शहरों के समाचार, 04 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS: फिरोजाबाद में झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, UP में सड़क हादसों में 4 लोगों की गई जान
नोएडा में महिला का शव बरामद
नोएडा फेज -3 थाना क्षेत्र के गढ़ी चौखंडी गांव के पास हरित क्षेत्र में पेड़ से फंदे से लटकती महिला का शव मिला है। आशंका है कि महिला ने आत्महत्या की है।फिरोजाबाद में आग लगने से परिवार के तीन बच्चों की मौत
फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने से तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गयी। उन्हें बचाने की कोशिश में उनका पिता गम्भीर रूप से झुलस गया है।नोएडा में व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद
नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में सोमवार को नोएडा पुलिस को एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला।पश्चिम बंगाल में ट्रेन के इंजन में लगी आग
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सोमवार को एक एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन, लॉरी (सामान ढोने वाला वाहन) से टकराने के बाद बेपटरी हो गया और उसमें आग लग गई।हिमाचल सड़क दुर्घटना में 6 की मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सुन्नी के निकट सोमवार की सुबह एक वाहन के खाई में गिर जाने की घटना में कम से कम छह मजदूरों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।पंजाब पुलिस ने एसएफजे के दो कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
पंजाब, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के आरोप में प्रतिबंधित संगठन 'सिख फॉर जस्टिस' (एसएफजे) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। खालिस्तान समर्थक नेता गुरपतवंत सिंह पन्नून एसएफजे के प्रमुख हैं।सहारनपुर में ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रेल की पटरी के पास लगे पेड़ से बेर तोड़ते वक्त 11 वर्षीय लड़के की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।बलरामपुर में बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ
बलरामपुर जिले के सोहेलवा क्षेत्र में जंगल के पास बच्चों के साथ खेलने गई आठ वर्षीय एक आदिवासी बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया। उसका क्षत—विक्षत शव जंगल में पाया गया है।संत कबीर नगर में घर में फंदे से लटकते मिले मां-बेटे
यूपी के संत कबीर नगर जिले के मेंहदावल क्षेत्र में सोमवार को एक महिला और उसके दो वर्षीय बेटे के शव संदिग्ध हालात में उनके घर में फंदे से लटकते पाये गये।UP में 7 घंटे से बारिश और 21 जिलों में अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश का सिलसिला जारी है। लखनऊ और कानपुर में भी सुबह तेज बरसात हुई। इसके अलावा, झांसी और आगरा में भी रिमझिम हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है।हैदराबाद वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत
हैदराबाद के समीप भारतीय वायु सेना के पिलाटस प्रशिक्षु विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो पायलटों की मौत हो गई।अकाली दल के पूर्व MLA के घर फायरिंग
अकाली दल के पूर्व विधायक व शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के दिल्ली पंजाबी बाग स्थित पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो आया है। इस घटना में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ रहा है।मध्य प्रदेश के भोपाल में बारिश
मध्य प्रदेश में मिचौंग चक्रवात का असर दिखेगा और हो सकता है कि, भोपाल के बाद अन्य शहरों में भी तेज बारिश हो।दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में दर्ज
दिल्ली में बारिश के बाद मौसम में बदलाव के साथ ही प्रदूषण से भी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार आज दिल्ली का एक्यूआई खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में भी दर्ज हुआ है।नोएडा के कर्मचारी नैनीताल में हादसे का शिकार
नोएडा की HCL कंपनी में काम करने वाले 21 कर्मचारी नैनीताल में हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग नैनीताल घूमने के लिए आए थे और वापस नोएडा लौटते वक्त यह हादसा हो गया।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे टाउनशिप बसाने का खाका तैयार
उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे टाउनशिप बसाने का खाका तैयार कर लिया है। छह लाख की आबादी की यह टाउनशिप नई जेल के पास बनेगी। जिसके लिए किसानों की 2000 एकड़ जमीन ली जाएगी।मध्य यूपी में आज होगी बारिश
लखनऊ समेत मध्य यूपी में आज से बारिश होने की संभावना है। यूपी के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश होने के आसार है। वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। वहीं 7 दिसंबर को मिचौंग तूफान की वापसी होगी।काशी के वैदिक ब्राह्मण करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा काशी के 21 वैदिक ब्राह्मण कराएंगे। ये वैदिक ब्राह्मण 17 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होंगे।गाजियाबाद: मुठभेड़ के बाद रेप आरोपी अरेस्ट
गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रेप के आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। पुलिस को आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है।दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से बढ़ी ठंड
दिल्ली-एनसीआर में हुई हल्की बारिश से मौसम ठंडा हो गया है। शनिवार रात को कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। यह सिलसिला रातभर रुक-रुक चलता रहा। बारिश से तापमान में गिरावट हुई है और ठंड का अहसास बढ़ा है।यूपी: सीबीआई ने इंडियन बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते पकड़ा
सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने सीतापुर में इंडियन बैंक के मैनेजर और बिचौलिए को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। वह किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज मंजूर करने के लिए 13 हजार की रिश्वत ले रहा था। सीबीआई ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।बिहार: कर्नाटक के नकली नोट केस में मोबाइल-लैपटॉप जब्त
बिहार के रोहतास में एनआईए की टीम ने नकली नोट के मामले में एक युवक के घर छापेमारी की। उससे छह घंटे की पूछताछ और घर की तालाशी लेने के बाद मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया।जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लगी भीषण आग
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के कनलीबाग इलाके में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।झारखंड; जेल में बंद आरोपी की हत्या
झारखंड के धनबाद की जेल में बंद अपराधी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमन सिंह पर हत्या समेत कई मामलों में केस दर्ज था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited