शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 28 June 2024 LIVE : कर्नाटक में मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 13 लोगों की मौत, दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने से एक की मौत
शहर के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar, Hindi News Samachar) 28 जून 2024 LIVE: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। खबरों के इस सेगमेंट में देश के सभी राज्यों और शहरों में घटित क्राइम, पॉलिटिक्स, राजनीति समेत मौसम संबंधी जानकारी देंगे। तो ये हैं आज की ताजा खबरें :
शहरों के ताजा समाचार।
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 28 June 2024 LIVE : राजस्थान विश्वविद्यालय के तरणताल में पानी में डूबने से छात्र की मौत हो गई। उधर, पंजाब राज्य पेंशन योजना के अपात्र लाभार्थियों से 44.34 करोड़ रुपये की वसूली की गई। वहीं, हापुड़ में सांप काटने से दो बच्चों की मौत हो गई। इसी प्रकार की राज्यों से जुड़ी ताजा तरीन खबरें जानने के लिए टाइम्स नाउ के साथ बने रहिए। इसके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
तेज बारिश से तालाब बनी नोएडा की सड़कें, जाम के कारण सरदर्द बढ़ा
Noida Rain : दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति है। नोएडा के बोटैनिकल गार्डन समेत कई मुख्य मार्गों पर पानी भरा हुआ है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।कर्नाटक में मिनी बस के खड़े ट्रक से टकरा जाने से 13 लोगों की मौत
कर्नाटक में हावेरी जिले के ब्यादगी तालुक में शुक्रवार तड़के एक मिनी बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई जिसके कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।भारी बारिश से दिल्ली-NCR में भारी जलजमाव
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में हो रही भारी बारिश ने सरकार के जल निकासी के दावों की पोल खोल दी है। कई जगह अत्यधिक जलजमाव के कारण कारें पानी में डूब गई हैं। आइये जानते हैं पहली बारिश में कहां-कहां दिक्कतें हैं।दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरी, 4 घायल
राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत गिरने की खबर है। हादसे में 4 लोग घायल है। पढ़ें पूरी खबरपंजाब: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मौड़ मंडी के नवी बस्ती निवासी करणदीप सिंह उर्फ कन्नू, बठिंडा के कोट शमीर गांव निवासी रघुवीर सिंह और कुलविंदर सिंह उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है।हापुड़ में सांप काटने से दो बच्चों की मौत
हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली में दो बच्चों की सांप के काटने से मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सिंभावली थाना क्षेत्र के शाहिद ने बताया कि पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ वह पिलखुवा कोतवाली के निड़ोरी गांव में रहता है। बुधवार की रात को वह अपने परिवार के साथ जमीन पर ही कपड़ा बिछाकर सो रहा था।पंजाब: राज्य पेंशन योजना के अपात्र लाभार्थियों से 44.34 करोड़ रुपये की वसूली
पंजाब की मंत्री बलजीत कौर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य पेंशन योजना के एक लाख से अधिक अपात्र लाभार्थियों से 44.34 करोड़ रुपये की वसूली की गई है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि उनके विभाग ने राज्य पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों का सर्वेक्षण कराया है।असम : बाढ़ के हालात में सुधार, करीब 1.2 लाख लोग प्रभावित
असम में बाढ़ के हालात में बृहस्पतिवार को थोड़ा सुधार हुआ हालांकि पांच जिलों के करीब 1.2 लाख लोग अब भी प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के मुताबिक, कछार, दरांग, धेमाजी, कामरूप और करीमगंज जिलों में बाढ़ से 1,15,500 से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।राजस्थान विश्वविद्यालय के तरणताल में पानी में डूबने से एक छात्र की मौत
जयपुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के तरणताल में बृहस्पतिवार शाम को एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक छात्र की पहचान नीमकाथाना जिले के विकास यादव (21) के रूप में की गयी है। विकास भौतिकी में स्नातकोत्तर की पढाई कर रहा था। वह विश्वविद्यालय के आंबेडकर छात्रावास में रह रहा था।आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited