शहरों के ताज़ा समाचार, 09 नवंबर 2023 LIVE: यूपी कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, हरियाणा में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत
यूपी: पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन का निधन
यूपी सरकार के पूर्व मंत्री व लखनऊ पूर्व से विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी का निधन हो गया। वे योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे हैं। आशुतोष टंडन का पार्थिव शरीर भाजपा कार्यालय में रखा गया है।यूपी कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कैबिनेट बैठक पूरी हो गई है। जिसके बाद सीएम योगी ने बैठक के निर्णयों की जानकारी दी। इस बैठक में अयोध्या तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन समेत 14 प्रस्तावों को भी मंजूरी मिल गई है।अयोध्या में शुरू हुई कैबिनेट बैठक
अयोध्या में सीएम योगी ने निर्माणाधीन राम मंदिर का जायजा लिया
अयोध्या में राम कथा म्यूजियम पहुंचे सीएम योगी, साथ में है सारे मंत्री
अयोध्या: सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में की पूजा
अयोध्या में होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले सीएम योगी ने अपने मंत्रीमंडल के साथ हनुमानगढ़ी में पूजा की। सीएम योगी ने अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर का जायजा भी लिया। आज अयोध्या में होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।गाजियाबाद: बाप पर बेटे ने किया जानलेवा हमला
दिल्ली सरकार में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत अधिकारी पर उनके बेटे ने जानलेवा हमला किया। बेटे ने पिता के साथ मारपीट की और उनपर चाकू से वार कर दिया। पिता ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।मणिपुर हिंसा से अप्रभावित 4 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल
मणिपुर सरकार ने जातीय हिंसा से अप्रभावित चार पहाड़ी जिला मुख्यालयों में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि नगा-बहुल उखरूल, सेनापति, चंदेल और तामेंगलोंग जिला मुख्यालयों में प्रायोगिक आधार पर इंटरनेट सेवा से प्रतिबंध हटा दिया गया है।26,000 करोड़ रुपये बिहार विनियोग विधेयक पारित
बिहार विनियोग विधेयक 2023 बुधवार को राज्य विधानसभा में पारित हो गया, जिससे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राजकोष से 26,086.35 करोड़ रुपये की निकासी का रास्ता साफ हो गया।बदायूं में वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र में बदायूं-दिल्ली मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।दिल्ली के दम पर प्रदूषण भारी
राजधानी दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले हवा इतनी जहरीली हो गई है, कि राजधानी का कोई भी एरिया सांस लेने लायक नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 504 के पार पहुंच गया। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने का फैसला किया है। डीजीसीए की मंजूरी मिलने के बाद कानपुर आईआईटी यहां कृत्रिम बारिश कराकर प्रदूषण से निजात दिलाने का प्रयास करेगी।वर्दी में रील बनाने पर महिला सिपाही सस्पेंड
यूपी के कासगंज में एक महिला पुलिसकर्मी को रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने पर निलंबित कर दिया गया। महिला सिपाही ने रील में 'दिल्लगी ने दी हवा, थोड़ा सा धुआं उठा और आग लग गई'गाने में रील बनाई थी।जम्मू के शोपिया में मुठभेड़ में TRF का एक आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) से जुड़ा एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।अरुणाचल पंचायत उपचुनाव में भाजपा की जीत
अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 39 ग्राम पंचायत सदस्य सीटों और दो जिला परिषद सदस्य सीटों पर विजयी बनकर उभरी है, जिनमें से अधिकांश सीटों पर उसे निर्विरोध जीत मिली है।हरियाणा में 4 हत्या दोषियों को उम्रकैद
हरियाणा के गुरुग्राम जिले की एक अदालत ने पटौदी के खलीलपुर गांव में पैरोल पर बाहर आए एक व्यक्ति की हत्या के लिए बुधवार को चार लोगों को दोषी ठहराया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई।यूपी-112 की 200 से अधिक महिलाकर्मियों पर मामला दर्ज
लखनऊ पुलिस ने आपातकालीन हेल्पलाइन यूपी-112 की अनुबंधित महिला कर्मचारियों में से पांच के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात महिलाकर्मियों पर बुधवार को मामला दर्ज किया। एक दिन पहले इन वेतन वृद्धि और नौकरी की सुरक्षा की मांग को लेकर यहां मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था।हरियाणा में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत
हरियाणा के यमुनानगर जिले में पिछले दो दिनों में संदिग्ध तौर पर जहरीली शराब के सेवन के कारण छह लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि अभी जांच चल रही है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है लेकिन मौतों का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।राम नगरी में दीपोत्सव आज
अयोध्या में तीन दिवसीय दीपोत्सव का आगाज गुरुवार से हो रहा है। पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाने का काम अंतिम चरण में है। दीपोत्सव में भारत के लोकसंस्कृति की झलक भी दिखेगी। दीपोत्सव में 24 राज्यों के करीब 2500 कलाकार अपनी संस्कृति की छटा बिखरेंगे।दिवाली पर मेट्रो की टाइमिंग में किया गया बदलाव
दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दिन रविवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी लाइनों पर अंतिम मेट्रो रात 10 बजे तक ही मिलेगी। हालांकि, दिन में मेट्रो ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित समय से ही चलेंगी।दिल्ली में होगी कृत्रिम बारिश
राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण ने बेहाल कर रखा है। सारे जतन आजमाने के बाद केजरीवाल सरकार ने कृत्रिम बारिश कराने का प्लान बना चुकी है। ताकि, वायु प्रदूषण से निपटा जा सके। इसके लिए कानपुर आईआईटी से सरकार ने संपर्क किया है।छत्तीसगढ़ में पकड़े गए आतंकी का AMU से कनेक्शन
यूपी एटीएस और छत्तीसगढ़ पुलिस की एक संयुक्त टीम ने बुधवार को दुर्ग जिले से एक संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया संदिग्ध अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पीएचडी कर रहा था। आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला ही बताया जा रहा है।गुरुग्राम में यात्रियों से भरी वोल्वो बस में लगी आग, दो की मौत
दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में बुधवार की रात एक चलती हुई वॉल्वो बस में आग लग गई। आग लगने के बाद कुछ लोगों ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में दो लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।मंत्री के नाती को गोली मारने वाले से पुलिस की मुठभेड़
झांसी में बीजेपी के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के नाती को गोली मारने वाले आरोपी की बुधवार पुलिस से मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने इंस्पेक्टर के सीने पर गोली मार दी। लेकिन, बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने से जान बच गई।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited