शहरों के ताज़ा समाचार, 03 नवंबर 2023 LIVE: पूर्व राज्यमंत्री ओमपाल सिंह नेहरा का निधन, एल्विश यादव ने मेनका गांधी पर किया पलटवार, कहा-मैडम तैयार रखें माफीनामा
पूर्व राज्यमंत्री ओमपाल सिंह नेहरा का निधन
समाजवादी सरकार में पूर्व राज्यमंत्री रहे ओमपाल सिंह नेहरा का शुक्रवार को निधन हो गया। ओमपाल सिंह नेहरा कई दिनों से बीमार थे।UP के राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ता बोनस
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते/महंगाई राहत (DA/DR) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। इस लिहाज से अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और बोनस के रूप में 6908 रुपये मिलेंगे।आजम के स्कूल की बिल्डिंग खाली करने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम
सपा नेता आजम खान के जौहर ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीन को यूपी सरकार वापस लेगी। इस संबंध में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार का पत्र जिला प्रशासन को मिला है। आदेश मिलने के बाद DM रविंद्र कुमार मांदड़ ने CDO की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।MLC रिंकू यादव के कार शोरूम में चोरी
जहानाबाद के लोदीपुरी स्थित एमएलसी रिंकू यादव के हुंडई शोरूम से चोरों ने 40 हजार रुपए की चोरी कर ली। ड्राइवरने बताया कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और सारे कागजात इधर-उधर बिखरा हुआ है।मथुरा CMO ऑफिस कैंपस में गैस रिसाव, कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
मथुरा के जिला अस्पताल में गैस का रिसाव हुआ है। सीएमओ दफ्तर में क्लोरीन गैस का रिसाव से 18 छात्राओं की हालत खराब बताई जा रही है।एल्विश यादव ने मेनका गांधी पर किया पलटवार
मेनका गांधी ने सापों के जहर सप्लाई मामले में फंसे एल्विश यादव पर तमाम गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों पर पलटवार करते हुए बिग बॉस ओटीटी 2 विनर ने एल्विश यादव ने एक्स पर लिखा, 'ऐसे लोगों को ऐसे पोस्ट पर बैठे देखकर हैरान हूं। जिस हिसाब से इल्ज़ाम लगाया है मैडम ने, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें'।बलिया को सीएम योगी ने दी सौगात
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बलिया में पहुंचे। सीएम ने बासडीह के पिंडहरा में आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन के दौरान जनपद वासियों को 128.67 करोड रुपए लागत की परियोजनाओं का उपहार दिया।GST काउंसिल के मंत्री समूह के संयोजक बने सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को माल एवं सेवाओं पर कर की दरों में संशोधन के लिए जीएसटी काउंसिल द्वारा गठित मंत्रियों के समूह में संयोजक बनाया गया है।सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि वर्मा ने दिया इस्तीफा
समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के कद्दावर नेता रवि प्रकाश वर्मा ने शुक्रवार को अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफा देने का कारण लखीमपुर खीरी में सपा की आंतरिक गतिविधियों को बताया।एल्विश यादव पर जहरीले सांपों की तस्करी का आरोप
मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने केस दर्ज किया है। एल्विश जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप है।छपरा से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित
इंडियन रेलवे ने वाराणसी मंडल अन्तर्गत वाराणसी सिटी और सारनाथ रेल खण्ड के मध्य कज्जाकपुर में समपार संख्या-23 ए पर गार्डर लांचिंग को लेकर यातायात और पावर ब्लॉक दिया जाना है, छपरा रूट से चलने वाली गाड़िया भी प्रभावित रहेंगी।लखनऊ में डेंगू से एक दिन में 3 मरीजों की मौत
राजधानी लखनऊ में डेंगू खतरनाक साबित हो रहा है। यहां गुरुवार को 3 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 37 नए मरीज मिले हैं। लगातार खराब होते हालात से सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इन मौतों का जिम्मेदार सरकार को ठहराया है।उत्तराखंड में बदलेंगे भवनों के निर्माण संबंधी मानक
उत्तराखंड में भवनों की ऊंचाई और नए निर्माण के मानकों को सरकार बदलने जा रही है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सिफारिश पर ये बदलाव होने जा रहे हैं। इसके लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से धारण क्षमता का भी आकलन कराया जा रहा है।प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने बुलाई बैठक
दिल्ली की लगातार जहरीली होती हवा को लेकर आज सरकार ने बैठक बुलाई है। इस बैठक में ग्रैप के तीसरे चरण को राजधानी में कड़ाई से लागू करने को लेकर चर्चा की जाएगी।लखनऊ प्रापर्टी डीलर की हत्या
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ निवासी प्रॉपर्टी डीलर युवक की हत्या कर दी गई। युवक का गला धारदार हथियार से काटकर शव को सड़क पर ही छोड़ दिया। रात एक बजे के करीब पुलिस को शव सड़क पर पड़ा मिला और पास में ही उसकी कार भी खड़ी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।नोएडा: डॉक्टर ने किया मासूम के साथ दुष्कर्म
नोएडा के थाना फेज-1 में एक छोला छाप डॉक्टर ने दस साल की मासूम को लालच देकर अपने क्लीनिक में लाया और उसके साथ दुष्कर्म करके फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने के दौरान वह पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गाजियाबाद: फ्लैट में लगी आग
गाजियाबाद की पंचशील सोसायटी के फ्लैट में भीषण आग लग गई। जिसमें फ्लैट का सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फ्लैट में रहना वाला युवक समय पर बाहर निकल आया था। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।हरियाणा: जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से बाइक सवार की मौत
पानीपत में एक जर्जर बिल्डिंग का छज्जा गिरने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के वक्त बाइक सवार अपनी पत्नी के साथ बिल्डिंग के नीचे से गुजर रहा था, तभी बिल्डिंग का छज्जा उसके ऊपर गिर गया, हालांकि इस हादसे से चंद सेकेंड पहले महिला ने ऊपर देख लिया और बाइक से उतरकर अपनी जान बचा ली।दिल्ली: बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रैप-3 लागू
दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू हो गया है। गुरुवार को वायु गुणवत्ता पैनल ने ग्रैप के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का निर्देश दिया है।आज एमपी आएंगे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज मध्य प्रदेश के रीवा जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे आज सुबह से शाम तक में कई विधानसभा सीटों पर जाएंगे। इस दौरान वे कई जनसभा और रोड शो में भाग लेंगे, साथ ही महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में भी भाग लेंगे।दिल्ली: प्रदूषण के चलते प्राइमरी स्कूल बंद
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम केजरीवाल ने अगले दो दिनों तक दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है।वाराणसी: ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट 17 नवंबर को होगी जमा
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया है। इस मामले में एएसआई को रिपोर्ट जमा करने के लिए 17 नवंबर तक का समय मिला है। इससे पहले सर्वे की रिपोर्ट 6 नवंबर को सौंपी जानी थी।एमपी: पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी का भाई गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के इंदौर की राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने राऊ से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक जीतू पटवारी के भाई और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी पिछले पांच साल से फरार थे। इन पर किसान आंदोलन के बाद हुए मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज था।राजस्थान: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो संदिग्ध हिरासत में
राजस्थान में एनआईए ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। कोटा जिले के कुन्हाड़ी औ कैथून में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस ने एनआईए टीम की मदद की।बिहार: हत्या का आरोपी फरार
बिहार के दरभंगा के बिरौल कोर्ट में पेशी के दौरान एक कैदी फरारा हो गया। उस पर हत्या और लूट का मामला दर्ज था। पुलिस आरोपी की खोजबीन कर रही है, लेकिन अभी उसका पता नहीं चल पाया है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited