शहरों के मुख्य समाचार, 30 अप्रैल 2024 Highlights: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, यूपी में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में चार की मौत
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में मंगलवार को ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।नाशिक में बस-ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, 34 घायल
महाराष्ट्र के नाशिक में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर मंगलवार सुबह राज्य परिवहन की एक बस एक ट्रक से टकरा गई, जिससे कम से कम 4 यात्रियों की मौत हो गई और अन्य 34 लोग घायल हो गए, जिनमें 9 की हालत गंभीर है।ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन टावर से गिरकर महिला की मौत
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिरकर एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद सुरक्षा मानकों पर एक बार फिर से सवाल उठने शुरू हो गए हैं।फतेहपुर में अज्ञात युवक की सिर कुचलकर हत्या
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र की चक काजीपुर नहर से पुलिस ने मंगलवार को 30 साल के एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।देहरादून में आग लगने से 15 झुग्गियां जलकर खाक
देहरादून के गोविंदगढ़ क्षेत्र में कथित तौर पर रसोई गैस सिलेंडर के फट जाने पर आग लगने से 15 झुग्गियां जलकर खाक हो गयीं । देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना सोमवार को हुई जहां क्षेत्र की एक झुग्गी में आग लगी और जल्द ही वह आसपास के झुग्गियों तक फैल गयी। उन्होंने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले ज्यादातर मजदूर हैं और आग लगने की सूचना मिलते ही उन्हें तथा उनके परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन झुग्गियों में रखा उनका सामान आग की भेंट चढ़ गया ।नारायणपुर में पुलिस मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को नारायणपुर और कांकेर की सीमा पर अबूझमाड़ में सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं और बड़ी मात्रा में विस्फोटक और हथियार भी बरामद किए गए हैं।लखनऊ में कैदी वाहन में लगी आग, कैदी सुरक्षित
लखनऊ में मंगलवार को राजभवन के गेट नंबर 14 के सामने जिला जेल से नौ महिला कैदियों को अदालत ले जा रहे पुलिस वाहन में आग लग गयी। पुलिस ने बताया कि वाहन जलकर राख हो गया लेकिन कैदियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। महिला कैदियों को ले जा रहे पुलिस कर्मियों ने बताया कि वैन में नौ महिला कैदी और 14 महिला पुलिसकर्मी थीं।नोएडा में अनियंत्रित कार मकान से जा टकरायी, पांच घायल
नोएडा के सेक्टर 55 में मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार एक रिक्शा को टक्कर मारने के बाद एक मकान से टकरा गयी, जिससे दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुबह गौरव शर्मा और आदित्य एक कार से कहीं जा रहे थे और आदित्य कार चला रहा था। कार तेज रफ्तार में थी। कार ने पहले एक रिक्शा में टक्कर मारी और फिर एक मकान से जा टकरायी।धनबाद में बस और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत
झारखंड के धनबाद जिले में मंगलवार को सुबह एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिससे कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर यह हादसा हुआ। बस कोलकाता से बिहार के नवादा जा रही थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस की गति तेज थी, और सुबह करीब तीन बजे यह बस, सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई।चाचा नेहरु बाल अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली
दिल्ली के चाचा नेहरु बाल हॉस्पिटल में बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई मेल आया है। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। पूरे अस्पताल परिसर को खाली कराया दिया गया है और अस्पताल के अंदर किसी को आने की इजाज़त नहीं दी गई है।भागलपुर में जीप पर पलटा ट्रक, छह की मौत
भागलपुर के घोघा थाना अंतर्गत आमापुर गांव के समीप सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात तेज रफ्तार ट्रक के अनियंत्रित होकर एक जीप पर पलट जाने से जीप में सवार छह लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गए। घोघा थाना प्रमुख अजीत कुमार ने बताया, ‘‘घटना सोमवार रात करीब 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर आमापुर गांव के समीप घटी, जब विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक का कथित तौर पर नियंत्रण खो गया और जीप पर पलट गया।’’छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस ने इस घटना के कई नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है।बिहार में लू का कहर, पढ़ें पूरी खबर
बिहार में लू का कहर, पढ़ें पूरी खबरदिल्ली-एनसीआर में मौसम रहेगा सुहावना, पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-एनसीआर में मौसम रहेगा सुहावना, पढ़ें पूरी खबरनोएडा में समाजवादी पार्टी के नेता की हत्या के मामले में छह लोगों को उम्रकैद
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने वर्ष 2019 में समाजवादी पार्टी (सपा) के एक स्थानीय नेता की हत्या के मामले में छह लोगों को दोषी ठहराते हुए सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।हालांकि, सपा के दादरी क्षेत्र अध्यक्ष रामटेक कटारिया की हत्या के मामले में तीन अन्य लोगों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रण विजय प्रताप सिंह की अदालत ने बरी कर दिया।गाजियाबाद में एक व्यक्ति को गोली मारी, हालत गंभीर
गाजियाबाद में एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने कथित तौर पर गोलियां चला दीं, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात लोनी सीमा पुलिस थाना क्षेत्र में एक बस डिपो के पास एक कैंटीन में हुई।जेएनयू छात्र संघ ने प्रोफेसर पर छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ ने सोमवार को आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय परिसर में एक शिक्षक द्वारा एक छात्रा का यौन उत्पीड़न किया गया। छात्र संघ ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण मजबूर होकर छात्रा ने परिसर छोड़ दिया। छात्र संघ ने कहा कि पीड़िता की महिला साथियों ने भी उसी शिक्षक पर यौन और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है, लेकिन इसके बावजूद छात्राओं की एक अन्य शिकायत पर भी जेएनयू की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) ने कोई कार्रवाई नहीं की।मसूरी में दुर्घटना के बाद कार खाई में गिरी, हरियाणा निवासी तीनों यात्रियों की मौत
देहरादून के निकट मसूरी में हाथीपांव मार्ग पर सोमवार को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार हरियाणा निवासी तीन व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि हादसा शनिचर बैंड के पास हुआ जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।भीषण गर्मी के बीच झारखंड सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं
झारखंड सरकार ने राज्यभर में भीषण गर्मी के मद्देनजर मंगलवार से आठवीं तक की कक्षाएं निलंबित कर दी हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित होंगी।मिजोरम में नौ करोड़ रुपये से अधिक का मादक पदार्थ जब्त
असम राइफल्स और मिजोरम पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में 9.83 करोड़ रुपये की हेरोइन और मेथामफेटामाइन की गोलियां बरामद कीं तथा प्रतिबंधित सामग्री रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।असम राइफल्स ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उसने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की।बिहार के 17 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार
पटना, 29 अप्रैल (भाषा) बिहार में भीषण गर्मी और लू जारी रहने के साथ सोमवार को राज्य के 17 स्थानों पर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी।गुजरात : नौका से 60 करोड़ रुपये मूल्य की 173 किलोग्राम हशीश जब्त, पांच पकड़े गए
तटरक्षक बल ने गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के साथ मिलकर गुजरात अपतटीय क्षेत्र में मछली पकड़ने वाली एक भारतीय नौका से 173 किलोग्राम हशीश जब्त की है और उसमें सवार चालक दल के दो सदस्यों को हिरासत में ले लिया है। अधिकारी ने बताया कि नौका को रविवार दोपहर को पकड़ा गया और चालक दल के सदस्यों की पहचान मंगेश तुकाराम आरोटे उर्फ साहू और हरिदास कुलाल उर्फ पुरी के रूप में की गई है एवं दोनों महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited