शहरों के समाचार, 08 जनवरी 2024 Highlight: ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में दो वन अधिकारियों समेत चार लोगों की मौत, लखनऊ में पेड़ से टकराई कार, 5 में से 2 की मौत
आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त होने के कारण राज्यों/शहरों में होने वाले कई बड़ी घटनाओं से अंजान रहते हैं। तब हम आपको न्यूज के इस प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर की जानकारी देते है। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी। ये हैं आज की ताजा खबरें:
हरियाणा में पेड़ से टकराई कार, छह लोगों की मौत
हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली में सोमवार को एक कार पेड़ से जा टकराई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई। डबवाली के एसएचओ (नगर) उपनिरीक्षक सलिंदर सिंह ने बताया, ''शुरुआती जांच से ऐसा संकेत मिला है कि कार चालक की गाड़ी चलाते हुए संभावित रूप से आंख लग गई होगी।''ऋषिकेश में सड़क दुर्घटना, दो वन अधिकारियों समेत चार लोगों की मौत
उत्तराखंड के ऋषिकेश के निकट चीला क्षेत्र में वन विभाग की एक गाड़ी सोमवार को एक पेड़ से टकरा गयी, जिससे उसमें सवार दो वन अधिकारियों समेत चार लोगों की मृत्यु हो गयी और चार अन्य घायल हो गए।Lucknow Today News: पेड़ से टकराई कार, 5 में से 2 की मौत
लखनऊ के कैंट इलाके में रविवार तड़के एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। कार में 5 लोग बैठे थे, जिनमें से दो की मौत हो गई।मायावती ने अपने पार्टी दफ्तर की सुरक्षा को बताया खतरा
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में बसपा के राज्य मुख्यालय के पास बने पुल को पार्टी कार्यालय की सुरक्षा के लिये खतरा करार देते हुये प्रदेश सरकार से बसपा कार्यालय को किसी 'सुरक्षित स्थान' पर ले जाने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है।मुजफ्फरनगर में दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र के जसोला गांव में बदमाशों ने एक दलित युवक को बंधक बनाकर कथित रूप से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।उरण में गोदाम में भीषण आग, बड़े नुकसान का अनुमान
महाराष्ट्र के उरण में गोदाम में भीषण आग लग गई है। ऊंची लपटों के बीच दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।#WATCH | Huge fire breaks out in a warehouse in Maharashtra's Uran, fire tenders present on the spot pic.twitter.com/FWnxWnriQL
— ANI (@ANI) January 8, 2024
दिल्ली में व्यक्ति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या
दिल्ली के वसंतकुंज में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया। घटना के बारे में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।पंजाब के कई इलाकों में छाया घना कोहरा
पंजाब के कई स्थानों पर कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है। गुरदासपुर में मौसम काफी ठंडा बना हुआ है, यहां का तापमान 4.8 डिग्रीस सेल्सियस है। इसके अलावा बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री, पटियाला में 6.1 डिग्री, लुधियाना में 6 डिग्री, पठानकोट में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।हरियाणा में घने कोहरे का कहर
हरियाणा में आज सुबह कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला। यहां पर ठंड भी कड़ाके की पड़ रही है। आज रोहतक में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री, अंबाला में छह, नारनौल में सात, करनाल में 7.7 डिग्री और हिसार में 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा।नोएडा में अलग-अलग इमारत से गिर कर दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अलग-अलग इमारतों से गिर कर दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस को आशंका है कि इन दोनों लोगों में से एक ने आत्महत्या की है।भगवान राम की ससुराल से आ रहे उपहार
नेपाल के जनकपुर में भगवान राम की ससुराल से बहुत से तोहफे अयोध्या के लिए आ रहे हैं, लोग इन उपहारों को श्रीराम के नए घर को भरने के लिए ला रहे हैं।रांची के मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त
झारखंड के रांची में राम जानकी मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है, इस घटना से नाराज लोग सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतर आए हैं।ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई खतरे के निशान के ऊपर
दिल्ली एनसीआर में एक तरफ बढ़ती ठंड लोगों के लिए दिक्कत बनी हुई है। तो दूसरी तरफ बढ़ता हुआ प्रदूषण का एक्यू आई भी लोगों की सेहत खराब करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई स्थानों पर एक्यूआई खतरे के निशान को पार कर गया है।दृष्टिबाधित मुस्लिम गायक और कवि अकबर ताज अयोध्या में आमंत्रित
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में एमपी के दृष्टिबाधित मुस्लिम गायक और कवि अकबर ताज को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि वे कई अन्य कार्यक्रमों को छोड़कर अयोध्या जाएंगे।ग्रेटर नोएडा में नशे में युवक ने पकड़ा ट्रांसफार्मर का तार
ग्रेटर नोएडा में एक युवक शराब के नशे में ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और मोबाइल चलाने लगा। इस दौरान युवक ने ट्रांसफार्मर का तार पकड़ लिया, जिससे करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।गोंडा में दो बाइकों की टक्कर में 2 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के गोंडा के नवाबगंज क्षेत्र में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में हो गई, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।दिल्ली में रोजाना 67 लाख लोग कर रहे यात्रा
दिल्ली मेट्रो में कार्य दिवस के दौरान यात्रा करने वालों की संख्या 67 लाख से अधिक पहुंच गई है। यह आंकड़ा डीएमआरसी के अनुमान से 8 फीसदी ज्यादा निकला है।आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस हादसे का शिकार हो गई। जहां घने कोहरे के कारण एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।Puducherry News: पुडुचेरी में भारी बारिश ने बढ़ाई परेशानी, स्कूलों में छुट्टी घोषित
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे से लगातार जारी बारिश के कारण सोमवार को जनजीवन प्रभावित रहा और स्कूलों एवं कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी ने घोषणा की कि सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिमी में पूरवा हवाओं के कम दबाव क्षेत्र के कारण भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण मछुआरे समुद्र में नहीं जा पाए। निचले इलाकों में पानी भर गया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्सों में फसलों को भी नुकसान हुआ है।Raipur News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल का निधन
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। कांग्रेस पदाधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बताया कि बघेल ने आज सुबह छह बजे रायपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। शुक्ला ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को रायपुर के शांतिनगर स्थित पाटन सदन में रखा जायेगा। पूर्व मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर अपने पिता के निधन की सूचना दी।Surat News: भगवान राम की तस्वीर वाली विशेष साड़ी सूरत से भेजी जाएगी अयोध्या
देश में कपड़े का हब कहे जाने वाले गुजरात के सूरत शहर में तैयार की गयी एक विशेष साड़ी को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भेजा जाएगा। सूरत में कपड़ा उद्योग से जुड़े कारोबारी ललित शर्मा ने कहा कि इस साड़ी पर भगवान राम और अयोध्या मंदिर की तस्वीरें उकेरी गयी हैं और इसे भगवान राम की पत्नी सीता के लिए तैयार किया गया है और इसे रविवार को यहां एक मंदिर में अर्पित किया गया। शर्मा से विचार-विमर्श कर साड़ी तैयार करने वाले कपड़ा कारोबारी राकेश जैन ने कहा कि यह वस्त्र माता जानकी के लिए बनाया गया है और इसे उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में मंदिर के लिए भेजा जाएगा।Ganganagar News: करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू
गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना जिला मुख्यालय गंगानगर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतगणना के लिये ईवीएम स्ट्रांग रूम व निर्धारित कमरों में 17 टेबल पर मतगणना होगी। इस विधानसभा सीट के लिए पांच जनवरी को मतदान हुआ था जब 81.38% प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे।Pilibhit News: पीलीभीत में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत
पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जहानाबाद कस्बे का निवासी रविशंकर (30) अपने पड़ोसी रूपेश उर्फ रिंकू के साथ रविवार दोपहर को किसी काम से पीलीभीत नगर गया था। देर शाम दोनों गाँव लौट रहे थे। रास्ते में सियाबाड़ी पट्टी गाँव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।गाजियाबाद में भीषण हादसा, 2 पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत
गाजियाबाद में वसुंधरा इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत हो गई है।Ayodhya News: निर्माणाधीन राम मंदिर परिसर का नृपेंद्र मिश्र ने लिया जायजा
रविवार को मंदिर निर्माण समिति की बैठक हुई थी। इसके पहले समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कर निर्माण को जायजा लिया। बता दें 23 जनवरी से आम लोगों को रामलला का दर्शन मिल सकेगा।Delhi News: सेना के जवानों ने कर्तव्य पथ की गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल
Mumbai News: मुंबई में आईएनएस कुंजलि की दीवार गिरने से एक की मौत, एक घायल
दक्षिण मुंबई में आईएनएस कुंजलि के एक खुले भूखंड की परिसर की दीवार अचानक गिरने से एक व्यक्ति की दबकर मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के पास मियां चॉल से सटी दीवार पानी की पाइपलाइन मरम्मत कार्य के दौरान ढह गई। मुंबई फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने अपने वाहनों में भारतीय नौसेना के आईएनएचएस अश्विनी अस्पताल पहुंचाया।Bharuch News: आप ने जेल में बंद विधायक को भरूच लोकसभा सीट से बनाया उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी (आप) ने जेल में बंद चैतर वसावा को भरूच लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। यह घोषणा पार्टी के चुनाव अभियान के हिस्से के रूप में की गई, जो रविवार को भरूच में एक सार्वजनिक रैली के साथ शुरू हुई। आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए मतदाताओं से वसावा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का आग्रह किया। भरूच के डेडियापाड़ा विधानसभा से विधायक वसावा कथित जबरन वसूली मामले और वन अधिकारियों पर हमले के आरोप में पिछले दो महीने से जेल में हैं।Firozpur News: BSF ने पंजाब के फिरोजपुर से पाकिस्तानी ड्रोन किया बरामद
सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) के जवानों ने एक तलाशी अभियान के दौरान सीमा पार तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया । चीन निर्मित ड्रोन पंजाब के फिरोजपुर जिले के हजारा सिंह वाला गांव से सटे एक खेत से बरामद किया गया ।Ambala News: अंबाला में Corona ने फिर दी दस्तक, विदेश से आए परिवार के दो सदस्यों में मिले लक्षण
अंबाला में कोरोना ने भी फिर से दस्तक दे दी है। अमेरिका और कनाडा से वापस आए एक ही परिवार के दो सदस्यों के अलावा 76 वर्षीय बुजुर्ग और नारायणगढ़ की रहने वाली 21 वर्षीय छात्रा में भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।Delhi Weather: आज दिल्ली में छाया रहेगा कोहरा, कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार
रविवार को दिल्ली में सुबह का तापमान थोड़ा कम हुआ तो दृश्यता के स्तर में और सुधार देखा गया। सोमवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मंगलवार को हल्की बारिश होने के आसार हैं।Muzaffarnagar News: पीएम मोदी की 'मॉर्फ्ड' तस्वीरों के साथ वीडियो पोस्ट करने पर एक युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री और कुछ महिला नेताओं की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों वाला वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शामली जिले के भवन पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर घूम रहे प्रधानमंत्री की मॉर्फ्ड तस्वीरों वाले एक वीडियो की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की।Delhi News: दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी, लोगों ने आश्रय घरों में ली शरण
Hanumakonda News: तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले में बस पेड़ से टकराई, 26 लोग घायल
हनुमाकोंडा जिले में तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की एक बस के पेड़ से टकरा जाने से एक गर्भवती महिला सहित छब्बीस लोग घायल हो गए। वारंगल से करीमनगर जा रही बस हनुमाकोंडा जिले के हसनपर्थी पुलिस स्टेशन की सीमा पर एक पेड़ से टकरा गई।Noida News: युवती की हत्या के मामले में चार ईरानी नागरिक गिरफ्तार
ईरान की तीन महिलाओं और एक युवक को यहां उनके रिश्तेदार की हत्या के आरोप में नोएडा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि 22 वर्षीय ईरानी महिला ज़ीनत की शुक्रवार रात उसके परिवार और रिश्तेदारों के बीच झगड़े के दौरान चाकू से किए गए हमले में मौत हो गई। ये सभी नोएडा के सेक्टर 116 में एक ही इमारत में अलग-अलग मंजिलों पर रहते थे।Sagar News: आग लगने के बाद इमारत से कूदने वाली नाबालिग लड़की की मौत
मध्य प्रदेश के सागर शहर में रविवार को एक मकान में आग लगने के बाद 13 वर्षीय एक लड़की की दूसरी मंजिल से कूद जाने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।लड़की की माता और भाई इस हादसे में झुलस गए।Chandigarh News: फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास मिला ड्रोन
पंजाब के फिरोजपुर जिले में रविवार को भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक ड्रोन बरामद किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर के हजारा सिंह वाला गांव में एक तलाशी अभियान चलाया।फरीदाबाद की थर्माकोल फैक्टरी में लगी भीषण आग, तीन लोग घायल
हरियाणा के फरीदाबाद के सेक्टर 24 में स्थित एक थर्माकोल फैक्टरी में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई जिसमें एक महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नरेंद्र पॉलिमर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दोपहर करीब ढाई बजे आग लग गई।Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर में भाजपा नेता की हत्या
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार शाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की हत्या कर दी गई। पुलिस को संदेह है कि उन्हें गोली मारी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना पखांजुर कस्बे के पुराना बाजार इलाके में रात करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब असीम राय दोपहिया वाहन चला रहे थे।पखांजुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राय (50) निवर्तमान पार्षद और सत्तारूढ़ भाजपा की कांकेर जिला इकाई के उपाध्यक्ष थे।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited