शहरों के समाचार, 09 फरवरी 2024 Highlight: छत्तीसगढ़ सरकार ने पेश किया 1,47,446 करोड़ रुपये का बजट, बरेली में तौकीर रजा के समर्थन में पत्थरबाजी
शहरों के समाचार, 09 फरवरी 2024 Highlight: छत्तीसगढ़ सरकार ने पेश किया 1,47,446 करोड़ रुपये का बजट, बरेली में तौकीर रजा के समर्थन में पत्थरबाजी
आज के शहर के समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 09 फरवरी 2024 Highlight: छत्तीसगढ़ सरकार ने पेश किया 1,47,446 करोड़ रुपये का बजट। मायावती ने कांशीराम को 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग की। दिल्ली एम्स स्ट्रोक के रोगियों का इलाज स्वदेशी म्यूजिक थेरेपी से करेगा, उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा प्रभावित इलाके के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, वाराणसी में अस्सी घाट से राजघाट के बीच 3 लाख से अधिक लोगों के गंगा स्नान करने की संभावना है। जिसे देखते हुए शहर में कई रूट डायवर्ट रहेंगे। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
झारखंड के गुमला पेड़ के बंटवारे को लेकर तीन लोगों की हत्या
झारखंड के गुमला जिले में शुक्रवार को एक कटे हुए पेड़ के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई।देवघर में पुलिस बस की टक्कर से छात्रा की मौत, दो घायल
झारखंड के देवघर जिले में शुक्रवार को पुलिस विभाग की बस की चपेट में आकर दोपहिया वाहन पर सवार नौवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई जबकि इस पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।छत्तीसगढ़ सरकार ने पेश किया 1,47,446 करोड़ रुपये का बजट
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1,47,446 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। उन्होंने कहा कि यह गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी या ‘ज्ञान’ (जीवाईएएन) की समृद्धि पर केंद्रित है। साथ ही इससे बुनियादी ढांचे के विकास को गति मिलेगी।बरेली में तौकीर रजा के समर्थन में पत्थरबाजी, 3 घायल
बरेली में मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। जुमे की नमाज के बाद तौकीर रजा के समर्थन में कुछ अराजकतत्वों और समर्थकों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हैं।जम्मू कश्मीर से संबंधित तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को मिली संसद की मंजूरी
संसद ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर से संबंधित तीन विधेयकों मंजूरी दे दी जिनमें केंद्र शासित प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने तथा वाल्मीकि समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रावधान शामिल हैं।हल्द्वानी हिंसा में दो लोगों की मौत, घटना के संबंध में चार गिरफतार
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बृहस्पतिवार को अवैध मदरसा और नमाज स्थल के ध्वस्तीकरण के दौरान भड़की हिंसा में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।भारत में अब लगभग 97 करोड़ मतदाता हैं : निर्वाचन आयोग
भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि इस साल के लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र होंगे।अमेठी में डंपर और मोटरसाइकिल की टक्कर में परिवार के तीन लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के रायबरेली-सुल्तानपुर मार्ग पर सरायभागवानी गांव के पास शुक्रवार को मोटरसाइकिल और डंपर की टक्कर की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न, जयंत चौधरी ने कहा, 'दिल जीत लिया'
राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा 'दिल जीत लिया'।मायावती ने कांशीराम को 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग की
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को कहा कि जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया उन्हें शुभकामनाएं और सरकार के इस फैसले का स्वागत है लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार और उपेक्षा करना उचित नहीं। मायावती ने कांशीराम को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग दोहरायी।Delhi: शास्त्री पार्क में एक शख्स को गोली मारी
दिल्ली के शास्त्री पार्क में पैसों के विवाद के चलते एक कबाड़ का काम करने वाले व्यक्ति को गोली मारने का मामला सामने आया है। इस मामले में घायल हुए शख्स पर छीना झपटी, लूट और शस्त्र अधिनियम समेत 13 से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज है।पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न का सम्मान
पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने का ऐलान किया गया है।Haldwani Riots: 100 से अधिक पुलिसकर्मी घायल
हल्द्वानी हिंसा को देखते हुए प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत और 100 से अधिक पुलिसकर्मियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। हल्द्वानी हिंसा पर राज्य के सीएम सख्त रवैया अपना रहे हैं।Haldwani Violence: दंगाई की पहचान कर एक्शन के लेगी धामी सरकार
हल्द्वानी हिंसा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अफसरों के साथ अपने आवास पर एक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने पुलिस को दंगाईयों की पहचान करने के लिए कहा ताकि उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकें। हल्द्वानी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है।बिहार का अपराधी दिल्ली से गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बिहार के 27 वर्षीय अपराधी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम चंदन राम है जिस पर बिहार में हत्या, फिरौती और जमान कब्जैने के 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।स्वदेशी म्यूजिक थेरेपी से स्ट्रोक का इलाज करेगा दिल्ली एम्स
दिल्ली एम्स स्ट्रोक के रोगियों का इलाज स्वदेशी म्यूजिक थेरेपी से करेगा। स्ट्रोक के बाद मरीजों को बोलने में दिक्कत होती है और भाषा की भी समस्या होती है। जिसे स्वदेशी म्यूजिक थेरेपी से दूर किया जाएगा। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए एम्स में शोध किया जा रहा है।कानपुर में बच्चों से भरी वैन हादसे का शिकार
कानपुर के अरौल में एक वैन ट्रक और लोडर के बीच फंस गई। वैन में 11 बच्चे सवार थे, जिसका इंश्योरेंस भी नहीं था और बच्चे भी क्षमता से ज्यादा बैठाए हुए थे। इस हादसे में एक बच्चे की मौत होने की खबर है और 10 बच्चे घायल हुए हैं।हल्द्वानी में हिंसा प्रभावित इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हिंसा प्रभावित इलाके के कई हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद यहां हिंसा भड़क उठी। जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया।हल्दवानी में हिंसा के बाद लगा कर्फ्यू
उत्तराखंड के हल्दवानी में हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई है। शहर में भारी हिंसा के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस घटना में कई लोग जख्मी भी हुए।मौनी अमावस्या पर वाराणसी में कई जगह रूट डायवर्जन
आज मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में गंगा में डुबकी लगाने पहुंचेंगे। वाराणसी में अस्सी घाट से राजघाट के बीच 3 लाख से अधिक लोगों के गंगा स्नान करने की संभावना है। जिसे देखते हुए शहर में कई रूट डायवर्ट रहेंगे।दिल्ली में वैंलेटाइन के दिन होगी बारिश
दिल्ली में फिर से बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के अनुसार 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन पर बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को दिल्ली में आसमान साफ रहने की संभावना है। आज यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है।मांगे पूरी नहीं होने पर सड़क पर फिर उतरेंगे किसान
यूपी के किसान गुरुवार को दिल्ली कूच के लिए निकले थे। देर शाम वे आश्वासन मिलने के बाद वार्ता के लिए सहमत हो गए थे। लेकिन उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वो फिर से सड़क पर उतरेंगे।झुंझनूं में एक महिला डॉक्टर की मौत
झुंझुनूं के राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में काम करने वाली 29 वर्षीय महिला रेजिडेंट डॉक्टर की मौत हो गई। उसे फ्लैट पर खून की उल्टियां हुई फिर बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी देर रात मौत हो गई। वह दिन में अस्पताल में ड्यूटी के लिए आई थी।आज का मौसम, 06 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, हिमाचल और दिल्ली में बरसेंगे बादल; जानें मौसम का हाल
Chandigarh Building Collapsed: चंडीगढ़ में टला बड़ा हादसा, सेक्टर 17 में ढही जर्जर इमारत, कोई हताहत नहीं
Delhi के संगम विहार में गैंगवार, एक घंटे तक चले खूनी खेल में 3 लोग घायल
Haridwar News: कार स्टंट और हवाई फायरिंग, स्कूल के बच्चों ने मचाया हरिद्वार की सड़कों पर हुड़दंग
बिल्डर मस्त, जनता त्रस्त! गौर सौंदर्यम में रजिस्ट्री के लिए दर-दर भटक रहे लोग; CM योगी से की ये मांग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited