शहरों के ताज़ा समाचार, 11 नवंबर 2023 LIVE: अयोध्या में 22 लाख दीए जलाने का रिकॉर्ड बना, 84 लाख के ग्रीन पटाखों से 23 मिनट आतिशबाजी, आगरा के एक आश्रम में दो सगी बहनों ने आत्महत्या की
हरियाणा में शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 18
हरियाणा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में यमुनानगर में छह लोगों की मौत हुई। इससे पहले, यमुनानगर में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि अंबाला में दो लोगों की मौत हो गई थी।डल झील में शिकारे में लगी आग से तीन विदेशी पर्यटकों की मौत
जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल डल झील में शनिवार तड़के एक शिकारे (हाउसबोट) में भीषण आग लग जाने से तीन विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि ये तीनों बांग्लादेश के थे। अधिकारियों ने बताया कि डल झील के घाट संख्या नौ के पास जलकर खाक हुए इस शिकारे से इन पर्यटकों के शव मिले हैं जो इतना जल चुके हैं। उनकी पहचान नहीं हो सकी है।अयोध्या में 22 लाख दीए जलाने का रिकॉर्ड बना
अयोध्या में 7वें दीपोत्सव पर सरयू नदी के किनारे 51 घाटों पर दीप जलाए गए। 22 लाख 23 हजार दीप जलाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। होलोग्राफिक लाइट के जरिए महर्षि वाल्मीकि की राम की कथा सुनाई गई। लेजर शो के बाद 23 मिनट आतिशबाजी की गई। 84 लाख रुपए की कीमत के ग्रीन पटाखे जलाए गए।‘आप' विधायक अमानतुल्ला के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले में तीन लोग गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।अखिलेश यादव ने कहा नोटबंदी दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 2016 में की गई नोटबंदी से जुड़े केंद्र के फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि ‘यह दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है।बलिया में व्यापारी की हत्या
यूपी के बलिया जिले की बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने एक व्यापारी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।राम जन्मभूमि मंदिर पर दिखा भव्य दीपोत्सव
अयोध्या में दीपोत्सव की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। सरयू के किनारे 24 लाख दीप राम का स्वागत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत यूपी सरकार के मंत्री- विधायक, सांसद अयोध्या पहुंचे हैं।गया में स्कूल बस पलटने से कई बच्चे घायल
बिहार के गया में एक स्कूल बस हादसे में करीब 12 बच्चे घायल हो गए। हादसे के शिकार बच्चे एनुअल स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने जा रहे थे। फिलहाल, सभी खतरे से बाहर हैं।हाईटेंशन तार की चपेट में आई पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
हावड़ा-नई दिल्ली ग्रैंड कोड लाइन पर ओवरहेड तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं। यह ओवरहेड वायर पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर भी गिरी है। ओवरहेड वायर के ट्रेन पर गिरने से दो-तीन यात्रियों के भी घायल होने की बात सामने आ रही है।तेलुगु अभिनेता चंद्र मोहन का निधन
तेलुगु फिल्म उद्योग के जाने माने अभिनेता चंद्र मोहन का खराब स्वास्थ्य के कारण शनिवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।चंद्रमोहन ने पांच दशक से अधिक समय तक फिल्मों में काम किया।गुरुग्राम में तेल टैंकर दो वाहनों से टकराया, चार की मौत
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार तेल टैंकर ने सामने से आ रही एक कार और एक पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौत हो गई।एटा में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र स्थित परौली सुहागपुर गांव में अज्ञात हमलावरों ने 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, बुजुर्ग को बचाने आए उनके एक रिश्तेदार पर चाकुओं से हमला किया।तिरुपत्तूर में दो बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत, 60 घायल
चेन्नई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार तड़के परिवहन निगम की एक बस और एक ओमनी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 60 अन्य घायल हो गए,जिनका इलाज कराया जा रहा है।नालंदा में बुजुर्ग को मारी 6 गोलियां
बिहार के नालंदा में भूमि विवाद को लेकर पड़ोसी ने बुजुर्ग को गोलियों से भून दिया। बुजुर्ग को 6 गोलियां लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों की मदद से बिंदा यादव को सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।धनतेरस पर पटना में 2500 करोड़ का कारोबार
धनतेरस पर बिहार के पटना के लोगों ने जमकर खरीददारी की। इस साल धनतेरस में पटना में 2200-2500 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। वहीं,10 हजार गाड़ियां बिकी हैं, जबकि लोगो ने सोने-चांदी पर 500 करोड़ खर्च किया है।यूपी-112 की लड़कियां बाथरूम में धरने पर बैठीं
लखनऊ के ईको गार्डन में यूपी-112 की कॉल टेकर का धरना छठे दिन भी जारी है। शनिवार तड़के चार बजे बारिश शुरू होने पर खुले आसमान के नीचे बैठी लड़कियों में बाथरूम में अपना धरना जारी रखा। वेतन वृद्धि, छुट्टी और जॉब सिक्योरिटी के लिए वह धरने पर बैठी हैं।आज दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में हल्की बारिश हुई।
दिल्ली: बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदिया
राउज एवेन्यू कोर्ट की अनुमति के बाद पुलिस मनीष सिसोदिया को उनकी बीमार पत्नी से मिलवाने ले आई है। उन्हें मुलाकात के लिए आज छह घंटे का समय मिला है।अयोध्या दीपोत्सव में 51 घाटों पर जलेंगे 24 लाख दिये, बनेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
अयोध्या: भगवान राम की शोभायात्रा
अयोध्या में भगवान राम की शोभायात्रा आज निकलेगी। इस मौके पर राम मंदिर को जाने वाला पूरा रास्ता फूलों से सजाया गया है। यह शोभायात्रा सुबह दस बजे से साकेत डिग्री कॉलेज से निकलकर राम कथा पार्क के नए घाट के लिए प्रस्थान करेगी।दिल्ली: एटीएम मशीन काटकर नकदी चोरी
दिल्ली के मोती नगर में एटीएम से पैसे चोरी होने की घटना सामने आई है। आरोपियों ने एचडीएफसी बैंक का एटीएम काटकर नकदी चोरी कर ली गई है। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने सीसीटीवी पर काला पेंट भी छिड़क दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।गुरुग्राम: टैंकर ने मारी कार और पिकपक में टक्कर
गुरुग्राम में एक तेज रफ्तार टैंकर ने कार और पिकपक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार में आग लग गई और गाड़ी में बैठे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर की भी जान चली गई और टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।UP: तर्दर्थ शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन
उत्तर प्रदेश की सरकार ने दिवाली से पहले माध्यमिक शिक्षा के एडेड विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। इन शिक्षकों का 17 महीने का बकाया वेतन को जारी करने का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा नियमानुसार नियुक्त न होने वाले तदर्थ शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का भी फैसला लिया गया है।UP: कंटेनर ने रौंदे बाइक सवार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में धनतेरस की रात दर्दनाक हादसा हो गया। किशनी थाना क्षेत्र के रामनगर मार्क पर कंटेनर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें महिला और उसके बेटों की मौके पर ही मौत हो गई।पंजाब: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
पंजाब के लुधियाना में पंजाब फैक्ट्री में आग लग गई। आग बुझाने के लिए मौके पर पांच दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।अयोध्या में आज दीपोत्सव में बड़ी संख्या में जलेंगे दीये
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में आज दीपोत्सव का आयोजन है। इसके लिए अयोध्या को बहुत खूबसूरती से सजाया गया है। आज दीपोत्सव में 24.60 लाख दिए जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। सीएम योगी भगवान राम का राजतिलक करेंगे।दिल्ली: आज बीमार पत्नी से मिलेंगे मनीष सिसोदिया
आप नेता मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीमार पत्नी से मिलने की इजाजत दे दी है। आज छह घंटों के लिए वे अपनी बीमार पत्नी से मुलाकात करेंगे। मनीष सिसोदिया को आज सुबह दस बजे से शाम 4 बजे तक इजाजत मिली है।बिहार: बिल्डर की गोली मारकर हत्या
बिहार के पटना में एक बिल्डर की हत्या कर दी गई। बाइक सवार अपराधियों ने बिल्डर आलोक शर्मा की कार रोककर उसे चार गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई।भोपाल में केंद्रीय बल का फ्लैग मार्च
मध्य प्रदेश में चुनाव सीजन और त्योहार के मौके पर मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए भोपाल में बड़ी संख्या में केंद्रीय बल मौजूद है। शहर के अलग-अलग संवेदनशील हिस्सों में सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस ने फ्लैग मार्चराजस्थान: विवाहिता ने की आत्महत्या
राजस्थान के धौलपुर में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। लड़की के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वाले उसे दहेज समेत कई चीजों के लिए परेशान करते थे, जिस कारण उसने यह कदम उठाया।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited