शहरों के समाचार, 06 जनवरी 2024 HIGHLIGHTS : नोएडा में ठंड का असर; शीतलहर के चलते 14 जनवरी तक स्कूल बंद, दिल्ली के मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे लगी भीषण आग
शहर के समाचार (Aaj Ki Hindi News Samachar, Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar) 06 जनवरी 2024 HIGHLIGHTS : खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें।
Noida News: नोएडा में ठंड का असर, शीतलहर के चलते 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
गौतमबुद्धनगर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। तापमान गिरकर दस डिग्री से भी कम हो गया। जिसके कारण जिला प्रशासन ने 14 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।Delhi News: मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की 7 गाड़ियां
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मथुरा रोड पर आश्रम चौक से अपोलो अस्पताल की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है क्योंकि मथुरा रोड के साथ मोदी मिल फ्लाईओवर के नीचे भीषण आग लग गई है।मुंबई में नौ करोड़ रुपये की कोकीन के साथ नाइजीरिया के दो नागरिक गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने शनिवार को पश्चिमी उपनगर साकी नाका में नाइजीरिया के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ करोड़ रुपये की कोकीन (मादक पदार्थ) जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गश्त कर रहे अधिकारियों ने डेनियल नेमैक (38) को रोका। वह हंसा इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस थाने लाया गया जहां उसके पास से कोकीन के 88 कैपसूल बरामद किए गए।हरियाणा के जींद में चोरी की बाइक बरामद, दो गिरफ्तार
हरियाणा के जींद में पुलिस ने चोरी की 7 बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।दहेज के लिए एक और मासूम की पीट-पीट कर हत्या
हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ में एक महिला की दहेज के लिए पीट-पीट कर हत्या कर दी है। महिला के ससुराल वालों ने 10 लाख के साथ एक कार की मांग की थी। इसके लिए उन्होंने महिला को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। महिला के माता पिता के पहुंचने से पहले की ससुराल वाले फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गेटमैन की सतर्कता से टला बड़ा रेल हादसा, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बरहन रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग के फाटक के तैनात गेटमैन की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टला। ट्रेन के डिब्बे में आग लगने वाली संभावित घटना टल गई। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।मणिपुर जातीय हिंसा बनी जल कनेक्शन जल जीवन मिशन कार्यक्रम की बाधक
मणिपुर में सरकार द्वारा इस साल जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत 4.5 लाख घरों में जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा था, लेकिन इस राज्य में चल रहा जातीय हिंसक संघर्ष इसे बाधित कर रहा है।कौशांबी में बुजुर्ग महिला की आग में जलकर मौत
कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में छप्पर के नीचे सो रही बुजुर्ग महिला की आग में जलने से मौत हो गई है। महिला औधन गांव के बाहर छप्पर बनाकर उसमें अकेले रहती थी। महिला रात में अलाव जला कर सो रही थी, इसी की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई।नोएडा में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नोएडा में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। नोएडा के सेक्टर-126 कोतवाली पुलिस ने एमिटी यूनिवर्सिटी और नोएडा के अन्य शैक्षिक संस्थानों के स्टूडेंट्स और आसपास के लोगो को नशीले मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले रैकेट का भंडाफोड किया है, इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।भोपाल में अवैध तरीके से चल रहे बालगृह से 26 बच्चियां गायब
भोपाल के तारासेवनिया में अवैध तरीके से चल रहे बालगृह से 26 लड़कियां गायब हो गई हैं। इन बच्चियों को यहां गुमचुप ढ़ग से रखा जा रहा था, और उनसे ईसाई धर्म की प्रैक्टिक कराई जा रही थी।राम ज्योति लाने के लिए वाराणसी से रवाना हुई महिलाएं
वाराणसी से आज मुस्लिम महिलाओं का दल अयोध्या से अखंड राम ज्योति लाने के लिए रवाना हुआ है। इसी राम ज्योति से काशी में 22 जनवरी को दीप जलाएं जाएंगे। रविवार को ये महिलाएं काशी वापस लौट आएंगी।Mumbai News: नासिक में 22 जनवरी को कालाराम मंदिर के दर्शन करेंगे उद्धव ठाकरे
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह और उनकी पार्टी के नेता 22 जनवरी को नासिक के कालाराम मंदिर के दर्शन करेंगे और गोदावरी नदी के किनारे ‘महा आरती’ करेंगे। ठाकरे को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अभी तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी मां दिवंगत मीना ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद यहां पत्रकारों से कहा कि जब भी उनका मन करेगा तो वह अयोध्या जाएंगे।कोटद्वार में चेकिंग के दौरान 7 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड के कोटद्वार में पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 7 लाख रुपये की चरस बरामद की है। पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कहा कि जिले में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने 7 लाख की चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर नजीबाबाद से चरस खरीदकर ला रहे थे। कोटद्वार में चेकिंग के दौरान दोनों पकड़े गए। पुलिस को तस्कर अमीर अहमद से 895 ग्राम और हरेन्द्र से 495 ग्राम चरस मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चरस के रैकेट को खंगाल रही है।Jaipur News: केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने मंगला टर्मिनल का दौरा किया
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने शनिवार को बाड़मेर दौरे के दौरान मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विश्वास जताया कि कच्चे तेल के उत्पादन से यह इलाका भी दुबई की तरह समृद्ध संपन्न हो जाएगा। इस टर्मिनल का परिचालन केयर्न ऑयल एंड गैस-वेदांता लिमिटेड द्वारा किया जाता है।Delhi News: दिल्ली में 18 वर्षीय युवक गिरफ्तार, लॉरेंस-गोल्डी गिरोह से था प्रेरित
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-23 इलाके में 18 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से दो अवैध आग्नेयास्त्र और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान उत्तराखंड के प्रदीप सिंह (18) के रूप में की गयी है। उसने आठवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, वह गैंगस्टर लॉरेंस-गोल्डी बराड़ गिरोह से प्रेरित था और उनके जैसा बनना चाहता था।Mumbai News: भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आव्हाड के खिलाफ मुंबई में प्राथमिकी दर्ज
मुंबई पुलिस ने भगवान राम को मांसाहारी बताने वाली टिप्पणी को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार देर रात उपनगर अंधेरी के एमआईडीसी थाने में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। उनके खिलाफ शुक्रवार को पुणे शहर में भी ऐसा ही एक मामला दर्ज किया गया।Jaipur News: राजस्थान में 8 और 9 जनवरी को ओले पड़ने का अलर्ट
राजस्थान में कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार झेलने को मिल रही है। यहां 8 और 9 जनवरी को ओले पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। वही मकर संक्रांति के बाद पहाड़ी हवाएं लोगों को सता सकती हैं।Srinagar News: तापमान में लगातार गिरावट जारी, जम्मू में मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज
पारे में शनिवार को भी गिरावट जारी रही और जम्मू शहर में इस मौसम का सबसे कम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। घाटी में शीत लहर जारी है। मौसम विभाग के बयान में कहा गया है कि शनिवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.4, गुलमर्ग में माइनस 4.5 और पहलगाम में माइनस 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।Shahjahanpur News: गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी सहित चार घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कथित तौर पर गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी समेत चार लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मीरानपुर कटरा थाने को सूचना मिली कि खैरपुर की नहर के पास दो पशु खेतों में बंधे हुए हैं और वहां कई गौ तस्कर मौजूद हैं।Kolkata News: राशन घोटाले में फंसे एक और टीएमसी नेता
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन घोटाले के सिलसिले में बनगांव नगर निकाय के पूर्व अध्यक्ष शंकर आद्या को शनिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।बांदा में युवक ने बहन पर किया चाकू से वार
यूपी के बांदा में एक युवक अपनी बुआ की लड़की से शादी करना चाहता था, जबकि लड़की ने उसे मना कर दिया, तो युवक ने लड़की के गले पर चाकू से वार कर दिया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बनेगा नया एंट्री-एग्जिट प्वाइंट
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर नया एंट्री प्वाइंट क्रॉसिंग रिपब्लिक से करीब 300 मीटर के आगे बनाया जाएगा। इसके अलावा एग्जिट को भी 500 मीटर पीछे किया जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम और रॉन्ग साइड ड्राइविंग से राहत मिलेगी।राजस्थान: 72 IAS ओर 121 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने 72 आईएएस और 121 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।महाराष्ट्र: 3.6 लाख रुपये के मादक पदार्थ बरामद, आरोपी अरेस्ट
महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, पुलिस को आरोपी के पास से आठ किलोग्राम गांजा और अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए है। जिनकी कीमत 3.6 लाख रुपए बताई जा रही है।पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के 8 ठिकानों पर ईडी का छापा
यमुनानगर के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के आवास और कार्यालय समेत 8 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की। इस दौरान दिलबाग सिंह के पास से ईडी को 5 करोड़ नकद, 3 किलो सोना, विदेशी राइफल्स, कई जिंदा कारतूस और विदेश संपत्ति के डॉक्यूमेंट मिले हैं।लखनऊ हाई कोर्ट ने रामचरितमानस जलाने वाले आरोपियों की याचिका खारिज
रामचरितमानस को फाड़कर जलाने वाले आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई थी। इसको लेकर आरोपियों ने लखनऊ हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज की थी, जिसे खारिज करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई को उचित ठहराया।Mirzapur: मिर्जापुर में कुत्ते ने एक महिला नोचकर मारा डाला
मिर्जापुर देहात में गंगा नदी के बीच खेती कर रही एक महिला पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने महिला को इतना नोची की उसकी मौत हो गई। पत्नि को बचाव करने आए पति को भी कई जगह काटकर किया घायल।अयोध्या: 22 जनवरी को पुलिसकर्मियों द्वारा फोन के उपयोग पर प्रतिबंध
अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का उपयोग करने पर रोक लगा दी गई है। इमरजेंसी केस में ही फोन पर बात करने की अनुमति है।दिल्ली में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 9 और 10 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश की स्थिति में दिल्ली का तापमान और कम होने की उम्मीद है।UP: ममेरी बहन के शादी से इनकार करने पर किया चाकू से वार
यूपी के बांदा में एक भाई अपनी ममेरी बहन से शादी करने की जिद पर अड़ा था। बहन के मना करने पर भाई ने उस पर चाकू से वार किया। गंभीर रूप से घायल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Delhi Weather: दिल्ली में दो दिन येलो अलर्ट- मौसम विभाग
लगातार दो दिन कोल्ड डे को देखते हुए दिल्ली में मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही 9 और 10 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को प्रदूषण अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। दिल्ली में प्रदूषण अभी खराब की श्रेणी में है। राजधानी में प्रदूषण अब भी 300 के पार ही है।UP Weather: बारिश के बाद यूपी में घने कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद यूपी के कई क्षेत्रों में बारिश हुई थी, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई वहीं विभाग द्वारा कई इलाकों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी दी। बता दें कि कोहरे के चलते यूपी में 14 से अधिक ट्रेनें लेट चल रही है।Rishikesh AIIMS Scam: ऋषिकेश एम्स घोटाले में पांच लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
ऋषिकेश एम्स में हुए 4.41 करोड़ के घोटाले को लेकर सीबीआई जांच कर रही थी। इस दौरान सीबीआई ने पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited