेतों में दौड़ता दिखा तेंदुआ
सीतापुर में खेतों में दौड़ता और दहाड़ता दिखा तेंदुआभोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की मौत
भागलपुर में भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। जब परिजनों ने उसे फंदे से लटकते देखा तो फंदा काटकर उसे नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसे वापस फ्लेट में ले आए और पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक्ट्रेस की लाश बेड पर मिली। एक्ट्रेस ने मरने से पहले व्हाट्सएप स्टेटस भी लगाया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।दिल्ली में कार और कैब की टक्कर
दिल्ली के धौला कुआं में एक तेज रफ्तार कार ने कैब को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कैब ड्राइवर समेत 3 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।लखनऊ में सोमवार को ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम को लखनऊ पहुंचेंगे। सोमवार को वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। लखनऊ में सोमवार को नामांकन जुलूस भी निकाला जाएगा। जिसके चलते कई रास्तों पर ट्रैफिक में बदलाव रहेगा। पढ़ें पूरी खबरगुजरात-राजस्थान में 230 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में नशीले पदार्थ बनाने वाली तीन लैब्स का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी के अनुसार, इस ऑपरेशन में गुजरात और राजस्थान में तीन लैब्स का भंडाफोड़ किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने सात लोगों को भी गिरफ्तार किया है। टीम ने ऑपरेशन के दौरान राजस्थान के सिरोही और जोधपुर के साथ-साथ गांधीनगर के पिपलाज गांव और गुजरात के अमरेली जिले में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 22 किलोग्राम मेफेड्रोन और 124 किलोग्राम तरल मेफेड्रोन बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत 230 करोड़ है।Jaipur: नाहरगढ़ में वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था
#WATCH राजस्थान: जयपुर के नाहरगढ़ प्राणी उद्यान में प्रशासन ने वन्यजीवों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्था की है। pic.twitter.com/oRQ6p5p6Rh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
UP: प्रयागराज के मुट्ठीगंज में लकड़ी की दुकान में लगी आग
#WATCH प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: मुठ्ठीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लकड़ी की दुकान में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/vtvtQxdMhv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
Guwahati: मतदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन
#WATCH गुवाहाटी, असम: मतदाताओं के बीच मतदान को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। pic.twitter.com/CwDkyLTDhV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2024
UP Weather: यूपी के 32 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी
आगरा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, इटावा, देवरिया, चंदौली, बांदा, बस्ती, चित्रकूट, औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, गोरखपुर, कुशीनगर, मैनपुरी, मिर्जापुर, वाराणसी, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, संतरविजार नगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, महाराजगंज, गोंडा और गाजीपुर में मौसम विभाग ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।Noida: नोएडा सेक्टर 65 में एक बिल्डिंग लगी आग
#WATCH | Uttar Pradesh: Fire broke out in a building in Noida Sector 65. Fire tenders reached the spot and efforts to douse off the fire are underway. Details awaited. pic.twitter.com/UYFJYQsQKJ
— ANI (@ANI) April 28, 2024
Aligarh: कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 10 लोग घायल
भांकरी के पास एक फार्म हाउस में शादी का समारोह चल रहा था। उस समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रही लोगों के भरी कार को एक ट्रक ने अलीगढ़-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे के पचपेड़ा कट पर जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में कार क्षतिग्रस्त हुई और उसमें बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची सहित 10 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया।Bhubaneswar: ओडिशा में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस
#WATCH भुवनेश्वर: IMD भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, "ओडिशा में अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। भूवनेश्वर में भी अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। 33 स्टेशनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक तापमान दर्ज… pic.twitter.com/dAtcCl2UIJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
रायबरेली सीट से कांग्रेस की तरफ से कौन लड़ेगा चुनाव
रायबरेली सीट पर कांग्रेस ने दिल्ली में बैठक की और सियासी समीकरणों पर चर्चा की। आज रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा इस पर से पर्दा उठेगा। वहां जानकारी के अनुसार, सोमवार को प्रियंका गांधी रायबरेली आ सकती है।Amethi: हाईवे पर दो एसयूवी की टक्कर, एक की मौत, दो घायल
अमेठी के अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र में पुल के पास दो एसयूवी गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में एक महिला की मौत और दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने दोनों वाहनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।Bhopal: भोपाल में ट्रांसजेंडर फैशन शो का आयोजन किया गया
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल में ट्रांसजेंडर्स फैशन शो का आयोजन किया गया। इस दौरान ट्रांसजेंडर्स समुदाय की ओर से जागरुकता बढ़ाते हुए वोट करने की भी अपील की गई।(27.04) pic.twitter.com/BHT9CviiWE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2024
Jammu Kashmir: बारिश के बाद शुरू हुआ जमीन धंसने का सिलसिला
जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश होने के बाद जमीन धंसने की खबर आई। ये सिलसिला पिछले तीन दिनों से जारी है। स्थिति को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र से परिवारों को अस्थायी तौर पर सामुदायिक केंद्र रामबन, रिश्तेदारों व अन्य स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है।आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
केरल में बस और कार की भीषण टक्कर, हादसे में दंपति समेत चार लोगों की मौत; घर में पसरा मातम
काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी, तीन साल में 19 करोड़ लोगों ने किए दर्शन, वाराणसी में बढ़ा पर्यटन
यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू
Rajasthan Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी का राजस्थान में असर, ठंड से ठिठुर रहा प्रदेश; माउंट आबू में माइनस में पहुंचा तापमान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited