शहरों के समाचार, 07 फरवरी 2024 Highlight: कपूरथला में आवारा कुत्तों ने एक महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला, राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को पेश होगा बजट
पंजाब के कपूरथला में आवारा कुत्तों ने एक महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला
पंजाब के कपूरथला जिले के पासन कदीम गांव में लगभग 20 आवारा कुत्तों ने 32 वर्षीय एक महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला।राजस्थान विधानसभा में बृहस्पतिवार को पेश होगा बजट
) राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री दीया कुमारी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट बृहस्पतिवार को विधानसभा में पेश करेंगी।हरदा विस्फोट कांड के बाद इंदौर में छह पटाखा गोदाम सील, कई गड़बड़ियां मिलीं
मध्यप्रदेश के हरदा में स्थित पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट के बाद हरकत में आए इंदौर के जिला प्रशासन ने अलग-अलग गड़बड़ियों के कारण पटाखों के छह गोदामों को सील कर दिया है।आंध्र प्रदेश विधानसभा में 2.86 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश
ध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बी राजेंद्रनाथ ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.86 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया जिसमें 2.3 लाख करोड़ रुपये के राजस्व व्यय का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट में 30,530 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय और 24,758 करोड़ रुपये के राजस्व घाटे का अनुमान पेश किया।फर्रुखाबाद में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत
फर्रुखाबाद जिले के मेरापुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।नोएडा में नाश्ते में टोस्ट कम मिलने से नाराज छात्रा ने की आत्महत्या
नोएडा के थाना फेस-दो क्षेत्र के भंगेल गांव में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर नाश्ते में टोस्ट कम मिलने पर नाराज होकर बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली।केरल के कन्नूर में गाड़ियों से टक्कर के बाद गैस टैंकर पलटा, नौ लोग घायल
केरल के कन्नूर जिले में एक गैस टैंकर तीन वाहनों से टकराने के बाद पलट गया जिससे चालक सहित नौ लोगों को मामूली चोटें आई हैं।छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या कर सड़क पर फेंका शव
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। व्यक्ति का शव मंगलवार को बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में गांव तिमापुर के बाहरी इलाके में सड़क पर मिला। मृतक की पहचान मिच्चा हड़मा नामक के व्यक्ति के रूप में हुई, जो तिमापुर गांव का रहने वाला थानॉर्थ ईस्ट युवती के साथ दिल्ली के युवक ने की दरिदंगी
दिल्ली में एक नॉर्थ ईस्ट युवती को फेसबुक फ्रेंड ने शादी और नौकरी का झांसा दिया। फिर कई बार शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती ने उसपर शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने युवती को रॉड से बुरी तरह पीटा और खौलती दाल से जला दिया। आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में रातभर चला राहत बचाव कार्य
एमपी के हरदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में राहत और बचाव कार्य रात भर जारी रहा। आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास अभी भी जारी है। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।45 हजार रुपये के नकली नोट के साथ दो लोग अरेस्ट
एटीएस की वाराणसी यूनिट ने 45 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एटीएस को जानकारी मिली थी कुछ लोग बांग्लादेश और बंगाल में नकली नोटों की तस्करी से जुड़े हैं। निगरानी और सर्विलांस के जरिए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये लोग बांग्लादेश में छपे नकली नोट को बंगाल लेकर जाते थे।आगरा में खूब डिमांड में है लव थर्मामीटर
वैलेंटाइन वीक की आज से शुरुआत हो गई है। आगरा में लव थर्मामीटर गिफ्ट की काफी डिमांड चल रही है। कपल्स इस गिफ्ट से अपने प्यार का तापमान नाप रहे हैं।नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू
नोएडा और ग्रेटर नोएडा धारा 144 लागू कर दी गई है। किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर गौतम बुद्ध पुलिस ने मंगलवार को कहा में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत 7 और 8 फरवरी को प्रतिबंध लागू रहेंगे।हरदा पटाखा फैक्ट्री के आज सुबह के विजुअल
दिल्ली में RTO कार्यालय का सर्वर डाउन
दिल्ली आरटीओ कार्यालय में सर्वर खराब होने से कामकाज ठप हो गया है। मंगलवार को भी सर्वर डाउन की समस्या देखने को मिली। पिछले एक सप्ताह से इस समस्या का सामनो लोग कर रहे हैं। इससे सिर्फ विभागीय कर्मी ही नहीं बल्कि आम लोग भी परेशान हैं।व्यासजी के तहखाने में पूजा के आदेश पर आज सुनवाई
ज्ञानवापी परिसर में व्यासजी के तहखाने में पूजा के आदेश पर आज फिर से सुनवाई है। व्यासजी के तहखाने में पूजा-अर्चना शुरू करने के आदेश को चुनौती दी गई है। मंगलवार को हाईकोर्ट में संशोधित अर्जी पर सुनवाई हो चुकी है, आज फिर इसपर सुनवाई है।जामनगर में बोरवेल में गिरा बच्चा सुरक्षित निकला बाहर
गुजरात के जामनगर के गोवना गांव में मंगलवार शाम को एक दो साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। जिसे सुरक्षित बचा लिया गया है। बच्चे को बचाने के लिए कई घंटों तक बचाव अभियान जारी रहा।दिल्ली में सर्द हवाओं के चलते लुढ़का पारा
दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिशाओं से चलीं ठंडी हवा के कारण मंगलवार को दिन में ठंडक महसूस हुई। ठंडी हवाओं के चलते तापमान में भी गिरावट हुई है। आज यहां का पारा और लुढ़क सकता है। बुधवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।हारदा फैक्ट्री ब्लास्ट में दो मालिक गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के हरदा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह धमाके के साथ भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है और 170 से अधिक लोग घायल हैं। इस मामले में पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश अग्रवाल और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भागने की कोशिश के दौरान पकड़े गए हैं।ओडिशा में एक गाड़ी में 120 किग्रा गांजा बरामद
ओडिशा में जशीपुर थाना पुलिस ने 120 किग्रा गांजा जब्त किया है। जशीपुर पीएस सीमा क्षेत्र में एक वाहन से 120 किग्रा गांजा मिला है। पुलिस ने गांजा जब्त करने के साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।दिल्ली सफदरजंग में कैंसर मरीजों के लिए ICU की सुविधा
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कैंसर मरीजों के लिए आईसीयू सुविधा शुरू की गई है। अस्पताल में गंभीर रोगियों के लिए 8 बेड और कीमोथेरेपी के लिए 25 फीसदी से अधिक बेड की सुविधा की गई है।रतलाम में ग्रामीणों ने रुकवाया रेलवे का कार्य
एमपी के रतलाम में बड़ायला चौरासी में रतलाम-नीमच रेल का दोहरीकरण कार्य ग्रामीणों ने रुकवा दिया है। दरअसल इस कार्य में कई किसानों की जमीन रेलवे द्वारा अधिग्रहित की गई है और उन्हें मुआवजा दिया गया है। लेकिन कई किसान इस मुआवजे से संतुष्ट नहीं है जिस कारण रेलवे कार्य में बाधा बन रहे हैं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited