शहरों के मुख्य समाचार, 28 मई 2024 Highlights: हावड़ा में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन, दिल्ली में DTC बस ने दूसरी बस को मारी टक्कर
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में 6.30 करोड़ रुपये की शराब जब्त
मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में अलग-अलग घटनाओं में पुलिस और आबकारी अधिकारियों ने दस ट्रकों से करीब 6.30 करोड़ रुपये मूल्य शराब जब्त की है। इस शराब को अवैध रूप से गुजरात और दमन और दीव ले जाया जा रहा था। इसे परिवहन के दौरान जब्त कर लिया गया।तेलंगाना में अंतरराज्यीय बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 11 लोग गिरफ्तार
हैदराबाद में अंतरराज्यीय बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर 13 बच्चों को मुक्त कराया गया, जबकि 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो लड़कियों की मौत
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तालाब में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अर्जुनी थाना क्षेत्र के पीपरछेड़ी गांव में तालाब में नहाने गई 12 वर्ष की दो बालिकाओं-- दीपाली यादव और ओमलता यादव की डूबने से मौत हो गई।लखनऊ में पूर्व आईएएस की पत्नी की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार
लखनऊ में पूर्व आईएएस की पत्नी की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में उसके 13 साल पुराने ड्राइवर और उसके भाई समेत एक अन्य शामिल थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीनों को गिरफ्तार किया है।नागपुर में पुलिस ने भेष बदलकर पब और बार पर की छापेमारी
पुणे कार दुर्घटना के मद्देनजर महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी पहचान छिपाकर शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले पब और बार पर छापा मारा। नागपुर पुलिस ने पुणे में कार दुर्घटना के बाद यह कार्रवाई की।नागपुर में पुलिस ने भेष बदलकर पब और बार पर छापा मारा
पुणे कार दुर्घटना के मद्देनजर महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपनी पहचान छिपाकर शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले पब और बार पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि नागपुर पुलिस की एक विशेष टीम ने रविवार रात पब, बार और क्लब पर छापा मारा और महाराष्ट्र निषेध अधिनियम के नियमों का उल्लंघन करने वालों का पता लगाया। नागपुर पुलिस ने पुणे में कार दुर्घटना के बाद यह कार्रवाई की। पुलिस आयुक्त डॉ. रविंदर सिंघल ने बताया कि अधिकारियों के निष्कर्षों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत उल्लंघन के लिए पब और क्लबों के प्रबंधन को नोटिस जारी किये जाएंगे।बलरामपुर में गर्भवती युवती की गला रेतकर हत्या
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक गर्भवती युवती की कथित तौर पर गला रेतकर हत्या करने के लिए पति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर गांव में सोमवार को गन्ने के एक खेत में एक गर्भवती युवती का शव पाया गया। उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान इंद्रा (22) के रूप में हुई है, जिसकी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। अधिकारी ने बताया कि इंद्रा का पति गब्बर उसे नया मोबाइल फोन दिलाने के बहाने बुलाकर अपने साथ रविवार को मोटरसाइकिल से ले गया था और सोमवार को इंद्रा का शव सोनपुर गांव के पास गन्ने के खेत में पड़ा मिला।दिल्ली के पश्चिम विहार में आंख के एक अस्पताल में लगी आग
दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में आंखों के एक निजी अस्पताल में मंगलवार को आग लग गयी। उन्होंने बताया कि लोगों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11.35 बजे घटना के संबंध में फोन पर जानकारी मिली। यह आग ‘आई मंत्रा हॉस्पिटल’ की दूसरी मंजिल पर लगी थी।उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की छह गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है।ठाणे में नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की की कथित रूप से गला दबाकर और फिर चाकू मारकर हत्या करने के लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक, लड़की का शव चार दिन पहले एक चॉल से बरामद किया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि 24 मई की रात को कोलशेत क्षेत्र के तरीचा पाड़ा इलाके में स्थित एक चॉल के कमरे से तेजस्विनी मनोज रजाक का शव बरामद किया गया था।हावड़ा में पटरी से उतरी लोकल ट्रेन
पूर्व रेलवे के हावड़ा बर्दवान मेन शाखा के लिलुआ स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक लोकल ट्रेन पटरी से उतर गई। जिसके कारण डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. रेन को पुनः पटरी पर लाने का काम चल रहा है।गाजियाबाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल
गाजियाबाद पुलिस और एक झपटमार के बीच 28 मई की तड़के मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ मेें घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, तमंचा और लूट का माल बरामद हुआ। उसकी पहचान फैजान उर्फ अट्ठे (23) निवासी मुस्तफाबाद, दिल्ली के रूप में हुई। आरोपी कई दिनों से गाजियाबाद और दिल्ली के विभिन्न इलाकों में लूटपाट और स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था।केरल तट पर नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत
केरल के तिरुवनंतपुरम में मुथालापोज्ही के तट पर मंगलवार को समुद्र में ऊंची ज्वारीय लहरों के कारण नाव पलटने से एक मछुआरे की मौत हो गई। अब्राहम (57) एंचूथेंगू के लाइटहाउस इलाके का निवासी था। पुलिस के अनुसार, यह घटना आज तड़के हुई जब अब्राहम और तीन अन्य मछुआरे मछली पकड़कर समुद्र के किनारे पर लौट रहे थे। उसने बताया कि उन्हें पास के तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अब्राहम की जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि अन्य का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।दिल्ली में डीटीसी बस ने दूसरी बस को मारी टक्कर
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस ने मंगलवार को सुबह यहां नौरोजी नगर में एक अन्य बस को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब डीटीसी की एक बस दूसरी बस से आगे निकलने की होड़ में थी। उन्होंने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस ने दूसरी बस को पीछे से टक्कर मार दी।दिल्ली एयरपोर्ट पर वाराणसी जाने वाली फ्लाइट में बम होने की धमकी
दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से वाराणसी के लिए उड़ान भरने वाले ‘इंडिगो’ के एक विमान में बम होने की मंगलवार सुबह धमकी मिली जिसके बाद प्राधिकारियों ने यात्रियों को तत्काल बाहर निकाला और तलाशी अभियान शुरू किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह धमकी सुबह करीब साढ़े पांच बजे उस समय मिली जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।उन्होंने बताया कि विमान में सवार यात्रियों को आपातकालीन निकास द्वारों से बाहर निकाला गया।मुंबई में औद्योगिक परिसर में आग लगने से छह लोग झुलसे
मुंबई के धारावी झुग्गी-बस्ती इलाके में स्थित एक औद्योगिक परिसर में मंगलवार को आग लगने से कम से कम छह लोग झुलस गए। अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को पास के सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इन लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है। नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी इलाके के काला किला में स्थित अशोक मिल परिसर में तीन मंजिला और चार मंजिला इमारतों में तड़के करीब पौने चार बजे आग लगी थी।गुरुग्राम में मानव तस्करी के आरोप में सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर' गिरफ्तार
विवादों में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया को मानव तस्करी के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। दो लोगों ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया और दावा किया कि कटारिया ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे चार लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। फतेहपुर के मूल निवासी अरुण कुमार और उत्तर प्रदेश के धौलाना निवासी मनीष तोमर द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार उन्होंने इंस्टाग्राम पर विदेश में काम देने से संबंधित एक विज्ञापन देखा। विज्ञापन सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ और यूट्यूब पर कटारिया के आधिकारिक खाते से पोस्ट किया गया था।मेरठ में सपा विधायक अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सड़क जाम करने से जुड़े एक पुराने मामले में मेरठ शहर से समाजवादी पार्टी(सपा) के विधायक रफीक अंसारी को सोमवार को मेरठ जिले की नौचंदी थाना पुलिस ने बाराबंकी के जैदपुर इलाके से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि विधायक को सड़क मार्ग से सोमवार देर शाम मेरठ लाया गया। पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अंसारी पिछले कई दिनों से लापता थे। उनके खिलाफ 1995 में जिले के सिविल लाइंस थाने में जाम लगाने और तोड़फोड़ के एक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। सिंह ने बताया कि पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। अंसारी के खिलाफ अदालत से कई गैर जमानती वारंट जारी हुए, बावजूद इसके वह अदालत में पेश नहीं हुए।राजीव चौक पर मेट्रो ट्रेन में लगी आग, देखें वीडियो
बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो गुर्गों को राजपुरा से गिरफ्तार किया गया है। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण शर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरोह के दोनों गुर्गों की पहचान पंजाब के एसएएस नगर जिले के जीरकपुर निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ लाडी और सुबीर सिंह उर्फ सुबी के रूप में हुई है। लाडी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियार से संबंधित करीब छह आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि सुबी के खिलाफ दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।ग्वालियर में रस्सियों से बांधकर व्यक्ति को पीटा
ग्वालियर में एक व्यक्ति को रस्सियों से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हो रहा है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को उस वक्त पीटा गया जब वह कथित तौर पर एक विवाहित महिला से मिलने की कोशिश कर रहा था। पुलिस के मुताबिक महिला के साथ उसका कथित तौर पर प्रेम संबंध है। पुलिस ने बताया कि 25 मई को देवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। महिला की भी पिटाई की गयी थी।बाड़मेर-जैसलमेर में पीन के पानी का संकट
राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर जिले में भीषण गर्मी से बेचेने लोगों को अब पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बाड़मेर के कवास, भरटिया, बयातु समेत करीब एक दर्जन गांव आज बूंदृबूंद पानी के लिए तरस गए हैं। ऐसे में इन इलाकों के लोगों ने पानी की मांग के लिए आंदोलन किया।कानपुर में होटल कर्मचारियों से दबंगों ने की मारपीट
कानपुर के लाजपत नगर स्थित होटल में दंबंगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की। ये दबंग इस होटल में रोटी लेने के लिए आए थे और कर्मचारियों को पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान होटल मालिक और उनके बेटे ने बीच-बचाव करने की कोशिश, लेकिन उन्हें भी दबंगों ने पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने 20 लोगों पर मारपीट और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited