आज शहरों के समाचार, 01 फरवरी 2024 Highlight: उत्तराखंड सरकार को शुक्रवार को मिलेगा यूसीसी का मसौदा, भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित
उत्तराखंड सरकार को शुक्रवार को मिलेगा यूसीसी का मसौदा
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का मसौदा तैयार करने वाली विशेषज्ञ समिति शुक्रवार को अपना दस्तावेज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप देगी। यूसीसी पर विधेयक पारित कराने के लिए पांच फरवरी से उत्तराखंड राज्य विधानसभा का चार दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है। विधानसभा में विधेयक के रूप में पेश करने से पहले मसौदे पर राज्य मंत्रिमंडल में चर्चा भी की जाएगी ।झारखंड के मुख्यंमत्री के प्रधान सचिव चौबे ने पदभार छोड़ा
झारखंड के मुख्यमंत्री पद से हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के एक दिन बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का पदभार छोड़ दिया है।सतना में एक मकान का छज्जा टूटकर गिरा, दो की मौत
ध्य प्रदेश के सतना में बृहस्पतिवार को एक मकान का छज्जा गिर जाने से एक महिला और उसकी छह वर्षीय पोती की मौत हो गयी।ED ने हेमंत सोरेन की मांगी 10 दिन की रिमांड
ईडी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का 10 दिन का रिमांड मांगा है। वकीलों ने बताया कि विशेष पीएमएलए अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है।मुजफ्फरनगर में बारात में नाचने को लेकर विवाद में गोलीबारी, एक व्यक्ति की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक शादी समारोह के दौरान नाचने को लेकर हुये विवाद में कथित तौर पर गोलीबारी हुई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।भारी बारिश के कारण दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी में बीती रात भारी बारिश होने से बृहस्पतिवार को शहर के कई हिस्सों में यातायात अवरूद्ध हो गया और लोगों को असुविधा हुई। दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि अंतर-राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) के निकास द्वार के समीप जलभराव होने के कारण हनुमान मंदिर से आईएसबीटी तक रिंगरोड पर यातायात प्रभावित है।8 नई फ्लाइट का सीएम योगी ने शुभारंभ किया, अयोध्या के लिए देश के 8 शहरों से फ्लाइट सेवा
अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए सीएम योगी ने 8 नई फ्लाइट का शुभारंभ किया है। अयोध्या के लिए देश के 8 शहरों से फ्लाइट सेवा शुरू की गई है।Lakhpati Didi scheme: 3 करोड़ महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना का ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अपने बजट भाषण में महिलाओं के लिए ‘लखपति दीदी योजना’ का ऐलान किया है।Interim Budget 2024: भाजपा सरकार का जनविरोधी बजट-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है।Interim Budget 2024: अंतरिम बजट को अखिलेश यादव ने बताया शर्मनाक
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने, अपने 'एक्स' पर लिखा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वो व्यर्थ है। भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का ‘विदाई बजट’ है।पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई: सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।वित्त मंत्री ने दूध, दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की योजना की घोषणा की
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को देश में दूध और दुग्ध (डेयरी) उत्पादन बढ़ाने की योजना की घोषणा की। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा दूध उत्पादक है, लेकिन उत्पादकता कम है। भारत का दूध उत्पादन 2022-23 में चार प्रतिशत बढ़कर 23.05 करोड़ टन हो गया।दिल्ली में बारिश ने ठंड बढ़ाई, हवा की गुणवत्ता भी सुधरी
दिल्ली में बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है और वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े बजे तक, पिछले 24 घंटे की अवधि में 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से एक डिग्री कम है, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 100 प्रतिशत रही।40 हजार वंदे भारत के डिब्बे बदले जाएंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 40 हजार वंदे भारत के डिब्बे बदले जाएंगे। यात्रियों को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा।वित्त मंत्री ने कहा-तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन प्रमुख आर्थिक रेलवे कॉरिडोर लागू किए जाएंगे, जिनमें ऊर्जा, खनिज और सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और उच्च यातायात घनत्व कॉरिडोर। मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए पीएम गतिशक्ति के तहत परियोजनाओं की पहचान की गई है।बिहार को आम बजट में मिल सकती है कई ट्रेनों की सौगात
इस साल आम बजट में बिहार को कई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस समेत कई अहम ट्रेनों की सौगात मिल सकती है। भागलपुर स्टेशन का कायाकल्प बदलने की भी तैयारी चल रही है। इसके साथ ही कई अन्य परियोजनाओं को मंजूरी मिलने के साथ ही फंड जारी होने की उम्मीद की जा रही है।गुजरात के कच्छ में आज सुबह आया भूकंप
गुजरात के कच्छ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुरुवार को 8 बजकर 6 मिनट पर कच्छ में भूंकप आया। जिसकी तीव्रता 4.1 रही और इसकी गहराई 15 किमी रही।झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का गिरफ्तारी से पहले बयान
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को अपनी गिरफ्तारी से पहले कहा कि "संभवतः ईडी मुझे आज गिरफ्तार करेगी, लेकिन मुझे चिंता नहीं है क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं।" उन्होंने आगे कहा कि "पूरे दिन की पूछताछ के बाद, उन्होंने मुझे मामलों में गिरफ्तार करने का फैसला किया। जिनका मुझसे कोई संबंध नहीं है। अभी तक उनके पास कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने मेरे दिल्ली आवास पर छापेमारी कर मेरी छवि खराब करने की भी कोशिश की। गरीबों, आदिवासियों, दलितों और निर्दोषों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ अब हमें नई लड़ाई लड़नी है।"उधमपुर के बसंतगढ़ घाटी में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
इटावा में लाल सिग्नल पार कर गई शिवगंगा एक्सप्रेस
दिल्ली हावड़ा मार्ग पर इटावा में एक बड़ा ट्रेन हादास टल गया। जहां शिवगंगा एक्सप्रेस भरथना स्टेशन से 5 किमी पहले लाल सिग्नल पार कर गई। ट्रेन 80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी और सिग्नल से करीब 2 किमी आगे जाकर रुकी। इस घटना की जांच की जा रही है।महाराष्ट्र: नालासोपारा में एक पार्किंग में लगी आग
महाराष्ट्र के नालासोपारा में धानिव बाग इलाके की एक पार्किंग में आग लग गई। इस घटना में 7 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। पार्किंग में केमिकल से भरा ट्रक भी खड़ा था, जिसमें आग लग गई। दमकल की टीम आग पर काबू में मौके पर मौजूद है। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में आज का बारिश अलर्ट
कानपुर में मिठाई की दुकान में लगी आग
कानपुर के हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान में आग लग गई। यह आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर के आसपास कड़ी की गई सुरक्षा
दिल्ली-NCR में रातभर होती रही बारिश
दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश का यह सिलसिला बुधवार दोपहर से शुरू हुआ है, आज सुबह भी दिल्ली के कई इलाको में कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश देखने को मिली है।ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में हुई मंगला आरती
ज्ञानवापी परिसर को लेकर कोर्ट ने हिंदू-पक्ष को पूजा-पाठ करने की इजाजत दे दी है। इस फैसले के बाद ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में बुधवार देर रात पूजा की शुरुआत हुई और आज सुबह मंगला आरती भी की गई।यूपी में 6 IAS और 67 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर
यूपी में छह आईएएस और 67 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रहे आईएएस अधिकारी पवन कुमार गंगवार का भी ट्रांसफर हुआ है, उन्हें राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है।हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद एक्स पर पोस्ट
हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है, उन्होंने सीएम पद से भी इस्तीफा दे दिया है। अब झारखंड में मुख्यमंत्री का पद चंपई सोरेन संभालेंगे। गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन ने एक्स पर ट्वीट करके लिखा है कि मैं हार नहीं मानूंगा। हर पल लड़ा हूं, मैं हर पल लड़ूंगा।आज से पटना-दरभंगा से अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट
बिहार के लोगों को अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट सेवा मिलने वाली है। स्पाइसजेट पटना और दरभंगा से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने वाला है। आज से ही यह विमान सेवा शुरू हो रही है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited