शहरों के समाचार, 02 दिसंबर 2023: दिल्ली में तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर, यूपी में युवती के साथ तीन युवकों ने किया दुष्कर्म
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
यूपी में सरकार ने आपदाओं से निपटने के लिए किया तीन नये SDRF का गठन
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को आपदाओं के दौरान जल्द से जल्द राहत पहुंचाने एवं जनहानि को रोकने के लिए तीन नये एसडीआरएफ का गठन किया गया है।दिल्ली में तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर, न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ऊपर 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी।मध्य प्रदेश: आगर बस स्टैंड के पास लॉज में लगी आग
मध्य प्रदेश के आगर बस स्टैंड के पास आर्शीवाद लॉज में आग लग गई। ये आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।मुजफ्फरनगर में रखी जाएगी स्टेडियम की नींव
मुजफ्फरनगर के सावटू में रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह द्वारा रखी जाएगी स्टेडियम की नीव। यहां के लोगों ने की कार्यक्रम स्थल की सारी तैयारी पूरी कर दी है। स्टेडियम की नींव रखने के बाद वह जनसभा का संबोधन करेंगे।ट्रोनिका सिटी में युवती के साथ दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी में एक युवती के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पुलिस में केस दर्ज करने के बाद छानबीन चल रही है।UP में नकली करेंसी का कारोबार करने वाले 7 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोशल मीडिया के माध्यम से नकली भारतीय करेंसी का कारोबार करने वाले एक गिरोह के सात लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।भदोही में नाबालिग के साथ कुकर्म
उत्तर प्रदेश के भदोही के ऊंज थाना इलाके के एक गांव में नाबालिग को डरा धमकाकर उसके साथ कथित तौर पर कुकर्म किया गया।दिल्ली-NCR में प्रदूषण से नहीं राहत
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है।UP के 27 जिलों में बदला रहेगा मौसम
यूपी में पिछले 24 घंटे में 25 शहरों में 1.1 मिली बारिश रिकॉर्ड हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भी 12 शहरों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश का दौर 5 दिसंबर तक जारी रहने का अंदेशा जाहिर किया गया है।कानपुर के बांकेबिहारी परिसर में लगी आग
कानपुर के बांकेबिहारी परिसर में देर रात आग लग गई। 10 दमकल गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम जारी है।ED अफसर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
तमिलनाडु के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय ने ईडी के एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डी अधिकारी ने एक सरकारी कर्मचारी से 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।फर्रुखाबाद में अवैध संबंध में हत्या
यूपी के फर्रुखाबाद में अवैध संबंध के चलते महिला की हत्या हुई है। पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि वह खुद ही घर से निकलकर किसी के बुलाने पर गई थी। इसके बाद फैजबाग पहुंची। उधर, आठ दिन पूर्व हुई हत्या के बाद शव सड़ने लगा था।हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों, पर्वतीय दर्रों में मध्यम बर्फबारी के बाद के राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को ठंड बढ़ गई। इसके साथ ही, राजधानी शिमला सहित कई स्थानों पर शुक्रवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई।दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में विलंब होने पर प्रदर्शन
पटना जाने वाली एक उड़ान में देरी होने पर यात्रियों ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के कर्मचारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।दिसंबर में सामान्य से अधिक रहेगा न्यूनतम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दिसंबर में देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।हाथरस में कार-बाइक एक्सीडेंट में 3 की मौत
हाथरस में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की देर रात अलीगढ़ से आगरा जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई।लखनऊ में मंत्री आवास के पास स्पा में चल रहा था देह व्यापार
राजधानी लखनऊ में मंत्री आवास के सामने स्पा की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार व संरक्षण आयोग के आदेश पर पुलिस ने दो एनजीओ की मदद से छापा मारा। मौके से तीन लड़कियों को मुक्त कराकर सात लोगों को पकड़ा गया है।एमपी-राजस्थान समेत 5 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक समेत पांच राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात के कारण तमिलनाडु में भी बारिश का अलर्ट है।दिल्ली की युवती से गाजियाबाद में गैंगरेप
यूपी के गाजियाबाद में दिल्ली की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि ऑटो सवार तीन युवक आए थे और उसको झाड़ियों में खींचकर ले गए। इसके बाद आरोपियों ने दरिंदगी की।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited