शहरों के समाचार, 02 फरवरी 2024 Highlight: जगद्गुरु रामभद्राचार्य की बिगड़ी तबीयत, आगरा से देहरादून किया जा रहा एयरलिफ्ट
जगद्गुरु रामभद्राचार्य की बिगड़ी तबीयत
तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य महाराज को शुक्रवार सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद आगरा के पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, उन्हें वायुमार्ग से देहरादून ले जाने की तैयारी की जा रही है।नोएडा एक्सटेंशन में एक महिला ने ऊंची इमारत से कूदकर आत्महत्या की
नोएडा एक्सटेंशन में एक ऊंची ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में अपने फ्लैट से कथित तौर पर कूदने के बाद शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई।कश्मीर में पारा लुढ़का, कुछ कस्बों में दर्ज की गई 16 वर्षों की सबसे सर्द रात
कश्मीर में अनेक स्थानों पर बृहस्पतिवार रात को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई और कुछ कस्बों में यह बीते 16 वर्षों की सबसे सर्द रात रही।हिमाचल प्रदेश में कार नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत, दो घायल
शिमला में एक कार के सतलुज नदी में गिरने से एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।यूपी विधानमंडल में बजट सत्र में सपा का हंगामा
उत्तर प्रदेश में बजट सत्र 2024 का शुक्रवार को आगाज हो गया है। विधानसभा में पहले दिन सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया।मप्र में नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म, ऊंचाई से फेंका गया
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 15 वर्षीय लड़की को कथित तौर पर अगवा करके दो युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और शोर मचाने पर उसे ऊंचाई से धक्का दे दिया।UP राज्यपाल का दावा, छह करोड़ लोगों की गरीबी हुई दूर
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को कहा कि सरकार की कुशल एवं प्रभावी नीतियों की मदद से राज्य में लगभग छह करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाया गया है।Noida: आंधी के कारण नोएडा में कई बिजली के पोल गिरे
नोएडा में बारिश के आई आंधी के कारण कई बिजली के पोल गिर गए हैं, जिसके चलते नोएडा बिजली आपूर्ति की पूरी व्यवस्था चरमरा गई है। इसको दुरुस्त करने के लिए पूरा समय बिजलीकर्मी अपने काम में जुटें रहे हैं। जानकारी के अनुसार नोएडा के 40 से अधिक सेक्टर में बिजली गुल रही है। बुधवार की आधी रात में गई बिजली कड़ी मेहनत के बाद दोपहर में लोगों को मिली है।Bihar: जहानाबाद में ट्रेन की चपेट में आए दो मजदूरों की मौत
बिहार के जहानाबाद में कई मजदूर रेल की पटरी पार कर रहे थे। इस दौरान आ रही ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वही अन्य मजदूरों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।Delhi: आरके पुरम के DPS स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी
दिल्ली के आरके पुरम में स्थित DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही स्कूल से बच्चों को तुरंत बाहर निकाला गया है। 2 घंटे से स्कूल में पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन अभी तक कुछ हाथ नहीं आया है।Bareilly: बरेली में एक युवक का निर्वस्त्र शव पेड़ से लटका मिला
बरेली, उत्तर प्रदेश में एक युवक का निर्वस्त्र शव पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इस युवक के पास एक सुसाइड नोट भी पड़ा मिला, जिसमें लिखा था कि "मै भगवान की शरण में जा रहा हूं", लेकिन हालातों को देखते हुए युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है। दरअसल, पेड़ पर निर्वस्त्र लटका युवक का शव जमीन से छू रहा था। उसके अलावा कई प्रश्न ऐसे हैं जो अभी अनसुलझे दिखाई दे रहे हैं। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की जान लटकने से हुई है। अनसुलझे सवालों का जवाब पाने के लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।Lakhimpur Kheri: डाक विभाग की गाड़ी की हुई डंपर से टकराई
लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को डाक विभाग की गाड़ी एक डंपर से टकरा गई है। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत और एक महिला समेत चार लोग घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Kanpur: कानपुर शहर में धारा 144 लागू
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में 54 दिनों के लिए धारा 144 लागू करने का ऐलान किया गया है। शहर में 1 फरवरी के धारा 144 लागू कर दी गई है जो 25 मार्च तक लागू रहेगी। कानपुर में होटल, हॉस्टल, धर्मशालाओं से लेकर अन्य धार्मिक आयोजनों और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ शहर में पुलिस बल द्वारा पैदल गश्त किया जाएगा।ज्ञानवापी में व्यासजी के तहखाने का नया नाम होगा ज्ञान तालगृह
ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने को नया नाम दिया गया है। इसे अब ज्ञान तालगृह कहा जाएगा। यहां पर पांच पहर की आरती का भी समय तय कर दिया गया है। इसके तहत सबसे पहली आरती सुबह 3:30 बजे होगी और आखिरी आरती साढ़े दस बजे की जाएगी।5 फरवरी को बजट पेश करेगी यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र आज यानी 2 फरवरी से शुरू हो गया है। यह सत्र 12 फरवरी तक चलेगा। वित्तीय वर्ष 2024-24 का बजट 5 फरवरी को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में पेश करेंगे।हिमाचल में चंबा का खजियार इलाका बर्फ की चादर से ढका
मुजफ्फरपुर: स्कॉर्पियो में युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले
मुजफ्फरपुर में एक स्कॉर्पियो गाड़ी में एक युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में मिले है। गाड़ी पर सरकारी विभाग का बोर्ड लगा हुआ था और यह गाड़ी अवैध पार्किंग में खड़ी थी। ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग का ढाई हजार का चालान काट दिया है।फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आज से शुरू
आज से फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले की शुरुआत हो रही है। इसका आयोजन 18 फरवरी तक जारी रहेगा। इस मेले में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक जा सकते हैं। मेले में जाने के लिए आपको टिकट लेनी होगी जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से उपलब्ध है।हापुड़ में टोल कर्मियों को कार ने मारी टक्कर
हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ एनएच-91 हाईवे पर कार सवार युवकों ने टोल कर्मियों को टक्कर मार दी। दोनों के बीच टोल लेन-देन को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि कार सवार टक्कर मारकर फरार हो गए। इस घटना में 4 टोल कर्मी घायल हो गए। कार सवार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी गई है।झारखंड: आज सीएम पद की शपथ लेंगे चंपई सोरेन
आज चंपई सोरेने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने का न्योता दिया है। सोरेन का दावा है कि उनके पास 43 विधायकों का समर्थन है।आज से आम लोगों के लिए खुलेगा अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आज से आम लोगों के लिए खुल रहा है। यहां पर आने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट बुक करनी होगी। यह टिकट बिल्कुल मुफ्त है। यहां पर आपको रंग-बिरंगे कई तरह के फूल देखने को मिलेंगे।यूपी में आज नहीं होगी बारिश
यूपी में गुरुवार को कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो रहा है। इसे 3 से 5 फरवरी के बीच बारिश और तेज हवाओं का दौर रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भी गिरावट होगी। हालांकि आज बारिश के आसार नहीं हैं।आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे AIMS-RML
दिल्ली में केंद्र सरकार के हॉस्पिटल में आधुनिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एम्स और डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बजट में इजाफा किया गया है। आने वाले दिनों में इन अस्पतालों में नई सुविधाओं का विस्तार होगा, आधुनिक जांच मशीनें, रोबोटिक उपकरण आदि होंगे। वहीं आरएमएल में नया सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक शुरू होगा।ज्ञानवापी: व्यासजी के तहखाने में आम लोगों ने की पूजा
ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में गुरुवार को आम लोगों ने भी दर्शन-पूजन किए। गुरुवार शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच व्यासजी के तहखाने का गेट पूजा के लिए खोला गया। इस दौरान संत समाज के लोगों के साथ ही हिंदू पक्ष के अधिवक्ताओं और आम लोगों ने दर्शन किए।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited