शहरों के समाचार, 06 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS: लखनऊ में लागू हुए नो एंट्री के नए नियम, राजस्थान बंद के चलते जयपुर में तनाव
लखनऊ में लागू हुए नो एंट्री के नए नियम
लखनऊ में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए बुधवार से नए नो-एंट्री नियम लागू हो गए हैं। शहीद पथ पर पहली बार सभी कॉमर्शियल वाहनों का आवागमन सुबह छह बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।यूपी में अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर्स को गति देगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के स्टेट और नेशनल हाइवे पर मरम्मत व दुरुस्तीकरण के कार्यों के साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों पर भी मरम्मत जारी है। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई थी।बसपा प्रमुख मायावती ने मुफ्त अनाज योजना पर कसा तंज
बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पर तंज करते हुए कहा कि देश के 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को सरकारी अनाज का मोहताज बना देना ना तो आजादी के बाद का सपना था और ना ही संविधान बनाते समय बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने सोचा था।कोलकाता में आसमान छूती सब्जियों की कीमतों से फिलहाल राहत नहीं
कोलकाता में खुदरा बाजार में सब्जियों की बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब पर असर डाल रही हैं।खुदरा बाजार में आवश्यक वस्तुओं की कीमतों को नियंत्रण में रखने वाली राज्य सरकार की टास्क फोर्स के सदस्यों के अनुमान के मुताबिक, औसतन लगभग सभी सब्जियों की कीमतें 15 से 20 रुपये प्रति किलोग्राम तक अधिक हैं।कश्मीर में ठंड का कहर जारी, पारा शून्य से नीचे
घाटी में ठंड बढ़ने के कारण पूरे कश्मीर में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह शून्य से नीचे 1.4 डिग्री सेल्सियस था।हावड़ा जंक्शन के पास लोकल ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा
पश्चिम बंगाल में हावड़ा स्टेशन के पास बुधवार सुबह एक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जिससे ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुईं। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई।मप्र में चार वर्षीय बच्ची की मौत
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को एक बोरवेल में गिरी चार वर्षीय बच्ची की बुधवार सुबह भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी।जयपुर में पुलिस फोर्स तैनात
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान बंद का ऐलान हो चुका है। इसका असर जयपुर में देखने को मिल रहा है इसलिए वहां पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है।राजस्थान बंद का ऐलान
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने राजस्थान बंद का ऐलान कर दिया है।अयोध्या में हाई अलर्ट
अयोध्या के निर्माणाधीन राम मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए आज जिले में हाई अलर्ट है। सभी सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं।लखनऊ में मायावती ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ में डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।यूपी में आज और कल बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश में आज और कल मिगजौम तूफान का असर देखने को मिलेगा। पूर्वी यूपी के कई इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।यूपी: सपा नेता की गला रेंतकर हत्या
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सपा नेता की गला रेंतकर हत्या कर दी गई। सपा नेता सोहन यादव सोमवार रात को टिन शोड में सो रहे थे, इसी दौरान उनपर धारदार हथियार से हमला हुआ। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।यूपी: 2468 चिकित्सा शिक्षकों और स्टाफ नर्सों को मिला नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश में नव चयनित चिकित्सा शिक्षकों और स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। सीएम योगी ने 2468 लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि मेडिकल कॉलेजनों के प्रधानाचार्य और टीचर खुद भी ओपीडी में मरीजों का इलाज करें।प्रकाशन समूह पर आयकर विभाग का छापा
प्रकाशन समूह के प्रयागराज, दिल्ली, मुंबई समेत 20 ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने झापा मारा है। इस प्रकाशन समूह के दफ्तर, शोरूम, फ्लेट, बंगेले के अलावा संपत्तियों की खरीद और बिक्री के कागजातों को भी खंगाला जा रहा है।UP: फूड पॉइजिंग से दूल्हा दूल्हन समेत 30 की हालत बिगड़ी
उत्तर प्रदेश के बागपत में शादी समारोह में फूड पॉइजिंग से दूल्हा-दुल्हन समेत 30 लोगों की हालत बिगड़ गई। सभी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।UP: डॉक्टर ने पत्नी और बच्चों को मार कर आत्महत्या कर ली
रायबरेली के लालगंज में एक डॉक्टर ने अपने सरकारी आवास में अपनी पत्नी और बच्चों की जान ले ली, जिसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। यह सरकारी आवास दो दिनों से बंद था हुआ, जिसका ताला तोड़ने के बाद वारदात का पता चला।दिल्ली हाईकोर्ट: EWS बच्चों के दाखिले के लिए बढ़ाई जाए आय सीमा
दिल्ली हाईकोर्ट ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के दाखिले के लिए परिवार की सलाना आय एक लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा है कि इस मामले में जब तक कानून में संशोधन न हो जाए, तब तक के लिए EWS दाखिले के लिए आय सीमा बढ़ाई जाए।दिल्ली: अगले छह दिन बेहद खराब श्रेणी में रहेगी हवा
दिल्ली में अगले दो दिन में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में जाने की आशंका है, मंगलवार को एक सप्ताह बाद यहां की हवा खराब श्रेणी में आई थी। इसके बाद अब अगले छह दिन सांसों पर भारी रहने वाले हैं। इन दिनों हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है।अलीगढ़: बाबरी विध्वंस की बर्सी पर पुलिस प्रशासन अलर्ट
आज 6 दिसंबर के दिन ही अयोध्या में विवादित ढांचा गिराया गया था। इस कारण आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस शहर की संवेदनशीलता को देखते हुए यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम करते हुए सेक्टर स्कीम लागू की गई है। जिसमें शहर को नौ सेक्टरों में बांटा गया है।बिहार: पटना कॉलेज परिसर के हॉस्टल खाली कराने के आदेश
बिहार में पटना कॉलेज परिसर के सभी हॉस्टलों को गुरुवार शाम 5 बजे तक खाली करने का आदेश दिया गया है। सोमवार को पटना के हॉस्टल में दो गुटों में बमबाजी और गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसके बाद कुलपति की अध्यक्षता में बैठक करने के बाद यह फैसला लिया गया।MP: बोरवेल में गिरी बच्ची सुरक्षित बाहर निकाली गई
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में देर रात एक पांच साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई थी। जिसे दस घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।राजस्थान: बीकानेर में बुजुर्ग से पौने दो लाख की साइबर ठगी
राजस्थान के बीकानेर में साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग से पौन दो लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने साइबर इंस्पेक्टर बनकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल किया था। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited