शहरों के समाचार, 07 जनवरी 2024 HIGHLIGHTS: दिल्ली में 5वीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक रहेंगी बंद, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का जम्मू दौरा रद्द
आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त होने के कारण लोग राज्यों/शहरों में होने वाले कई बड़ी घटनाओं से अंजान रहते हैं। हम आपको न्यूज के इस प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर की जानकारी देंगे। यहां आपको हर शहर की खबरें मिलेंगी।
कोटा में जमानत पर रिहा व्यक्ति पर भीड़ ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत
बारां शहर की म्यूनिसिपैलटी कॉलोनी इलाके में कुछ पुरानी रंजिश को लेकर एक भीड़ के कथित हमले के बाद 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मृतक की पहचान कृष्णा नगर इलाके के कार्तिक पंकज के रूप में हुई है।दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुरू किया गया स्मॉग टॉवर फिर से बंद
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास 2021 में उद्घाटन किया गया 'स्मॉग टॉवर' फिर से बंद हो गया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया, इसलिए उन्होंने 'स्मॉग टॉवर' पर ताला लगा दिया।Varanasi News: वाराणसी में शीतलहर की वजह से 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक रहेंगे बंद
वाराणसी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने एक बार फिर कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में विंटर वेकेशन बढ़ा दिया है। अब सभी स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे।Mandi News: हिमाचल के मंडी में सड़क हादसा, राजस्थान के दो लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार राजस्थान के दो पर्यटकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि पर्यटक जयपुर से मनाली जा रहे थे। मृतकों की पहचान भूपेंद्र चौधरी और अरिहंत छाजरे के रूप में हुई है जबकि घायल लक्ष्मण को इलाज के लिए शिमला से लगभग 200 किलोमीटर दूर मंडी के जोनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।Agra News: मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान फोन में धमाके के साथ लगी आग, बाल-बाल बचा युवक
आगरा के पिनाहट कस्बा में एक मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में फोन रिपेयरिंग के दौरान आग लग गई। इस घटना वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मोबाइल में धमाके के साथ कैसे आग लग गई।Shahdol News: रेत माफियाओ ने पुलिस टीम पर किया हमला
शहडोल में रेत माफियाओं का आंतक बढ़ता जा रहा है। इन रेत माफियाओ से अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। जानकारी के अनुसार, शहडोल में रेत माफियाओं ने पुलिस पर उस समय हमला कर दिया जब पुलिस की टीम इन माफियाओं को पकड़ने के लिए इनके घर गई थी।Mumbai News: मुंबई में एक परिसर की दीवार गिरी, दबकर एक व्यक्ति की मौत
दक्षिण मुंबई में रविवार को एक बस्ती में किराये के परिसर के पास अचानक एक दीवार गिर गई। इसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बीएमसी आपदा नियंत्रण के मुताबिक, केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के पास मियां चॉल से सटी दीवार दोपहर करीब 2.30 बजे ढह गई। मलबे में फंसे एक व्यक्ति को निकालकर नौसेना के आईएनएस अश्विनी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 38 वर्षीय मोहम्मद अकबर के रूप में हुई है।Delhi News: 5वीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक रहेंगी बंद
शिक्षा निदेशालय ने रविवार को कहा कि दिल्ली में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल और फिजिकल कक्षाएं 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। शिक्षा निदेशालय ने कहा, ''मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए किसी भी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में प्राथमिक वर्गों (नर्सरी से कक्षा 5 तक) के लिए फिजिकल मोड में कोई कक्षाएं नहीं होंगी।'' यह आदेश आठ जनवरी से 12 जनवरी तक अगले पांच दिनों के लिए है। शिक्षा निदेशालय ने कहा, ''जहां तक संभव हो, स्कूल प्राथमिक कक्षाओं के अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन आयोजित कर सकते हैं।''तमिलनाडु के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार को तमिलनाडु के चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कुड्डालोर में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों तक आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है और कुछ इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। रविवार को तमिलनाडु के चेन्नई, रानीपेट, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, मयिलादुथुराई, थेनी, तिरुवन्नामलाई, तेनकासी, अरियालुर, कल्लाकुरिची और कन्याकुमारी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है।Balod News: व्यक्ति ने बहस के बाद मां और नवजात बच्चे की हत्या की
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ बहस के बाद कुल्हाड़ी से अपनी मां और दो महीने के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी और पत्नी को घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार को पुरूर थाना क्षेत्र के उसरवारा गांव की है।Bijnor News: पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की थाना नगीना देहात पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तंमचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा और घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो पिकअप गाड़ी भी बरामद हुई है। दोनों बदमाशों पर हत्या के प्रयास और लूट के मामले दर्ज थे।पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोहरे के कारण दृश्यता हुई बाधित
पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी ठंड की स्थिति बनी रही, जबकि सुबह के समय कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता बाधित रही। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अमृतसर कड़ाके की ठंड की चपेट में है, जहां न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बठिंडा, फरीदकोट और गुरदासपुर में भी रात सर्द रही, जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.5 डिग्री सेल्सियस, सात डिग्री सेल्सियस, 6.2 डिग्री सेल्सियस, सात डिग्री सेल्सियस, सात डिग्री सेल्सियस और छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।बरेली कॉलेज में रविवार को एक छात्रा ने दी परीक्षा
बरेली कॉलेज में चल रही स्नातक की परीक्षा में रविवार को सिर्फ एक छात्रा परीक्षा देने के लिए आई। जिसके लिए 20 लोगों की ड्यूटी लगाई गई। जिसमें कक्ष निरीक्षक, वरीष्ठ केंद्र अध्यक्ष, अतिरिक्त केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र, अध्यक्ष, दो क्लर्क, तीन प्रॉक्टोरियल बोर्ड समेत 20 लोग शामिल थे।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का जम्मू दौरा रद्द
खराब मौसम के चलते भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का रविवार को जम्मू का दौरा हो गया है। नड्डा एक दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचने वाले थे। यहां वे ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद पार्टी के नेताओं के साथ अगले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर चर्चा करने वाले थे।मेरठ में गुरुद्वारा साहिब परिसर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा साहिब परिसर में एक 35 साल के व्यक्ति हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मा दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।आवास विकास ने गाजियाबाद में शुरू की नई स्कीम
गाजियाबाद में आवास विकास परिषद की कई योजनाओं में ग्राहकों को रेडी टू मूव फ्लैट स्कीम में खरीदारी करने का बेहतर मौका मिलने वाला है। इसमें ग्राहकों को ड्रॉ से नहीं बल्कि अपनी इच्छा से फ्लैट सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा।कानपुर में प्रेगनेंट महिलाओं की 22 जनवरी को डिलीवरी की डिमांड
कानपुर में प्रेगनेंट महिलाएं 22 जनवरी के दिन डिलीवरी की डिमांड कर रही है। वे अयोध्या उत्सवके दिन अपने बच्चे को जन्म देना चाहिए है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती महिलाएं डॉक्टरों से ये अपील कर रही है।सरिया स्क्रैप माफिया रवि काना की 70 करोड़ की प्रॉपर्टी सील
सरिया स्कैप माफिया रवि काना की एक और प्रॉपर्टी पुलिस ने सील कर दी है। पुलिस ने 70 करोड़ की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। रवि काना और उसके गिरोह के खिलाफ गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज है।राजस्थान में शीतलहर और कोहरे की मार
राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर और कोहरे की मार जारी है। रविवार को राज्य का सबसे ठंडा स्थान अलवर रहा, जहां का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं जयपरु का तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा।धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी
धनबाद-चंद्रपुरा पैसेंजर एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने वाली है। यह ट्रेन सात सालों से बंद है, जिसके बाद 10 जनवरी से यह ट्रेन दोबारा शुरू होने वाली है।अयोध्या में टूरिस्टों और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा
अयोध्या में जल्द ही टूरिस्टों और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने वाली है। पर्यटन विभाग 22 जनवरी से पहले यह योजना शुरू करने की तैयारी कर रहा है।Train Delayed: दिल्ली आने वाली 22 ट्रेन के पहुंचने में देरी
राष्ट्रीय राजधानी और विभिन्न राज्यों में मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण रविवार को दिल्ली आने वाली 22 ट्रेन देरी से चलीं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है।UP Politics: बसपा सुप्रीमो मायावती का सपा प्रमुख अखिलेश पर निशाना
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बसपा की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। मायावती ने कहा कि बसपा पर अनर्गल तंज कसने से पहले सपा प्रमुख को अपने गिरेबान में झांककर जरूर देखना चाहिए कि भाजपा को आगे बढ़ाने व मेलजोल में उनका दामन कितना दागदार है।पंजाब, हरियाणा के कई हिस्सों में घने कोहरे के कारण दृश्यता बाधित
पंजाब और हरियाणा में रविवार को भी ठंड का प्रकोप बना हुआ है और कई स्थानों पर कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता बाधित रही। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड है और न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।Maharahstra News: महाराष्ट्र में अवैध रूप से रहने के आरोप तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार
Maharahstra News: पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में अवैध रूप से रहने के आरोप में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने चार जनवरी को वसई इलाके में तलाश अभियान चलाया जिसमें पुलिस ने 23 से 45 वर्ष की आयु के तीन लोगों को गिरफ्तार किया।Mumbai News: ठाणे में सावित्रीबाई फुले की तस्वीर वाला बैनर फाड़ा गया, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की तस्वीर वाला बैनर फाड़ने और इस कृत्य का विरोध करने वाली एक महिला से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।Noida Road Accident: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसा
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। हादसे की पूरी वारदात एक्सप्रेस वे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।UP News: मुख्यमंत्री योगी ने रैन बसेरों में जरूरतमंदों को कंबल व भोजन बांटा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात गोरखपुर महानगर में रेलवे स्टेशन, कचहरी बस अड्डा और झूलेलाल मंदिर के रैनबसेरों का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों को कंबल व भोजन वितरित किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।गोरखपुर में भव्य स्टेडियम और पशु चिकित्सा महाविद्यालय बनेगा: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को घोषणा की कि गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर एक भव्य स्टेडियम और वेटरिनरी कॉलेज (पशु चिकित्सा महाविद्यालय) बनाया जाएगा।Agra News: फर्जी मुकदमा लिखने के आरोप में चार पुलिसकर्मी निलंबित
आगरा के जगदीशपुरा थाना पुलिस द्वारा एक पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए कथित तौर पर दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखने के आरोप में एक थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा लाइव टेलीकास्ट
अयोध्या रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हिस्सा पूरे देश को बनाने के लिए बीजेपी ने लाइव प्रसारण करने का प्लान तैयार किया है। इसके माध्यम से आम जनता घर बैठे भी कार्यक्रम देख सकती है।Noida: ठंड के चलते नोएडा मे 8वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद
नोएडा में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी बच्चों की छुट्टी को आगे बढ़ा दिया है। अब कक्षा 8वीं तक के लिए स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहंगे।दिल्ली में शीतलहर के चलते 10 जनवरी तक स्कूल रहेंगे बंद
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने उज्जैन की सड़कों पर बांटे कंबल
#WATCH | Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav distributed blankets to people sleeping on the roadside in Ujjain. pic.twitter.com/Wni66wsPM8
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 6, 2024
Lucknow: शीतलहर के चलते 10 जनवरी तक बंद रहेंगे लखनऊ स्कूल
लखनऊ में ठिठुरन वाली ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार 8वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल 10 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों का समय 10 से 3 बजे का कर दिया गया है।Hathras: सदर कोतवाली में दुकान का शटर काट लाखों की चोरी
हाथरस के सदर कोतवाली में चोरों ने एक दुकान का शटर काटकर 2 लाख रुपये के साथ अन्य सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।Rajasthan: राजस्थान में स्कूल 10 जनवरी तक बंद
राजस्थान में भी ठंड का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा 13 जनवरी तक की गई है।दिल्ली के बजट को लेकर सीएम केजरीवाल ने की बैठक
दिल्ली सरकार बजट को लेकर तैयारी कर रही है। इस तैयारी के लिए सीएम केजरीवाल ने मंत्रियों के साथ पहली बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली का बजट फरवरी में पेश किया जाएगा।बरेली में बड़ा रेल हादसा टला
बरेली जंक्शन पर एक बड़ा हादसा होने से टला है। यहां प्लेटफार्म संख्या 2 पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी को प्लेटफार्म संख्या 3 पर जाना था लेकिन पटरी क्रेक होने के कारण वो संख्या 2 पर चली गई। प्लेटफार्म संख्या दो पर कोई ट्रेन ना होने से एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन इससे रेल यातायात बहुत अधिक प्रभावित हुआ है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited