शहरों के ताज़ा समाचार, 06 नवंबर 2023 LIVE: दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, राजौरी में मिनी बस खाई में गिरने से तीन की मौत,15 अन्य घायल
कानपुर में क्वीन प्राइड परेड का आयोजन
कानपुर में पहली बार क्वीन प्राइड परेड का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रांसजेंडर, गे ,बाईसेक्सुअल लोग शामिल हुए।बेंगलुरु शहर में भारी बारिश
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर में सोमवार को भारी बारिश हुई है।अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के कैराना थाने के शामली-कैराना मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई शहरों में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पैमाने पर 5.6 बताई जा रही है।राजौरी में बस खाई में गिरने से तीन की मौत,
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गयी और 15 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दीआंध्र प्रदेश में बस प्लेटफॉर्म से जा टकराई, दो लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बस टर्मिनस पर सोमवार को आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की बस के प्लेटफॉर्म से जा टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।सुलतानपुर में सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत
सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूरापुर-दोस्तपुर मार्ग पर रविवार की रात बसहा गांव के निकट एक टेंपो को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने से टेंपो में सवार मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनकी मौत हो गई।राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने किया नामांकन
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर की सरदारपुरा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस सीट से 1999 से अशोक गहलोत लगातार जीतते आए हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 63 फीसदी वोट मिले थे।ठाणे में 20 वर्षीय युवक की हत्या
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अज्ञात लोगों ने 20 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कलवा क्षेत्र के साइबा नगर इलाके में सोमवार को युवक का रक्तरंजित शव मिला, जिसपर कई घाव थे।मोगा कार-ट्रक एक्सीडेंट में 5 की मौत
पंजाब के मोगा में एक ट्रक और कार में आमने-सामने हुई टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा कड़ाहेवाला गांव के सुबह करीब तीन बजे हुआ है।मुंबई में भी बढ़ा प्रदूषण
दिल्ली के बाद मुंबई की हवा में भी प्रदूषित हो चली है। जिसके चलते प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। लोगों को प्रदूषित हवा में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है। प्रदूषण को कम करने के लिए बीएमसी की ओर से भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।ग्रेटर नोएडा में फंसी लिफ्ट
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज 1 सोसाइटी में एक लिफ्ट फंस गई। जिससे 20 मिनट तक लोग लिफ्ट के अंदर फंसे रहे। लिफ्ट के अंदर से शोर मचाने पर बाहर के लोगों ने मेंटेनेंस टीम को बुलाया। जिन्होंने लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला।आज भी गंभीर श्रेणी में दिल्ली की हवा
दिल्ली की हवा आज भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, दिल्ली के अधिकतर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक आज भी 400 से ज्यादा दर्ज किया गया। प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए रविवार को दिल्ली में ग्रैप का चौथा चरण लागू कर दिया गया।राजस्थान: दौसा में बस एक्सीडेंट में 4 की मौत
राजस्थान के दौसा में हरिद्वार से जयपुर जा रही बस नेशनल हाईवे-21 पर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराई और रेलिंग तोड़ती हुई सीधे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हुए हैं।त्योहारों को लेकर सीएम योगी ने की बैठक
दीपावली और छठ जैसे आगामी त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अफसरों के साथ बैठक की और अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा भी की। सीएम योगी ने अफसरों को त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए और अराजक तत्वों के साथ नरमी न करने को भी कहा।अयोध्या में 7 नवंबर से होगा दीपोत्सव का सजीव प्रसारण
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपावली पर होने वाले दीपोत्सव का सजीव प्रसारण 7 नवंबर से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इस उत्सव के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर एलईडी भी लगाई जा रही है।दिल्ली: प्रदूषण को लेकर सरकार ने आज बुलाई अहम बैठक
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आज सुबह उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। सोमवार से सरकारी और निजी ऑफिसों में घर से काम करने की सुविधा दी जा सकती है। सड़कों पर एक बार फिर से ऑड-ईवन नियम भी लागू हो सकता है ताकि सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम किया जा सके।MP: छतरपुर में अखिलेश की आमसभा
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आज दोपहर 2 बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यश्र अखिलेश यादव की चुनावी सभा है। महाराजपुर विधानसभा सीट के सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के समर्थन में यह चुनावी सभा आयोजित की जा रही है। यह सभा नगर के गर्ल्स स्कूल चौराहे पर होगी।बिहार: रेलवे को चिट्ठी के माध्यम से मिली धमकी
बिहार में पिछले महीने हुए नॉर्थ ईस्ट ट्रेन एक्सीडेंट की जिम्मेदारी लेते हुए किसी ने रेलवे को चिट्ठी भेजी है। इस चिट्ठी के माध्यम से धमकी देते हुए लिखा है कि यह ट्रेन एक्सीडेंट पहले लेटर की अनदेखी का नमूना था, अगर डेढ़ करोड़ रुपये नही दिए तो अब राजधानी, शताब्दी और वंदे भारत नहीं बचेगी। इस मामले में केस दर्ज किया गया है।झारखंड: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान भीड़ बेकाबू
रांची में झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिलहाल हालात काबू में है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited