शहरों के मुख्य समाचार, 31 May 2024 Highlights: बिहार में हीटवेव से 14 लोगों की मौत, बलिया में नहाते समय पांच किशोर डूबे
शहरों के ताजा समाचार।
शहरों के मुख्य समाचार, आज के ताजा समाचार 31 May 2024 Highlights: बिहार में हीटवेव से 14 लोगों की मौत हो गई। यूपी के बलिया में नदी में नहाते वक्त पांच किशोर डूब गए। चारधामों में वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक लगा दी गई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में समय से पहले दस्तक दे दी है। इसके अलावा दिल्ली में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। । इसी प्रकार की राज्यों से जुड़ी ताजा तरीन खबरें जानने के लिए टाइम्स नाउ के साथ बने रहिए। इसके अलावा राज्यों के मुख्य समाचार कुछ इस प्रकार हैं।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मिला वॉल ग्रेनेड
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहाड़गंज की तरफ कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गई थीं। जांच में आर्मी ट्रेनिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला वॉल ग्रेनेड मिला है। पुलिस ने बताया कि एनएसजी इसकी जांच करेगी।सोनीपत के खरखौदा में फैक्ट्री में लगी भीषण आग
Sonipat Factory Fire: हरियाणा के सोनीपत में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया।नागपुर में झील में डूबने से तीन की मौत
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में झील में डूब जाने से 12 वर्षीय एक लड़के सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।बिहार में हीटवेव से 14 लोगों की मौत
Heat Wave in Bihar: बिहार में हीटवेव ने अपना कहर बरपाना जारी रखा है। प्रचंड गर्मी की वजह से बिहार में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हुई हैं। इनमें 10 मतदान कर्मी शामिल थे।बलिया में नहाते समय पांच किशोर डूबे
यूपी के बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के पचरुखिया घाट के पास गंगा नदी में शुक्रवार दोपहर में नहाने के लिए उतरे पांच किशोरों में से तीन की डूबने से मौत हो गई जबकि दो लापता हैं।इंदौर में घूस लेते सरपंच का पति गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक गांव की सरपंच के पति को शुक्रवार को 95,000 रुपये की कथित घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।बिहार के बेगूसराय में आम और लीची को लेकर मारपीट
बिहार के बेगूसराय में दबंगों की दबंगई दिखी है। आम और लीची को लेकर मारपीट हुई, जिसमें जमकर लाठी-डंडे और गोलियां चली है। मौके पर पुलिस तैनात है।ओडिशा में पटाखों में विस्फोट: मृतकों की संख्या बढ़कर चार हुई
ओडिशा के पुरी में पटाखों में विस्फोट की घटना में एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई।बरेली में रामगंगा में नहाने गयीं दो लड़कियों की डूबकर मौत
बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रामगंगा नदी में नहाने गई दो लड़कियों की डूबने से मौत हो गयी। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में रामगंगा नदी में नहाने गयीं तीन लड़कियों में से दो की डूब कर मौत हो गई, जबकि एक लड़की को स्थानीय लोगों के सहयोग से बचा लिया गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मृत बच्चियों की शिनाख्त भोजीपुरा थाना क्षेत्र की बीरपुर निवासी सलोनी गंगवार (10) और देवरनिया थाना क्षेत्र की कासमपुर निवासी कुसुम (12) के रूप में हुई है, जो अपनी रिश्तेदारी में ग्राम गौतारा में आयी थीं।सोनीपत की एक फैक्ट्री में लगी आग
हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा में शुक्रवार को एक थिनर फैक्ट्री में आग लग गई जो आसपास की दो इकाइयों में फैल गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। खरखौदा के प्रभारी निरक्षक (एसएचओ) अंकित कुमार ने बताया, "आग थिनर फैक्ट्री में लगी और नेल पॉलिश बनाने वाली फैक्ट्री समेत दो अन्य इकाइयों में फैल गई। थिनर और पेंट सामग्री रखने वाले कुछ ड्रम भी आग की चपेट में आ गए, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।" उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।ठाणे प्लेटफॉर्म पर निर्माण के चलते मध्य रेलवे की सेवाएं 63 घंटे बाधित रहेगी
ठाणे में प्लेटफार्म को चौड़ा करने के लिए 63 घंटे तक उसे बंद रखने की शुरुआत होने के बाद शुक्रवार सुबह मध्य रेलवे की उपनगरीय सेवाओं के यात्रियों को देरी और भीड़भाड़ का सामना करना पड़ा। बृहस्पतिवार आधी रात से शुरू हुई इस बड़ी रुकावट ने मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य गलियारे पर उपनगरीय सेवाओं को प्रभावित किया है, जिससे कार्यालय जाने वाले लाखों लोगों को असुविधा हुई। यात्रियों ने शिकायत की कि ठाणे रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या पांच और छह को चौड़ा करने के लिए निर्धारित रुकावट के कारण आधे घंटे तक की देरी हुई, लोकल ट्रेन खचाखच भरी रहीं और बड़े स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर भीड़भाड़ रही।नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अन्य थानों में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने थाना फेस-1 क्षेत्र दिल्ली बॉर्डर पर जांच के दौरान एक व्यक्ति को एक्टिवा स्कूटी पर आते हुए देखा और रुकने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने रुकने के बजाए शनि मंदिर की तरफ भागने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस दल ने पीछा कर उसे घेर लिया और इस दौरान उसकी स्कूटी फिसल गई।पालघर में मलबे में फंसे खुदाई संचालक की तलाश जारी
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक जल परियोजना स्थल पर मिट्टी धंसने के बाद मलबे में दबे एक खुदाई संचालक को बचाने के लिए एनडीआरएफ सहित एजेंसियों का तलाश अभियान शुक्रवार को भी जारी है। बुधवार रात करीब नौ बजे मुंबई से लगभग 50 किलोमीटर दूर सासून नवघर गांव में सूर्या जल आपूर्ति परियोजना स्थल पर एक सुरंग शाफ्ट पर काम के दौरान मिट्टी और दीवार की संरचना ढह जाने से खुदाई करने वाला संचालक फंस गया। टीम ने सुरंग की शाफ्ट में छेद किया है और कैमरों की मदद से अंदर फंसे हुए व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बचावकर्मी सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं और खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।हरियाणा में पहली बार हुआ बंदर का मोतियाबिंद ऑपरेशन
हरियाणा के हिसार में एक सरकारी स्वास्थ्य विश्वविद्यालय ने बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया है। बिजली के झटके से जलने के बाद बंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिसार स्थित लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय(एलयूवीएएस) के अनुसार हरियाणा में पहली बार किसी बंदर के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया है।दिल्ली में कैब चालक की चाकू मारकर हत्या
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में 28 वर्षीय एक कैब चालक की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 11 बजकर 50 मिनट पर एक घायल व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस के एक दल को घटनास्थल पर भेजा गया। उसने बताया कि शास्त्री पार्क निवासी जौहर अब्बास को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उसके शरीर पर चाकू के घाव थे।अमेठी में कंटेनर की टक्कर से कार में सवार तीन बच्चों की मौत
अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के एक कंटेनर की टक्कर से कार सवार तीन बच्चों की मौत हो गयी और अन्य कई घायल हो गये। थाना कमरौली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तड़के बीएचईएल गेट के सामने रेलवे क्रॉसिंग बन्द होने से कई गाड़ियां खड़ी थीं। लखनऊ की तरफ से तेज गति से आ रहे कन्टेनर (बड़े ट्रक) ने पीछे खड़ी कार में इतनी जोर से टक्कर मारी कि कार समेत आगे खड़ी करीब आधा दर्जन अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। वहीं पिछली कार में सवार चार बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।ठाणे में चलती कार में लगी आग, 11 लोग बाल-बाल बचे
महाराष्ट्र के ठाणे में गुरुवार देर रात एक चलती कार में लग गई और उसमें सवार पांच बच्चों समेत 11 लोग बाल-बाल बच गए। अधिकारी ने बताया कि मुंबई से नासिक जा रही कार में गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे आग लग गई, लेकिन उसके सवार पांच बच्चों एवं चार महिलाओं समेत सभी लोग वाहन से तुरंत बाहर निकल आए। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, उस समय वाहन शहर में विवियाना मॉल के सामने ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर था।वाराणसी में मतदान के प्रति किया जागरूक
वाराणसी में एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक किया गया। गुरुवार शाम दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती के दौरान वहां आए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। लोगों को उनके मताधिकार का महत्व बताया गया और उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग घाट पर जुटे थे। गौरतलब है कि एक जून को सातवें और अंतिम चरण में वाराणसी समेत देश की 57 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इसके पहले गुरुवार सुबह पहले मतदान फिर दीप दान के स्लोगन के साथ काशी में 11 सौ दीपों से 100 प्रतिशत मतदान लिखकर लोगों को जागरूक किया गया।चारधामों में वीआईपी दर्शन पर 10 जून तक रोक
चारधाम यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़ के मद्देनजर उत्तराखंड सरकार ने बृहस्पतिवार को मंदिरों में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक के लिए बढ़ा दी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संबंध में एक पत्र लिखकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को सूचित कर दिया है ।सुल्तानपुर में हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत बिगड़ने के बाद महिला की मौत
सुल्तानपुर जिले में हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में तबीयत बिगड़ने पर एक महिला यात्री की मौत हो गई और उनके बेटे का इलाज जारी है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक अधिकारी ने बताया कि चंडीगढ़ निवासी किशोरी देवी (58) अपने बेटे प्रदीप महतो और बेटी सरिता के साथ छपरा से हरिहर एक्सप्रेस ट्रेन में चंडीगढ़ जाने के लिए सवार हुई थीं। बेटी सरिता के अनुसार जब ट्रेन वाराणसी से निकली तो उनकी मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगी।यूपी में सातवें चरण की 13 लोकसभा सीट के लिए कल प्रचार थमा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार बृहस्पतिवार शाम समाप्त हो गया। इन सीट पर एक जून को मतदान होगा। इस चरण में इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिलाएं हैं। देश में इस शनिवार को आम चुनाव का सातवां एवं अंतिम चरण है। उत्तर प्रदेश संसद में कुल मिलाकर 80 सांसद भेजता है।पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने बाढ़ के कारण लुमडिंग-बदरपुर डिवीजन में एक जून तक ट्रेन सेवाएं स्थगित कीं
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने बराक एवं अन्य नदियों के जलस्तर में वृद्धि के बाद लुमडिंग-बदरपुर डिवीजन में एक जून तक के लिये ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी हैं। त्रिपुरा को जोड़ने वाले लुमडिंग डिवीजन के तहत न्यू हाफलोंग-चंद्रनाथपुर सेक्शन में चक्रवात रेमल के कारण पटरियों को हुए नुकसान की मरम्मत कर दी गई है, लेकिन बराक और अन्य नदियों में जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ा हुआ है, जिससे प्रमुख रेलवे पुलों को खतरा है।दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 250 गीगावाट पर पहुंची
देश के विभिन्न हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से बिजली की अधिकतम मांग बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 250 गीगावाट पर पहुंच गई है। बिजली मंत्रालय ने यह जानकारी दी। गर्मी से राहत के लिए घरों एवं दफ्तरों में एयर कंडीशनर और कूलर का इस्तेमाल बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ रही है।कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में सुनवाई शुक्रवार को भी जारी रहेगी
मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में बृहस्पतिवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से अधिवक्ता तस्लीमा अजीज अहमदी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में कहा कि यह वाद वक्फ अधिनियम और पूजा स्थल अधिनियम के प्रावधानों से बाधित है। अहमदी ने कहा कि यह वाद शाही ईदगाह मस्जिद के ढांचे को हटाने के बाद कब्जा लेने और मंदिर बहाल करने के लिए दायर किया गया है। उनका कहना था कि वाद में की गई प्रार्थना दर्शाती है कि वहां मस्जिद का ढांचा मौजूद है और उसका कब्जा प्रबंधन समिति के पास है।बिहार में संदिग्ध लू से आठ की मौत
बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने के बीच लू के कारण आठ लोगों की मौत हो जाने की आशंका जतायी गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मौतों की संख्या की पुष्टि करते हुए यह स्पष्ट किया कि मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है क्योंकि अधिकतर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अन्य मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बिहार के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर जाने के साथ बृहस्पतिवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।आगरा की एक कोठी में मिले दो सगी बुजुर्ग बहनों के शव
आगरा में अर्जुन नगर की एक कोठी में दो बुजुर्ग बहनें मृत पायी गयी हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि उनकी पहचान 61 वर्षीय मधु और 59 वर्षीय रितु के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार उनकी दो मंजिला कोठी में भूतल पर किराएदार और प्रथम तल पर वे दोनों खुद रहती थीं। किराएदार चार दिन पहले बाहर गए थे और जब बृहस्पतिवार को वे वापस आए तो उन्होंने पाया कि प्रथम तल से दुर्गंध आ रही है।दिल्ली में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले चार दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली के प्राथमिक मौसम विज्ञान केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बृहस्पतिवार को इस गर्मी के मौसम का अब तक का दूसरा सबसे अधिक तापमान दर्ज किया। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में बुधवार को अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 79 वर्षों में सबसे अधिक है। दिल्ली में 17 जून 1945 को तापमान 46.7 डिग्री सेल्सियस था।केरल और पूर्वोत्तर में मानसून ने दी समय से पहले दस्तक
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बृहस्पतिवार को केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में समय से पहले दस्तक दे दी, जिससे भारत की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण चार महीने की वर्षा ऋतु की शुरुआत हो गई। मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमल ने मानसून के प्रवाह को बंगाल की खाड़ी की ओर खींच लिया है, जो पूर्वोत्तर में मानसून के जल्दी पहुंचने का एक कारण हो सकता है।दिल्ली में महासमाधि दिवस से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि शुक्रवार को महासमाधि दिवस के कारण शहर के दक्षिणी हिस्से में यातायात प्रभावित रहेगा।परामर्श के अनुसार, शुक्रवार को महरौली के भाटी माइंस रोड पर गुरुजी का आश्रम (बड़े मंदिर) में महासमाधि दिवस मनाया जाएगा। दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और पड़ोसी राज्यों से करीब 85,000-90,000 लोगों की भीड़ इस अवसर पर जुटने की उम्मीद है।राजकोट के ‘गेम जोन' अग्निकांड मामले में चार सरकारी अधिकारी गिरफ्तार
गुजरात में राजकोट पुलिस ने टीआरपी गेम जोन में 25 मई को लगी भीषण आग के सिलसिले में एक नगर नियोजन अधिकारी (टीपीओ) सहित चार सरकारी अधिकारियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। आग लगने से हुए हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी।मुंबई के विक्रोली में इमारत का स्लैब गिरने से दो लोगों की मौत
उत्तर-पूर्वी मुंबई के विक्रोली में बृहस्पतिवार को तीन मंजिला इमारत के स्लैब का एक हिस्सा गिरने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
दिल्ली का हवा में सुधार, कई इलाकों का एक्यूआई 300 से नीचे, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited