शहरों के समाचार, 06 फरवरी 2024 Highlight: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में 8 लोगों की मौत, 87 घायल, मृतकों के परिवार को चार लाख का मुआवजा
उत्तर प्रदेश के बहराइच से पूर्व सांसद रुबाब सईदा का निधन
बहराइच से समाजवादी पार्टी (सपा) की पूर्व सांसद रुबाब सईदा का मंगलवार सुबह अलीगढ़ के एक अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह 74 वर्ष की थीं।ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए प्रस्तावित मेट्रो की डीपीआर को मंजूरी मिली
ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए प्रस्तावित मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी मिल गई है। गौतमबुद्ध नगर सीट से लोकसभा सदस्य शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा पश्चिम के लिए मेट्रो परियोजना के लंबित विषय पर मैंने पिछले साल 21 दिसंबर को केंद्रीय आवास एंव शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी से दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर एक पत्र प्रेषित किया था।उत्तराखंड विधानसभा में यूसीसी विधेयक पेश, बहु विवाह, हलाला पर रोक
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य विधानसभा में मंगलवार को बहुप्रतीक्षित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पेश कर दिया जिसमें बहुविवाह और 'हलाला' जैसी प्रथाओं को आपराधिक कृत्य बनाने तथा 'लिव-इन' में रह रहे जोड़ों के बच्चों को जैविक बच्चों की तरह उत्तराधिकार दिए जाने का प्रावधान है ।हरदा ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की मदद का ऐलान
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बारे में मुख्यमंत्री यादव ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की। घायल व्यक्तियों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।हरदा ब्लास्ट स्पॉट पर 20 एंबुलेंस मौजूद
मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि नर्मदापुरम सहित आसपास के स्थानों से 14 डॉक्टरों को तुरंत हरदा भेजा गया है। इसमें कहा गया कि हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं और 50 और वहां पहुंच रही हैं।लुधियाना में बेकाबू कार ने चार लोगों को कुचला, एक की मौत
पंजाब में लुधियाना जिले के थरीके गांव के पास तेज रफ्तार कार ने चार लोगों को कुचल दिया जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।हिमाचल में बर्फबारी और बारिश, चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 473 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश के चलते मंगलवार को चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 470 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं। राज्य आपात परिचालन केंद्र के मुताबिक, 473 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई और 398 ट्रांसफार्मर तथा 38 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं।वाराणसी से जाली नोट के 2 सप्लायर गिरफ्तार, UP ATS ने दबोचा
यूपी एटीएस ने बांग्लादेश से जाली नोटों की सप्लाई भारत कराने वाले दो सप्लायरों को वाराणसी से गिरफ्तार किया है।पुणे में रिहायशी इमारत के एक फ्लैट में लगी आग
महाराष्ट्र के पुणे शहर में मंगलवार को 11 मंजिला रिहायशी इमारत के एक फ्लैट में आग लग गयी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि अभी घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।हरदोई में ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत और दो घायल
हरदोई जिले में मंगलवार सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।उप्र में प्रधानाध्यापकों और सहायक अध्यापकों के 85,152 पद खाली
उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में मंगलवार को कहा कि कि राज्य में प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के 85152 पद रिक्त हैं, लेकिन शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को मिलाकर छात्र-शिक्षक का अनुपात पूरा है और पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं है।हरदा पटाखा फैक्ट्री आग कांड में 68 की मौत और 87 घायल, भोपाल एम्स में अलर्ट
मध्य प्रदेश के हरदा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हैं। घायलों के इलाज के लिए भोपाल एम्स को अलर्ट किया गया है।शिमला के पास भूस्खलन की घटना में दो मजदूरों की मौत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बाहरी इलाके में मंगलवार तड़के भूस्खलन की घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई।हरदा में फाटाखा फैक्ट्री आगकांड का CM ने लिया संज्ञान, तीन लोगों की मौत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड श्री अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।हरदा में फाटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के हरदा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस बड़े हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।UP लिफ्ट और एस्केलेटर विधेयक को मिली मंजूरी
योगी कैबिनेट की बैठक में लिफ्ट और एस्केलेटर विधेयक को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए ऊर्जा विभाग अनुमति देगा। लिफ्ट और एस्केलेटर हर साल सर्विसिंग कराना अनिवार्य होगा। इससे लिफ्ट,एस्केलेटर से होने वाली दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी।दिल्ली सीएम के निजी सचिव के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी
आप कार्यकर्ताओं के घर ईडी की छापेमारी
मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत ईडी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से जुड़े करीब 10 स्थानों पर छापेमारी की है। इसमें सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार भी शामिल है। ईडी उनके आवास पर तलाशी ले रही है।दिल्ली में व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली के पंजाबी बाग में एक अज्ञात व्यक्ति ने 30 वर्षीय व्यक्ति को चाकू मार दिया। घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घाटल की पहचान मंगोलपुरी निवासी मौनू के रूप में हुई है, जो जूता फैक्ट्री में काम करता था।हरियाणा सहकारिता विभाग में 100 करोड़ का घोटाला
हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने सहकारिता विभाग में 100 करोड़ का घोटाला पकड़ा है। इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।गुरुग्राम में चोरी के संदेश में बच्ची की हत्या
गुरुग्राम में 14 साल की बच्ची की उसके पड़ोसी ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने चोरी के संदेश में बच्ची की जान ले ली। जिसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।एक्वा लाइन कॉरिडोर के डीपीआर को मिली मंजूरी
एनएमआरसी ने एक्वा लाइन कॉरिडोर के लिए डीपीआर को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब इसे शासन के पास भेजा जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने पर जल्द ही इसपर काम शुरू होगा। इस योजना में 2991.60 करोड़ रुपये की लागत आएगी।झुंझनूं में आज से नरहड़ दरगाह का 755वां उर्स
राजस्थान के झुंझनूं में नरहड़ दरगाह का 755वां उर्स आज से शुरू हो रहा है। इस दरगाह पर 6-8 फरवरी तक उर्स का आयोजन है। जिसे लेकर अधिकारियों ने सोमवार को व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।दिल्ली में फिर से बढ़ेगी ठंड
दिल्ली में सोमवार को दोपहर में धूप खिली, जिससे हल्की गर्मी का एहसास हुआ। शाम के समय फिर से मौसम ठंडा हो गया। दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि बुधवार से शीतलहर चल सकती है। जिससे दिल्ली में ठंड फिर से बढ़ सकती है।मुंबई की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के 27वें फ्लोर पर लगी भीषण आग
मुंबई की एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की 27वीं मंजिल में भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी कोई सूचना नहीं है। आग लगने का कारण भी अभी पता नहीं चल सकता है।बीकानेर पुलिस ने परिवादी के लिए शुरू की ऑनलाइन सुनवाई
राजस्थान में बीकानेर पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की है। अब आमजन और परिवादी के लिए ऑनलाइन सुनवाई की शुरुआत होगी। एक हफ्ते में इन सुनवाइयों का निस्तारण होगा। हर मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक की देखरेख में जनसुनवाई होगी। जिसको लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।शाकंभरी देवी मंदिर का सौंदर्यीकरण करेगी यूपी सरकार
सहारनपुर में स्थित शाकंभरी देवी मंदिर क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सरकार नें मंदिर क्षेत्र के सौंदर्यीकरणऔर विकास कार्यों के लिए 50 करोड़ के बजट की घोषणा की है। इसके बाद उम्मीद है कि जल्द ही मंदिर के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो जाएगा।प्रगति मैदान सुरंग टनल की कंस्ट्रक्शन कंपनी को 500 करोड़ का नोटिस
दिल्ली में प्रगति मैदान सड़क टनल बेहतर से बदतर हालत में पहुंच गई है। सुरंग सड़क में घटिया काम को लेकर कंस्ट्रक्शन कंपनी एलएंडटी को पीडब्ल्यूडी ने 500 करोड़ का नोटिश भेजा है। एलजी वीके सक्सेना ने तीन बार इस परियोजना का निरीक्षण किया, जिसमें कई खामियां सामने आईं। जिसके बाद एलजी ने निर्माणकर्ता कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited