LIVE

शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 29 अप्रैल 2024 Highlights: राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश, बेमेतरा रोड एक्सीडेंट में पांच महिलाओं और तीन बच्चों की मौत

शहरों के मुख्य  समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 29 अप्रैल 2024 Highlights: राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश, बेमेतरा रोड एक्सीडेंट में पांच महिलाओं और तीन बच्चों की मौत

शहरों के ताजा समाचार।

शहरों के मुख्य समाचार, आज के समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar) 29 अप्रैल 2024 Highlights: राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे में बादलों के गरजने के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई, बिहार के गोपालगंज में रोड एक्सीडेंट में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। उधर, शिमला के रोहड़ू इलाके में रविवार को एक ‘एसयूवी’ वाहन के भूस्खलन की चपेट में आ जाने पर दो यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद की गई है। राज्यों की अन्य ताजा खबरें कुछ इस प्रकार हैं-

Apr 29, 2024 | 05:51 PM IST

राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 5 बदमाशों को पकड़ा

राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 5 बदमाशों को पकड़ा है। इनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो कारतूस और एक कार जब्त की गई है। पुलिस की टीम ने रीको इलाके में सुनसान जगह से इन बदमाशों को गिरफ्तार किया।
Apr 29, 2024 | 05:42 PM IST

देहरादून के खूड़बुड़ा में 22 झोपड़ियों में लगी भीषण आग

देहरादून में आज सुबह भयानक आग लगी। इस हादसे में यहां खुड़बुड़ा मोहल्ले की 22 झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। आग की लपटों और धुंए ने पूरे मोहल्ले को लपेट लिया। यहां एक साथ करीब 5 सिलेंडर फटने से आग ने विकराल रूप ले लिया।
Apr 29, 2024 | 03:26 PM IST

बिजनौर में कैंटर और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत

बिजनौर में सोमवार को कैंटर और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरपुर रोड स्थित अट्टा मंदिर के पास हुआ।
Apr 29, 2024 | 03:04 PM IST

राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश

राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे में बादलों के गरजने के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। नए पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राज्य में बारिश देखने को मिल रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंटे में बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश लूणकरणसर में दर्ज की गई जो चार मिलीमीटर मापी गई। इसके अनुसार बीकानेर संभाग में सोमवार को भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकतर भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
Apr 29, 2024 | 01:38 PM IST

मुंबई में लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी

मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर हार्बर लाइन पर सोमवार को सुबह एक लोकल ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गयी। गनीमत यह रही कि घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि पनवेल से सीएसएमटी आ रही एक लोकल ट्रेन की एक बोगी की ट्रॉली सुबह करीब 11 बज कर करीब 35 मिनट पर प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंचते ही पटरी से उतर गयी। उन्होंने बताया कि प्रभावित बोगी में यात्रियों को चोटें आने की कोई खबर नहीं है।
Apr 29, 2024 | 12:45 PM IST

बलिया में घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म

बलिया के नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने एक युवती के घर में घुसकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।नगरा थाना के प्रभारी (एसओ) अतुल कुमार मिश्र ने सोमवार को तहरीर के हवाले से बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय युवती के घर में घुसकर गत 26 और 27 अप्रैल की मध्य रात्रि में थाना क्षेत्र के मलप गांव के सौरभ चौहान ने उससे बलात्कार किया।
Apr 29, 2024 | 11:45 AM IST

तकनीकी खराबी के चलते नहीं खुले वंदे भारत के गेट, देखें कैसे बाहर आए यात्री

अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन के एक कोच के ऑटोमैटिक गेट तकनीकी खराबी के कारण नही खुले। इस कारण ट्रेन सूरत स्टेशन पर एक घंटे तक रुकी रही। देखें किस तरह यात्री ट्रेन से बाहर निकले
Apr 29, 2024 | 11:20 AM IST

अमेठी में दो बाइकों की टक्कर में भाई-बहन की मौत

अमेठी के मोहन गंज थाना क्षेत्र में बड़ी नहर के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई। जिसमें भाई-बहन की मौत हो गई और एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मोहनगंज थाना क्षेत्र के निवासी सूरज कुमार (28) और उनकी बहन रीता देवी (18), मां ननका देवी (60) एक बाइक पर सवार होकर रविवार देर शाम जा रहे थे। उधर, दूसरी बाइक से थाना क्षेत्र के ही सैदपुर के निवासी संजय कुमार (25) और रायबरेली निवासी मनीष कुमार (24) आ रहे थे। उनकी बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में सूरज कुमार और रीता देवी की मौके पर मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन घायल हो गए। तीनों घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया और फिर प्राथमिक उपचार के बाद रायबरेली रेफर कर दिया गया।
Apr 29, 2024 | 11:18 AM IST

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेसेलपाड़ और आस-पास के जंगलों में किस्टाराम एरिया कमेटी के माओवादिओं की उपस्थिति की सूचना मिलने पर डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था। आज सुबह करीब सात बजे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की।
Apr 29, 2024 | 08:32 AM IST

बेमेतरा रोड एक्सीडेंट में पांच महिलाओं और तीन बच्चों की मौत, पढ़ें कैसे हुआ हादसा

बेमेतरा रोड एक्सीडेंट में पांच महिलाओं और तीन बच्चों की मौत, पढ़ें कैसे हुआ हादसा
Apr 29, 2024 | 07:01 AM IST

दिल्ली समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट, पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट, पढ़ें कहां कैसा रहेगा मौसम
Apr 29, 2024 | 05:52 AM IST

बस स्टॉप निर्माण को लेकर विधायक, सांसद लेते हैं कमीशन, मैंने भी लिया है: मप्र के पूर्व मंत्री

मध्य प्रदेश के एक पूर्व मंत्री ने दावा किया है कि सांसदों और विधायकों को प्रत्येक बस स्टॉप के निर्माण के लिए एक लाख रुपये का कमीशन मिलता है और उन्होंने खुद भी इस तरह की थोड़ी-बहुत राशि ली है। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने शनिवार को कांग्रेस के राजगढ़ लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करते हुए यह टिप्पणी की।
Apr 29, 2024 | 05:43 AM IST

झारखंड में सभी 14 लोकसभा सीट जीतेगा ‘इंडिया' गठबंधन : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को दावा किया कि राज्य की सभी 14 लोकसभा सीट पर ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता चंपई सोरेन ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य के कोल्हान क्षेत्र में जो हुआ वह लोकसभा चुनाव में पूरे झारखंड में दोहराया जाएगा।
Apr 29, 2024 | 05:39 AM IST

मुंबई में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने बच्चों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक चिकित्सक और छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों को नवजात और एक बच्चे को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
Apr 29, 2024 | 05:38 AM IST

जत्थेदी छिप्पी गिरोह का शार्पशूटर गिरफ्तार

Apr 29, 2024 | 05:37 AM IST

गुवाहाटी में छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त

असम के गुवाहाटी में रविवार को छह करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की गयी और इस सिलसिले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
Apr 29, 2024 | 05:37 AM IST

गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद, 14 लोग गिरफ्तार

अहमदाबाद, 28 अप्रैल (भाषा) भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात तट पर पाकिस्तानी नौका से 600 करोड़ रुपये मूल्य का 86 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त करके 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। तटरक्षक बल ने रविवार को यह जानकारी दी। बल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने संयुक्त रूप से रात के समय अरब सागर में अभियान चलाया था।
Apr 29, 2024 | 05:37 AM IST

शिमला में भूस्खलन में दो लोगों की मौत, बिलासपुर में बस पुल से गिरने पर 10 लोग घायल

शिमला के रोहड़ू इलाके में रविवार को एक ‘एसयूवी’ वाहन के भूस्खलन की चपेट में आ जाने पर दो यात्रियों की मौत हो गई। उसने बताया कि रविवार को बिलासपुर जिले में एक अन्य घटना में, हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस के पुल से फिसल जाने पर लगभग 10 लोग घायल हो गए।
Apr 29, 2024 | 05:37 AM IST

उत्तराखंड में वनाग्नि से निपटने का अभियान जारी, आग लगाने की कोशिश करते पांच गिरफ्तार

उत्तराखंड के जंगलों में भड़की आग बुझाने का अभियान रविवार को दूसरे दिन भी वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से जारी रहा और अनेक स्थानों पर वनाग्नि पर काबू पा लिया गया जबकि गढ़वाल के खिर्सू में जंगल में आग लगाने की कोशिश करते पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। वन अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में हल्द्वानी, नैनीताल और चंपावत वन प्रभागों के जंगलों समेत प्रदेश के विभिन्न वन क्षेत्रों में भड़की आग को बुझाने के प्रयास युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं।
Apr 29, 2024 | 05:37 AM IST

बिहार में सड़क दुर्घटना में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, 12 घायल

बिहार के गोपालगंज में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना बरहिमा बाजार के निकट तब हुई जब वैन में सवार पुलिस टीम लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत ड्यूटी करने के लिए सुपौल जा रही थी। पुलिस ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को ले जा रही वैन बरहिमा बाजार के पास रुकी थी, तभी एक तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसमें पीछे से टक्कर मार दी।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited