शहरों के समाचार, 12 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय 13 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
शहरों के समाचार, 12 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, विष्णु देव साय 13 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
शहर के समाचार (Hindi Samachar) 12 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास तेंदुआ एक नौ वर्षीय बच्चे को उठा ले गया, जिसका शव क्षत विक्षत हालत में जंगल के पास झाड़ियों में बरामद किया गया। शाहजहांपुर के एक विद्यालय में क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद लगने से नाराज अध्यापिका ने की बच्चों की डंडे से पिटाई, जिसके बाद पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती करवाए गए। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग सहित कई भागों में ताजा बर्फबारी से मौसम ने करवट बदली है। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
Muzaffarpur News: मैनेजर ने ही रची लूट की साजिश, 30 लाख रुपये बरामद
मुजफ्फरपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 38 लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने 30 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।CM Bhajan Lal Sharma: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने CM भजनलाल शर्मा को दी बधाई
राजस्थान में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भजनलाल शर्मा को राजस्थान की कमान मिली है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल शर्मा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है।Haryana Today News: नए साल में हरियाणा में बिछेगा सड़कों का जाल, 3,700 करोड़ रुपये होंगे खर्च
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार सड़कों के जाल को मजबूत कर रही है और अगले साल सड़क निर्माण पर 3,700 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।Chhattisgarh Today News : विष्णु देव साय 13 दिसंबर को लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य बुधवार को शपथ ग्रहण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में नए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य 13 दिसम्बर को दोपहर दो बजे राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे।श्रीनगर में कैंप में लटका मिला सेना के अधिकारी का शव
जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर जिले में मंगलवार को एक सैन्य शिविर के अंदर एक सैन्य अधिकारी का शव लटका हुआ मिला। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शरीफाबाद सैन्य शिविर के अंदर सेना के एक कैप्टन का शव उनके कमरे की छत से लटका हुआ पाया गया।Himachal Pradesh Cabinet Expansion: हिमाचल प्रदेश कैबिनेट का विस्तार, राजेश धर्माणी और यादवेंदर गोमा मंत्री बनाए गए
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाले एक साल पुराने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए उसमें राजेश धर्माणी और यादवेंदर गोमा को कैबिनेट मंत्री के तौर पर मंगलवार को शामिल किया गया।Rajasthan Big News: दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं दीया कुमारी
जयपुर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य दीया कुमारी दो बार विधायक और एक बार सांसद रह चुकी हैं। उन्हें मंगलवार को राजस्थान की नयी उपमुख्यमंत्री बनाया गया। उनके साथ ही प्रेमचंद बैरवा भी राजस्थान के उपमुख्यमंत्री होंगे जबकि भजनलाल शर्मा राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।Rajasthan Big News: वासुदेव देवनानी होंगे राजस्थान के विधानसभा स्पीकर
राजस्थान में भजन लाल शर्मा नए सीएम बनाए गए हैं। वहीं, दीया कुमारी और प्रेमचंद्र भैरवा को उपमुख्यमंत्री तो वहीं, वासुदेव देवनानी को स्पीकर चुना गया है।Rajasthan Big News: दिया कुमारी और प्रेमचंद्र भैरवा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री
राजस्थान में बीजेपी ने नया मुख्यमंत्री चुन लिया है। भजन लाल शर्मा नए सीएम बनाए गए हैं। वहीं, दीया कुमारी और प्रेमचंद्र भैरवा को राजस्थान उपमुख्यमंत्री बनाया गया है।Rajasthan Big News: सांगानेर विधानसभा से भजन लाल शर्मा पहली बार बने विधायक
भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए है। बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में वर्तमान विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काट कर भजन लाल शर्मा को दिया। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी।Rajasthan Big News: भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री
राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल चुका है। भजन लाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे।Maharashtra News: उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मादक पदार्थों की बिक्री पर जताई चिंता
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इंस्टाग्राम पर मादक पदार्थ संबंधी गतिविधियों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए कहा कि यह मंच अवैध वस्तुओं की ब्रिकी के बाजार में तब्दील हो गया है।Uttarakhand News: उत्तराखंड में बढ़ा सर्दी का सितम
उत्तराखंड में मौसम सर्द होना शुरू हो गया है। पहाड़ों में सुबह-शाम ठंड पड़ने लगी है। उच्च हिमालयी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। पहाड़ों की रानी मसूरी में तो रात का तापमान माइनस 2 डिग्री तक पहुंच गया है। मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है। मंगलवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।Bihar News: बिहार में रेल पटरी से युवक-युवती का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका
बिहार के जमुई जिले के झाझा रजला रेलखंड पर मंगलवार को पुलिस ने युवक और युवती का शव बरामद किया है। संभावना है कि ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हुई है। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने सुबह सतीघाट दुधीजोर पुल के पास से युवक-युवती का शव बरामद किया। मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के चिनवेरिया निवासी प्रमोद कुमार और गुगुलडीह की रहने वाली बबिता कुमारी के रूप में की गई है।Ghaziabad News: व्यापारी से लूट के मामले में अब तक 52 लाख रुपये बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है और 5 दिसंबर को व्यापारी से हुई लूट की रकम से 19.50 लाख बरामद किए गए हैं। सोमवार सुबह भी 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था और उनके पास से 32.50 लाख बरामद हुए थे। इस लूट में कुल 52 लाख की रकम अब तक बरामद हो चुकी है और तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।Balrampur News: झाड़ियों में पड़ा मिला 9 वर्षीय बच्चे का शव, उठा ले गया था तेंदुआ
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के धर्मपुर गांव के पास तेंदुआ एक नौ वर्षीय बच्चे को उठा ले गया, जिसका शव क्षत विक्षत हालत में जंगल के पास झाड़ियों में बरामद किया गया।शाहजहांपुर: गेंद लगने से नाराज अध्यापिका ने की बच्चों की डंडे से पिटाई, पांच बच्चे अस्पताल में भर्ती
शाहजहांपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय किला में क्रिकेट खेल रहे बच्चों की गेंद एक अध्यापिका के लगी। इस घटना से नाराज अध्यापिका ने बच्चों को बेरहमी से डंडे से पीटा, जिसमें घायल पांच बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में ताजा बर्फबारी, मौसम ने बदली करवट
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग, कुल्लू, लाहौल घाटी, हनुमान टिब्बा सहित कई उंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है साथ ही शीतलहर भी बढ़ रही है।अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले भक्तों के लिए बन रही है टेंट सिटी
अयोध्या राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान आने वाले करीब 15 हजार भक्तों के लिए टेंट सिटी का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है।दिल्ली: पीएम मोदी करेंगे जीपीएआई शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन
आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीपीएआई शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन करने वाले हैं। ये सम्मेलन एआई नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी सप्लाई प्रभावित
दिल्ली के कई इलाकों में आज पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नांगलोई जल उपचार संयंत्र के रखरखाव के चलते मंगलवार को कुछ घंटों के लिए नांगलोई, मुंडका और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।इलाहाबाद हाईकोर्ट का चयनित शिक्षकों की पेंशन स्कीम पर फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला दिया है कि नई पेंशन स्कीम लागू होने से चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ मिलेगा। सरकार की दलील थी कि सहायक अध्यापकों की नियुक्तियां नई पेंशन स्कीम लागू होने के बाद हुई है इसलिए इन्हें नई पेंशन का ही लाभ पाएंगे, लेकिन हाईकोर्ट ने इस दलील को अस्वीकर करके यह फैसला दिया है।आगरा: बादल छाए रहने से बढ़ेगी ठंड
आगरा में बुधवार और गुरुवार बादल छाए रहने का अनुमान है, जिसके चलते रात के समय तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ जाएगी।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 60 घंटे होगा पूजन
राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 22 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा । सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर तक चलेगा कार्यक्रम। इससे पहले 60 घंटे तक यज्ञ, हवन, चारों वेदों का पारायण और कर्मकांडों का वाचन किया जाएगा।देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस की पुरानी सड़क होगी वन्यजीवों के नाम
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रसवे की पूरी परियोजना का काम सितंबर 2024 तक पूरा होने का अनुमान है, इसके पूरे होने के बाद नई सड़क पर गाड़ियां रफ्तार भरेंगी और पुरानी सड़क को वन्यजीवों के लिए छोड़ दिया जाएगा। पुरानी सड़क लोगों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।उत्तराखंड में पर्वतीय जिलों में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में आज ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है। इस बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी होगा। इससे मैदानी क्षेत्रों में तापमान गिरेगा और ठंड में बढ़ोत्तरी होगी।गाजियाबाद: हिंडन एयरफोर्स बेस की चारदीवारी के पास चार फुट का गड्ढा
गाजियाबाद में हिंडन एयरफोर्स बेस की चारदीवारी से सटा एक चार फुट का गड्डा पाया गया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी की मदद से मामले की जांच की जा रही है।JNU के शैक्षणिक भवनों के 100 के दायरे धरने पर लगगे जुर्माना
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में शैक्षणिक भवनों के 100 मीटर के दायरे में धरना देने पर जुर्माना लगेगा। इस दायरे में दीवार पर पोस्टर लगाने पर भी रोक लगाई गई है। इसके लिए 20 हजार रुपये जुर्माना या निष्कासित किया जा सकता है। हिंसा और झड़प पर रोक लगाने के लिए जेएनयू परिसर ने यह फैसला लिया।नोएडा में नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और नोएडा एयरपोर्ट जेवर के बीच नमो भारत ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर 14 दिसंबर को सीएम योगी की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक होगी।मोहन यादव 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 दिसंबर को शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम मे होगा। डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश की उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक है, जिन्हे भाजपा विधायक दल की बैठक में सीएम के रूप में चुना गया।वाटर मेट्रो कोचीन से अयोध्या के लिए हुई रवाना
पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या में वाटर मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। यह वाटर मेट्रो सरयू नदी में चलेगी। इसे कोचीन में बनाया गया है, और यह कोचिन से अयोध्या आने के लिए रवाना हो गई है।बिहार: नार्थ ईस्ट से चलेंगी चार वन-वे स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे चार वन-वे स्पेशलों ट्रेनों को चलाएगा, ये ट्रेन नार्थ ईस्ट से बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू के रास्ते चलेंगी।दिल्ली में तीन दिन बेहद खराब रहेगी हवा
दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है, बीते चार दिन से एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 317 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक हवा बेहद खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी।Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited