शहरों के मुख्य समाचार (Aaj ke Mukhya Samachar), 30 May 2024 Highlights: जम्मू में खाई में बस गिरने से 22 की मौत, बिजनौर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
राजस्थान में भीषण गर्मी जारी
राजस्थान के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट के बावजूद भीषण गर्मी का दौर जारी है। गंगानगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने एक जून से लोगों को लू से राहत मिलने के संकेत दिए हैं।मेरठ में दो पक्षों के बीच झड़प, बचाने गई पुलिस बल पर हमला
मेरठ में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एक पक्ष के लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। इसमें एक होमगार्ड जवान की टांग टूट गई।पंजाब में अवैध खनन कंपनी के खिलाफ छापेमारी
पंजाब में अवैध खदान के एक संचालक और उसकी कंपनी के खिलाफ छापेमारी के दौरान 4.06 करोड़ रुपये की नकदी तथा 'ठोस' सबूत जब्त किए गए।जबलपुर में पिता और भाई की हत्या कर फरार लड़की हरिद्वार से गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपने पिता और भाई की कथित रूप से हत्या कर भागी 15 वर्षीय लड़की को हरिद्वार में गिरफ्तार कर लिया गया।जम्मू रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा
जम्मू रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतर गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।पंजाब के जिरकपुर में कार की टक्कर से एक की मौत
पंजाब के जिरकपुर में एक लग्जरी कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हो गए।जम्मू में बस खाई में गिरने से 10 की मौत, 13 घायल
जम्मू के अखनूर में गुरुवार को एक बस खाई में गिर गई। इस घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल है। बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे। ये बस यूपी के हाथरस से जम्मू जा रही थी।भरतपुर में सीवर की सफाई के दौरान तीन की मौत
राजस्थान के भरतपुर जिले में सीवर टैंक की सफाई करने उतरे दो युवकों समेत तीन लोगों की जहरीली गैस के कारण मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इन्हें बचाने उतरे एक अन्य युवक की हालत गंभीर है।ओडिशा के पुरी मे पटाखों के ढेर में हुआ विस्फोट, तीन लोगों की मौत
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ के चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों के ढेर में विस्फोट होने से एक नाबालिग समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये हादसा तब हुआ था, जब अनुष्ठान देखने के लिए सैकड़ों लोग नरेन्द्र पुष्करिणी के तट पर एकत्र हुए थे।पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर-पश्चिमी भारत के कई शहरों में होगी झमाझम बारिश
#WATCH दिल्ली: IMD वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया, "उत्तर-पश्चिमी भारत में कल से पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जगह हल्की बूंदा-बांदी हुई है। तापमान में भी गिरावट आ रही है...लेकिन फिर भी 47 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है, ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है...बिहार के लिए आज हमने रेड… pic.twitter.com/pUwxKZ9tKp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 30, 2024
UP: बिजनौर जिले मे प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली
यूपी के बिजनौर जिले में मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि आदमपुर गांव का निवासी प्रॉपर्टी डीलर सुशील कुमार बुधवार रात अपनी दुकान पर था, तभी पैदल आए दो नकाबपोश बदमाश उसकी कनपटी पर गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।पालघर में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पालघर जिले में पति-पत्नी में हुए एक झगड़े के बाद पति ने कुल्हाड़ी से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाताया कि ये घटना मनोर इलाके के दुर्वेश गांव की है।Noida: मून लाइट होटल में आग लगने के मामले में भवन मालिक गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर 104 में स्थित ‘मून लाइट’ होटल में आग लगने के बाद दम घुटने से हुई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने भवन मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस होटल लीज पर लेने वाले व्यक्ति को तलाश कर रही है।तेलंगाना: अवैध तरीके से कंटेनर में ले जाए जा रहे 16 बैलों की दम घुटने से मौत
तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में कथित तौर पर अवैध तरीके से कंटेनर वाहन में ले जाए जा रहे 26 बैल में से 16 की गर्मी और दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बैलों को सूर्यपेट जिले से पड़ोसी आंध्र प्रदेश के कदिरी ले जाया जा रहा था और जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो मंगलवार शाम को वाहन को सूर्यपेट में रोक लिया गया। गोशाला लाए जाने के दौरान कुछ बैल मृत पाये गये और मंगलवार को कुल 15 बैल की मौत हो गई जबकि बुधवार को एक बैल की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चेन्नई के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।पटना: अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल पर आग लगी, कोई हताहत नहीं
पटना शहर के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट की नौवीं मंजिल पर बुधवार देर शाम भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के उपमहानिरीक्षक मृत्युंजय चौधरी ने कहा कि आग बुझाने के लिए हाईड्रोलिक गाड़ी बुलाई गई है और राहत-बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि अपार्टमेंट के सभी लोगों को बाहर निकाला गया है।शिमला में तारादेवी वन क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के लिए जद्दोजहद
ओडिशा: पुरी में भगवान जगन्नाथ की चंदन यात्रा उत्सव के दौरान पटाखों में विस्फोट, कई लोग घायल
जम्मू में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हिमाचल में भी गर्मी बढ़ी
जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले में तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी रहा और बुधवार को इस शहर में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से करीब 5.7 डिग्री अधिक है। मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ रही है और 16 मई से तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।दिल्ली हाईकोर्ट के दो और छत्तीसगढ़ के एक न्यायाधीश का तबादला
दिल्ली उच्च न्यायालय के दो और छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश का बुधवार को विभिन्न उच्च न्यायालयों में तबादला कर दिया गया। उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 15 मार्च को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों-न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव और न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को क्रमशः कर्नाटक और मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालयों में स्थानांतरित करने की सिफारिश की थी।मुंबई में उत्तराखंड के दो लोगों को 1.1 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ पकड़ा गया
मुंबई पुलिस ने यहां उत्तराखंड के दो लोगों को 1.1 करोड़ रुपये मूल्य की “उच्च गुणवत्ता” वाली हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुंबई पुलिस की मादक पदार्थ विरोधी इकाई (एएनसी) ने मंगलवार को उपनगरीय क्षेत्र बोरिवली से इन दोनों को पकड़ा।बिहार में लू के कारण स्कूल, कोचिंग संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्र बंद करने के आदेश
) बिहार में भीषण गर्मी के बीच राज्य सरकार ने बुधवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों को आठ जून तक बंद करने का आदेश दिया। मौसम कार्यालय ने कहा कि 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ औरंगाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा और यह तापमान बिहार का अब तक का सबसे अधिक तापमान।दिल्ली में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस , बीते 79 वर्षों में सर्वाधिक
दिल्ली में बुधवार को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यहां मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि वह किसी भी संभावित त्रुटि के लिए क्षेत्र के मौसम विज्ञान केंद्र के सेंसर और आंकड़ों की जांच कर रहा है।आगरा में चार वर्षीय बच्ची की हत्या
आगरा जिले में चार वर्षीय एक बच्ची की हत्या कर दी गई और उसका शव एक खेत से मिला है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गांव हुमांयुपुर में रहने वाले सुभाष वर्मा की चार साल की बेटी शाम को लहूलुहान हालत में खरबूजे के एक खेत के पास पड़ी हुई मिली।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited