शहरों के समाचार, 04 जनवरी 2024 Highlight: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से, रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की नयी डीजीपी नियुक्त
आज के इस व्यस्त जीवन में लोग राज्यों/शहरों में होने वाले कई बड़ी घटनाओं से अंजान रहते हैं। इसलिए, हम आपको न्यूज के इस प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
हरियाणा में विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत
रियाणा के जींद, चरखी दादरी और फरीदाबाद में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है।Delhi Today News: दिल्ली पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के वांछित आतंकवादी को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जावेद मट्टू जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में वांछित था।Mumbai Today News: रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र की नयी डीजीपी नियुक्त
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की वरिष्ठ अधिकारी रश्मि शुक्ला को बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। राज्य के गृह विभाग ने इस आशय का आदेश जारी किया।हरियाणा में ट्रक ने कार को मारी टक्कर, वायुसेना कर्मी की मौत
भिवानी के चरखी दादरी में रावलधी-भिवानी लिंक मार्ग के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार वायुसेना कर्मी की मौत हो गई।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।Delhi Today News: अमित शाह से मिले ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान, कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान ने अमित शाह से मुलाकात की। अमित शाह के लखनऊ दौरे से पहले दोनों नेताओं की शाह से मुलाकात ने यूपी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज कर दी है।दिल्ली के कुछ हिस्सों में गंभीर श्रेणी में पहुंची हवा
दिल्ली के कुछ हिस्सों में हवा की गुणवत्ता फिर से खराब हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के अनुसार आनंद विहार, आईटीओ, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, ओखला फेज-2, समेत कई इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में है।इंदौर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या
इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर से निकाली जा रही प्रभात फेरी में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। कुछ युवकों ने पहले उस युवक के साथ मारपीट की, फिर उसपर चाकू से वारकर उसे मार डाला। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।कन्नौज: पुलिस पर गोलीबारी करने वाले हिस्ट्रीशीटर के घर पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश में पुलिस पर गोलीबारी करने वाले हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया है। हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार उर्फ मुनुआ यादव ने कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस पर गोलीबारी कर एक सिपाही की हत्या की थी। गुरुवार को आरोपी का घर बुलडोजर से गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत पांच थानों की पुलिस मौजूद थी।अयोध्या में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का आयोजन
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के हर्षोल्लास को और बढ़ाने के लिए इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के विजन के आधार पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।अयोध्या राम मंदिर की निगरानी में होगा AI का इस्तेमाल
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती अयोध्या में की जीएगी। इसके अलावा निगरानी के लिए AI का भी इस्तेमाल किया जाएगा।रामलला के मंदिर में होंगे 44 द्वार
अयोध्या के राम मंदिर को परंपरागत नागर शैली में बनाया जा रहा है। यह मंदिर तीन तल का होगा, जिसमें 44 द्वार होंगे। मंदिर में लॉकर और मेडिकल के अलावा बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं।नए एक्सप्रेस के जरिए दिल्ली से जुड़ेगा नोएडा एयरपोर्ट
दिल्ली से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को सीधी कनेक्टिविटी देने के लिए नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे करीब 32 किमी और 6 लेन का बनाया जाएगा। इसके बनने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से वाहनों का ट्रैफिक भी कम होगा।अमरोहा में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो बदमाश अरेस्ट
अमरोहा में गजरौला थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश दिल्ली भागने की फिराक में थे, जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल हो गया।मुंगेर में एकतरफा प्रेम में लड़की के भाई का किडनैप
मुंगेर से एकतरफा प्रेम का एक मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपने गांव की एक लड़की से प्यार करता था, जिसे पाने के लिए उसने दोस्तों के संग मिलकर उसके भाई का अपहरण कर लिया। जिसे पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है और आरोपी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।आगरा कोतवाली के व्यापारी के बेटे का शव आगरा-सिंकदरा हाईवे पर मिला
आगरा कोतवाली के एक व्यापारी का बेटा 31 दिसंबर से लापता था। अब आगरा-सिकंदरा हाईवे पर उसका शव मिला है। व्यापारी के बेटे की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है।मेरठ में खेत से मिला एक अज्ञात महिला का शव
यूपी के मेरठ में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस को लालपुर गांव के पास गन्ने के खेत से एक 28 वर्षीय़ महिला का शव मिला है। हालांकि अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।गोवा में नाबालिग से रेप के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
गोवा में नाबालिग से बलात्कार के आरोप में 48 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना मार्च 2023 की है। जब पीड़ित बच्ची ने स्कूल टीचर को इस घटना के बारे में बताया, तब इसका खुलासा हुआ। इस मामले में पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई थी।आज से अयोध्या कैंट से दिल्ली के लिए रवाना होगी वंदे भारत एक्सप्रेस
आज से अयोध्या कैंट से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होने वाली है। ट्रेन अयोध्या कैंट जंक्शन पर दोपहर के 3 बजकर 15 बजे प्रस्थान करेगी और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर जाएगी। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में चलेगी।प्रयागराज के माघ मेले का द्वारका पीठ ने किया बहिष्कार
प्रयागराज में लगने वाले माघ मेले का द्वारका पीठ ने बहिष्कार कर दिया है। मेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर उचित जमीन न मिलने के कारण द्वारका शारदा पीठ ने मेले में शिविर नहीं लगाने का फैसला किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि अलग से जमीन देने के लिए उन्होंने अक्टूबर में मेला प्रशासन को पत्र लिखा था, इसके बावजूद उन्हें उचित स्थान पर जमीन आवंटित नहीं की गई।दिल्ली में आज कोल्ड डे, 8 और 9 जनवरी को बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने आज यानी 4 जनवरी को कोल्ड डे घोषित किया है। इसके अलावा 8 और 9 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश होने की भी संभावना है, जिसके चलते तापमान 4 से 5 डिग्री पहुंच सकता है। इसके अलावा पंजाब और यूपी और राजस्थान में भी कोल्ड डे है।दिल्ली एम्स की दूसरी मंजिल पर लगी आग
दिल्ली एम्स की दूसरी मंजिल में आज सुबह आग लग गई। जिससे वहां रखे फर्नीचर और कार्यालय रिकॉर्ड भी जल गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मौके पर दमकलकर्मी पहुंच गए हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।Bihar Weather: बिहार के 19 शहरों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
बिहार की राजधानी पटना समेत 19 शहरों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। इसमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, रोहतास, भभुआ, भोजपुर, औरंगाबााद, जहानाबाद और अरवल भी शामिल है।हरियाणा में इको टूरिज्म पर मुख्यमंत्री ने लगाई मुहर
हरियाणा में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म विकास की नीति का निर्माण किया गया है, जिस पर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुहर लगा दी है।छपरा: बिहार के छपरा में पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्म
बिहार के छपरा जिले से में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है। छपरा: बिहार के छपरा में पिता ने नाबालिग बेटी के साथ किया दुष्कर्मबिहार के छपरा जिले से में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में पिता को गिरफ्तार कर लिया है।MP: हरदा में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के हरदा में एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी है। इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवाल एक दो लोगों की मौत हो गई है।UP: सीएम योगी और अयोध्या राम मंदिर पर बम हमले की धमकी पर दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी और अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में दो लोगों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।Delhi: कोहरे के कारण कई फ्लाइटों में देरी
MP Weather Update: मध्य प्रदेश के कई जिलों में हुई बारिश के बाद IMD ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश में बारिश के बाद घने के कोहरे के साथ ठिठुरन वाली ठंड का असर भी देखने को मिल रहा है। कोहरे, ठंड और बारिश की स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही 15 जनवरी तक सर्द हवाएं चलने की आशंका जताई है।Republic Day Parade 2024: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर कड़ाके की ठंड में गणतंत्र दिवस 2024 की परेड की रिहर्सल चल रही है। परेड में शामिल होने वाली तीनों सेनाओं समेत सभी लोग तैयारी में जुटे हैं।UP Weather: यूपी में बारिश के बाद गिरा तापमान, पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के बताए अनुसार कई क्षेत्रों में बारिश हुई, जिससे तापमान में कमी आई है। सर्द हवाओं और कोहरे के बाद बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। आगामी 2 से 3 दिन स्थिति इसी प्रकार की रहेगी।Rajasthan: करणी सेना के अध्यक्ष के हत्याकांड में NIA ने तीन जगह की छापेमारी
राजस्थान में करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में NIA ने सातरोड कलां, दाहिमा व बरवाला शहर में रेड मारी और लोगों से पूछताछ की।ED के समन पर नहीं पेश हुए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
ED के तीसरे समन पर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं। इस मामले में मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि "ऐसी खबरें आ रही हैं कि ईडी कल सुबह अरविंद के आवास पर छापेमारी कर सकती है और गिरफ्तारी की संभावना है।"UP: सीतापुर में गौ तस्करों में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सीतापुर, उत्तर प्रदेश में गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस ने एक अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तरह 25,000 रुपये का इनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited