शहरों के ताज़ा समाचार, 11 जनवरी 2024 Highlights: राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर छत्तीसगढ़ में स्कूल का अवकाश, फिल्म स्टार संजय दत्त पहुंचे गया
आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त होने के कारण राज्यों/शहरों में होने वाले कई बड़ी घटनाओं से अंजान रहते हैं। तब हम आपको न्यूज के इस प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर की जानकारी देते है। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी। ये हैं आज की ताजा खबरें:
छत्तीसगढ़: प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल कॉलेज में अवकाश की घोषणा
छत्तीसगढ़ में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मुख्यमंत्री साय ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 22 जनवरी के दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहने की घोषणा की है। इसमें सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे।Bijnor: भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई
बिजनौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस सड़क हादसे में कार में सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।उत्तराखंड में खाली शिक्षकों के पदों की भर्ती करेगी धामी सरकार
उत्तराखंड कैबिनेट मीटिंग में धामी सरकार ने शिक्षकों के खाली पदों को भरने के फैसले पर मुहर लगा दी है। इसके साथ नजूल नीति 2021 को जारी करने के लिए केंद्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है।Car Accident: बिजनौर में ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की भीषण टक्कर
बिजनौर में ट्रैक्टर ट्रॉली से एक कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। वहीं मृतकों में से एक के परिजन ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।गया में बेकाबू ट्रक पलटा, 10 जानवरों की गई जान
गया में 17 जानवरों को ले जा रहा ट्रक अचानक बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पलटने की इस घटना में 10 जानवरों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के लिए जेल भेजा गया है।CISF ने लिया ICMR-NIV, पुणे की सुरक्षा का जिम्मा
Sanjay Dutt in Gaya: फिल्म स्टार संजय दत्त पहुंचे गया
फ़िल्म स्टार संजय दत्त आज बिहार के गया पहुंचे हैं। उन्होंने गया के विष्णुपद मंदिर में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया। संजय दत्त को देखने के लिए भीड़ उमड़ी।Surajkund Mela 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी सूरज कुंड मेले का उद्घाटन
हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित होने वाले सूरज कुंड मेले का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इससे पूर्व भी कई राष्ट्रपति इस मेले का उद्घाटन कर चुके हैं।Patna News: केके पाठक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से इस्तीफा दिया
पटना में केके पाठक ने अपना पद छोड़ दिया है, उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 9 जनवरी को अपने पद से रिसाइन किया है।Earthquake in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भूकंप
दिल्ली-एनसीआर समेत जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और बाकी जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।Earthquake in NCR: नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत हरियाणा के जिलों में भी भूकंप के झटके
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं.Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।ग्रेटर नोएडा में बाइक सवार युवक की हत्या
ग्रेटर नोएडा में एक बाइक सवार युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।अहमदाबाद से अयोध्या के लिए शुरू हुई इंडिगो हवाई सेवा
अयोध्या से अहमदाबाद के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो गई है। गुरुवार को अहमदाबाद से अयोध्या से लिए इंडिगो की सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ किया गया है।Ayodhya: राम मंदिर पहुंचा सोने की पन्नी से सजा हुआ नगाड़ा
Patna Rape and Murder: गुस्साएं लोगों ने की रोड जाम
पटना के फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों के साथ रेप और एक की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है, जिसके चलते उन्होंने सड़क पर आगजनी की और रोड भी जाम कर दी।Kannauj Police Encounter: हत्या और लूट का एक आरोपी ढेर, दूसरा घायल
कन्नौज में हत्या और लूट के वांछित दो अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक अपराधी की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। इस दौरान दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।Greater Noida: कर्जदार दोस्त को फंसाने के लिए एक व्यक्ति ने खुद को मारी गोली
ग्रेटर नोएडा में अपने कर्जदार दोस्त को फंसाने के लिए 25 वर्ष के एक व्यक्ति ने खुद की बांह में गोली मारी ली है। पुलिस द्वारा दी जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने अपने दोस्त को 15 लाख का कर्ज दिया था। पैसे वापस मिलने में देरी होने के कारण अपने एक अन्य दोस्त के साथ वह कर्जदार दोस्त के घर गया। जहां दोस्त को फंसाने के लिए उसने खुद को गोली मारी और बाहर भाग आया। फिलहार उस व्यक्ति का इलाज अस्पताल में चल रहा है।यूपी में एक महीने में पांच और हवाई अड्डों का किया जाएगा उद्घाटन:सिंधिया
नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में एक महीने में पांच नए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया जाएगा। अयोध्या से अहमदाबाद के लिए इंडिगो की उड़ान सेवा के उद्घाटन के लिए ऑनलाइन आयोजित समारोह में उन्होंने यह बात कही। सिंधिया ने कहा कि अयोध्या हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा। रनवे का विस्तार किया जाएगा जिससे बड़े विमान उतर सकेंगे और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो सकेंगी। सिंधिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक महीने में उत्तर प्रदेश में पांच नए हवाई अड्डों का उद्घाटन किया जाएगा, जिससे राज्य में हवाई अड्डों की कुल संख्या 19 हो जाएगी।Mumbai News: मुंबई में तीन व्यक्ति गिरफ्तार,1.39 करोड़ रुपये का गुटखा बरामद
मुंबई पुलिस ने 1.39 करोड़ रुपये मूल्य का प्रतिबंधित उत्पाद 'गुटखा' जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अपराध शाखा के अधिकारियों को सोमवार को डी एन नगर पुलिस थाने के अंतर्गत अंधेरी इलाके में गुटखा लाए जाने की खुफिया जानकारी मिली थी। अधिकारी ने बताया कि इस जानकारी के आधार पर गुटखा जब्त कर तीन लोगों को पकड़ा गया।Arrah News: हॉस्टल की 30 छात्राएं रात का खाना खाने के बाद पड़ी बीमार
बिहार के आरा शहर में अंबेडकर छात्रावास की कुल 30 छात्राएं मंगलवार रात के खाने में आधा पका हुआ चावल परोसे जाने के बाद बीमार पड़ गईं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत करने वाले छात्रों की तबीयत बुधवार तड़के बिगड़ गई और उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से 12 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।Bijnor News: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मारी दी। हादसे में बाइक सवार 21 वर्षीय एक युवक और उसके 22 वर्षीय साथी की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब 8 बजे कोतवाली शहर पुलिस स्टेशन में दुर्घटना की सूचना मिली, इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर अधिकारियों को एक बाइक मिली, जिसे पीछे से एक कार ने टक्कर मार दी थी। हादसे के वक्त बाइक पर दो लोग सवार थे। टक्कर से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।Ghaziabad News: नकाबपोश चोरों ने बनाया ज्वेलरी शॉप को निशाना, लाखों के जेवरात लेकर चोर हुए फरार
गाजियाबाद के रामविहार मार्केट में उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला कि चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप से लाखों के जेवरात गायब कर दिये। जानकारी के अनुसार, ये सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ज्वेलर्स के मुताबिक, सीसीटीवी में 14 से 15 नकाबपोश चोर चोरी करते दिखाई दे रहे है।Delhi News: गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास से इंडिया गेट के पास यातायात हुआ प्रभावित
गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास के कारण मध्य दिल्ली में इंडिया गेट के पास यातायात चार घंटे से अधिक समय तक प्रभावित रहेगा। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों को विजय चौक और इस ऐतिहासिक स्थल के आसपास के चौराहों से बचने की सलाह दी है। दिल्ली यातायात पुलिस ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास के कारण कृपया 11-01-2024 को सुबह सात बजे से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक विजय चौक, रफी मार्ग-कर्तव्यपथ चौराहा, जनपथ-कर्तव्यपथ चौराहा और मान सिंह रोड-कर्तव्यपथ चौराहे से बचें।’’ गणतंत्र दिवस परेड अभ्यास के कारण बुधवार को भी यातायात प्रभावित रहा।Mumbai News: मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात बदमाश समद खान और आसिफ खान गिरफ्तार
मुंबई के अंधेरी वेस्ट के बैरल नाइट क्लब में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश समद खान और आसिफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, समद खान के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा, मालाड, मालवणी और चारकोप पुलिस थानों में आधा दर्जन केस दर्ज हैं।Delhi News: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी
Delhi News: घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 24 ट्रेनें लेट
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा जारी
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर और कोहरा जारी है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
वीडियो आनंद विहार और जामा मस्जिद इलाके से है। pic.twitter.com/J1uf3e37HA
Delhi News: बीएसएफ की महिला टुकड़ी पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में लेगी हिस्सा, जमकर की रिहर्सल
Ayodhya News: 22 जनवरी को पहुंचेंगे अयोध्या लालकृष्ण आडवाणी
विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार का कहना है कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे, गौर हो कि दशकों की मशक्कत, संघर्ष और आंदोलन के बाद अब 22 जनवरी को रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे।Agra News: आगरा में ट्रक ने कई वाहनों को टक्कर मारी, तीन की मौत
आगरा के थाना सिकंदरा चौराहे के निकट आगरा-मथुरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार दी जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह लोग घायल हो गये। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर शाम हुए हादसे के दौरान एक बाइक में आग लग गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा से 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश रवि रामपुर को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है। अपर पुलिस उपयुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक- 3 थाना पुलिस और स्वाट (स्पेशल वेपन एंड टैक्टिस) टीम ने रवि रामपुर को गिरफ्तार किया।Chandigarh News: चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले आप के नगर निगम पार्षद भाजपा में हुए शामिल
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और नगर निगम पार्षद लखबीर सिंह बिल्लू बुधवार को यहां भाजपा में शामिल हो गए। यह घटनाक्रम चंडीगढ़ महापौर चुनाव से पहले सामने आया है।वार्ड नंबर 31 से पार्षद बिल्लू और उनके समर्थक पार्टी सांसद किरण खेर तथा चंडीगढ़ इकाई के प्रमुख जितेंद्रपाल मल्होत्रा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए।Noida News: क्रिकेट खेलते समय इंजीनियर की हृदयाघात से मौत
गौतमबुद्ध नगर में 36 वर्षीय एक इंजीनियर क्रिकेट खेलते समय अचानक मैदान में ही गिर गया और हृदयाघात से उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार को नोएडा सेक्टर 135 के एक मैदान में घटी जिसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि विकास नेगी नामक व्यक्ति मैदान में गिर जाता है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited