शहरों के समाचार, 08 फरवरी 2024 Highlight: दंतेवाड़ा में आठ लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर, कानपुर में ट्रक-स्कूली वैन में टक्कर से दो बच्चों की मौत
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको खबरों के इस सेगमेंट में देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
चिमिडिपल्ली रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतरी
चिमिडिपल्ली रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। सुरक्षा कार्यों के कारण विशाखापत्तनम किरंदुल एक्सप्रेस कोथावलसा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की स्थिति बरकरार
कश्मीर में बृहस्पतिवार को भी अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा जिससे घाटी में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की स्थिति बरकरार है।Rajasthan Budget 2024: राजस्थान एग्रीकल्चर कोष का होगा निर्माण
कृषि क्षेत्र में किसानों को लाभ देने के लिए राजस्थान सरकार ने एग्रीकल्चर कृषि कोष का निर्माण करने की योजना बनाई है। आज राजस्थान का बजट पेश करते हुए वित्ती मंत्री ने 2000 करोड़ का एग्रीकल्चर कोष का निर्माण की बात की।दंतेवाड़ा में आठ लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आठ लाख रुपये के एक इनामी नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया।कानपुर में ट्रक ने स्कूली वैन ने मारी जोरदार टक्कर, दो बच्चों की मौके पर मौत
कानपुर के आरोल थाना क्षेत्र स्थित सरैया गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली वैन में जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में स्कूली वैन में सवार दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई। कई बच्चों को हैलट अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में घायल तीन बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।Rajasthan Budget 2024-25: लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान
लड़कियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान में सरकार ने लाडली सुरक्षा योजना की शुरुआत की है। इसके तहत हर जिले में एक एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा। इसके असावा सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कमैरों को लगाया जाएगा।Rajasthan Budget 2024: गर्भवती महिलाओं को मिलेगा लाभ
राजस्थान बजट 2024 पेश करने के दौरान प्रदेश की वित्त मंत्री द्वारा गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली 5000 रुपये की राशि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आगामी वर्ष से ये राशी 6,500 रुपये हो जाएगी।Rajasthan Budget 2024: किसानों के लिए बोनस का ऐलान
राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बजट में किसानों के लिए गेहूं पर 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही श्री अन्न उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बीज भी दिए जाएंगे।Delhi Metro: गोकुलपुरी मेट्रो स्लैब के गिरने से एक व्यक्ति की मौत
Delhi: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हादसा
दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां मेट्रो प्लेटफॉर्म की दीवार का एक हिस्सा गिर गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं डीएमआरसी ने केवल एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना जारी की है।Noida: नोएडा की एक सोसायटी के कूड़ेदान में मिला नवजात का शव
नोएडा की एक सोसायटी में कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव मिला। सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड ने शव की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो कूड़ेदान में कपड़ों में नवजात शिशु का शव लिपटा हुआ था। पुलिस ने इसकी सूचना सोसायटी के पदाधिकारी को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।Lakhimpur Kheri: यूपी लखीमपुर खीरी में ट्रैक्टर ने एक युवक को घसीटा
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक युवक को पहले पीटा गया। उसके बाद उसे ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा गया है। इस पूरी घटना के बाद युवक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।नोएडा में भारी ट्रैफिक जाम
आज यूपी के किसान दिल्ली में कूच करने जा रहे हैं, जिसके चलते नोएडा में भंयकर जाम देखने को मिल रहा है। यहां चार मूर्ति से लेकर एक मूर्ति तक भारी जाम लगा हुआ है।Rajasthan Budget 2024: आज राजस्थान का अंतरिम बजट होगा पेश
भजनलाल सरकार आज अपना पहला अंतरिम बजट पेश करने वाली है। वित्त मंत्री दिया कुमारी आज विधानसभा में 11 बजे बजट पेश करेंगी।दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार-शनिवार को जलापूर्ती प्रभावित
दिल्ली के कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को जलापूर्ती प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड के भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन में वार्षिक सफाई के चलते इन इलाकों में दो दिन पानी की समस्या रहेगी।दिल्ली के मंगोलपुरी के गोदाम में लगी आग
दिल्ली के मंगोलपुरी में एक गोदाम में आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है।ग्रेटर नोएडा में युवक ने दोस्त की हत्या कर शव नहर में फेंका
ग्रेटर नोएडा में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या करके उसका शव नहर में फेंक दिया। मृतक के पास युवक की गर्लफ्रेंड की फोटो थी, जिसे वह डिलीट नहीं कर रहा था। इसी के चलते दोनों में विवाद हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।इंदौर में 6 पटाखा फैक्ट्री सील
मध्य प्रदेश के इंदौर में पटाखा फैक्ट्रियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। यहां 6 पटाखा फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है। इन्हें लाइसेंस नहीं होने और सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने के चलते सील किया गया है।हाई कोर्ट ने सरकार से लखनऊ मॉडल जेल में बंद कैदियों का रिकॉर्ड मांगा
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा है कि लखनऊ मॉडल जेल में कितने विचाराधीन कैदी और कितने सजायाफ्ता कैदी बंद हैं। इनमें पुरूष एवं महिला कैदियों की संख्या कितनी है।नोएडा में किसानों के संसद मार्च के आह्वान के बीच यातायात के लिए परामर्श जारी
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान बृहस्पतिवार को नोएडा से दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इसके साथ ही किसानों ने दिल्ली के संसद भवन के घेराव करने की भी धमकी दी है। किसानों की महापंचायत और दिल्ली मार्च को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यातायात परामर्श जारी किया है। पुलिस के अनुसार कुछ जगहों पर मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।हिमाचल प्रदेश के बिलिंग घाटी में दो लापता लोगों के शव मिले
हिमाचल प्रदेश की बिलिंग घाटी में पुलिस को दो लोगों के शव मिले हैं, जिनकी बर्फ में फिसलने या गिरने से मौत होने की आशंका है।जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सेवा निलंबित
जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने को लेकर गुर्जर, बकरवाल समुदाय के एक वर्ग में नाराजगी के बीच, अधिकारियों ने बुधवार को जम्मू में निषेधाज्ञा लागू कर दी, जबकि राजौरी और पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई।महाराष्ट्र में हड़ताल पर नहीं जाएंगे रेजिडेंट डॉक्टर
महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर (एमएआरडी) ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ बैठक के बाद हड़ताल पर नहीं जाने का फैसला लिया। बैठक में उपमुख्यमंत्री पवार डॉक्टरों की मांगों से सहमत हो गए।BBAU में अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आज से, 2 दिवसीय सेमिनार में अमेरिका -कोरिया के एक्सपर्ट होंगे शामिल
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में गुरुवार से 2 दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस की शुरुआत हो रही है। वेस्ट रिसाइकलिंग और एनवायरनमेंट टेक्नोलॉजी पर होने वाले इस सेमिनार में अमेरिका और साउथ कोरिया के एक्सपर्ट्स भी शामिल होंगे।यूपी में 13 फरवरी तक राहत देगी धूप,रात में ठंडी हवाओं से बनी रहेगी गलन
यूपी में बुधवार को दिन भर धूप खिली रही। वहीं, हल्की हवाओं के चलते गलन का एहसास होता रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, 13 फरवरी तक धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।श्रीनगर में आतंकियों ने पंजाब के 2 युवकों को गोली मारी, एक की मौत
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार की शाम आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए पंजाब के दो युवकों को गोली मार दी, जिससे एक की मौत हो गई। हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK सीरीज राइफल से गोली मारी गई।साबरमती से अयोध्या के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने साबरमती से अयोध्या के लिए एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन साबरमती से रात 11 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 5 बजे सलारपुर पहुंचेगी। साबरमती से 1340 यात्री रवाना हुए।झारखंड के सीएम चंपई सोरेन का ऐलान, राज्य के लोगों को मिलेगी 125 यूनिट मुफ्त बिजली
झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन ने राज्य के लोगों को 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। सीएम ने ऊर्जा विभाग को जल्द प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।Naxal Attack: चतरा में नक्सलियों ने पुलिस टीम पर की अंधाधुंध फायरिंग, दो जवान शहीद
झारखंड के चतरा में बुधवार को नक्सलियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गये, जबकि तीन जवान घायल हुए हैं। घटना सदर थाना क्षेत्र के बैरियो की है। शहीद जवानों में एक जवान बिहार के गया जिला वजीरगंज निवासी सिकंदर सिंह और पलामू जिला के तरहसी गांव निवासी सुकन राम शामिल हैं।दिल्ली में सर्द हवाओं से ठिठुरे लोग, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री हुआ दर्ज
राजधानी में सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। बुधवार को सुबह धूप खिली, जिससे दिन में गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन शाम होते ही बादल छा गए और ठंड बढ़ गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को तेज हवा चलने व हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited