शहरों के ताज़ा समाचार, 07 नवंबर 2023 LIVE: नोएडा में नर्सरी से 9वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद, बदायूं में फांसी पर लटकती मिलीं मां-बेटी
नोएडा में नर्सरी से 9वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद
दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर नोएडा प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से लेकर 9वीं तक के स्कूलों में 10 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं से 12वीं तक छात्र रोजाना की तरह स्कूल जाते रहेंगे।बिहार विधानसभा के बाहर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प
पटना में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रही आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।ठाणे में नाबालिग सौतेली बेटी से रेप के दोषी व्यक्ति को उम्रकैद
महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने 44 वर्षीय व्यक्ति को अपनी नाबालिग सौतेली बेटी से बलात्कार के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।UP में पति ने पत्नी को किया आग के हवाले
बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में आपसी झगड़े से तैश में आये एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बदायूं में फांसी पर लटकती मिलीं मां-बेटी
बदायूं के बिल्सी क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी के शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटकते पाये गये। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बैरमई बुजुर्ग गांव की रहने वाली कुसुम (52) और उसकी बेटी मौनी (20) के शव सोमवार को संदिग्ध हालात में अपने घर पर छत के कुंडे से लगे फंदे पर लटकते पाये गये।ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर मोहंती का निधन
ओडिशा के बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और ओडिशा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महेश्वर मोहंती का मंगलवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे।PM मोदी का फिर छत्तीसगढ़ दौरा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां जारी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज सूरजपुर जिले के दौरे पर आ रहे है।जहरीली हवा से दिल्ली-NCR बेहाल
दिल्ली-NCR में प्रदूषण की मार से लोग बेहाल हैं। लगातार हवा में जहर घुलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों राजधानी में AQI 400 के पार हो गया था जो बेहद खराब स्थिति में था। लेकिन, मंगलवार की सुबह राजधानी में पिछले कुछ दिनों के मुकाबले एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के नीचे दर्ज की जा रही है। severe से very poor category में आज दिल्ली और NCR की वायु गुणवत्ता में कुछ प्रतिशत कमी देखी गई है। राजधानी दिल्ली में AQI 395, नोएडा में 350, गुरुग्राम में 366, फरीदाबाद में 380 और गाजियाबाद में 343 रिकॉर्ड किया गया है। यहां वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे दिल्ली में घनी धुंध की परत छाई हुई है।छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान शुरू
छत्तीसगढ़ की 20 और मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ की बाकी बची 70 सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। फिलहाल, पोलिंग बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है।बिहार के कई जिलों में एक्यूआई 300 से पार
बिहार के कई जिलों में तेजी से वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। पटना का एक्यूआई लेवल सोमवार की रात 270 दर्ज किया गया, जबकि रविवार को एक्यूआई लेवल 240 था। इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, राजगीर, सहरसा सहित अन्य जिलों में एक्यूआई लेवल 300 से पार हो गया है। सेन्ट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक के अनुसार एक्यूआई 300 से अधिक होने पर हवा सांस लेने लायक नहीं रहती है।छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव का मतदान आज
देश के पांच राज्यों में से विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार यानी आज से छत्तीसगढ़ और मिजोरम में पहले चरण का मतदान होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटों में से 20 और मिजोरम में 40 सीटों में पहले चरण में मतदान संपन्न होगा।UP ATS के हत्थे चढ़ें 2 संदिग्ध आतंकी
यूपी एटीएस ने आईएसआईएस के एजेंट बनने की शपथ ले चुके दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ के रहने वाले संदिग्ध आतंकी अब्दुल्ला अर्सलान और मास बिन तारिक के खिलाफ मुंबई में गिरफ्तार दो संदिग्ध आतंकियों से इनपुट मिले थे।दिल्ली में ऑड-ईवन नियम की वापसी!
दिल्ली-एनसीआर के जिलों में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिवाली के बाद दिल्ली में ऑड-ईवन सड़क यातायात प्रबंधन नियम का पालन करना होगा। सोमवारको मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद ये फैसला लिया गया।जय श्रीराम बोलने पर छात्रों की पिटाई
हरियाणा के गुरुग्राम के न्यू पालम विहार स्थित एक प्राइमरी के बच्चों को जय श्रीराम का नारा लगाने पर स्कूल अध्यापक ने पिटाई कर दी। छात्रों ने पिकनिक के दौरान एक व्यक्ति के साथ मिलकर जय श्रीराम का नारा लगाया था, जिससे टीचर नाराज हो गईं।कांकेर आईईडी विस्फोट में दो मतदानकर्मी और BSF जवान घायल
छत्तीसगढ़ के कांकेर में मतदान से ठीक एक दिन पहले रेंगावाही धान खरीदी केंद्र के पास स्थिति पुलिया में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। आईईडी ब्लास्ट में बीएसए जवान और मतदानकर्मी घायल है।प्रेमिका की वादाखिलाफी पर प्रेमी ने खुद को लगाई आग
यूपी के शामली में प्रेमिका के शादी से इंकार करने और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी से क्षुब्ध युवक ने महिला थाने के सामने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। आग से घिरे युवक ने महिला थाने की तरफ दौड़ लगाई तो वहां अफरातफरी मच गई।आजमगढ़ में हिस्ट्रीशीटर बिलाल अहमद की गोली मारकर हत्या
आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र के सदरपुर में सोमवार की रात हिस्ट्रीशीटर बिलाल अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया। हत्या के बाद वे हवा में फायरिंग करते हुए भाग निकले।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited