शहरों के ताज़ा समाचार, 12 नवंबर 2023 LIVE: दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर महिला ने की आत्महत्या, दिवाली के दिन दिल्ली की हवा आठ साल में सबसे बेहतर रही
दिल्ली के तिलक नगर में लगी आग
पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर बाजार इलाके में रविवार को आग लग गयी। पुलिस के अनुसार, दिल्ली अग्निशमन सेवा को शाम के वक्त सूचना मिली कि बाजार में कुछ दुकानों में आग लग गई है।चेन्नई के मायलापुर साईं बाबा मंदिर की छत पर लगी आग
चेन्नई के मायलापुर साईं बाबा मंदिर की छत पर आज शाम आग लग गई। तीन फायर स्टेशनों के 20 से ज्यादा दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।हैदराबाद में जूते के पांच गोदामों में लगी आग
हैदराबाद के पुराने शहर के मीर चौक पुलिस स्टेशन के पास पांच जूते के गोदाम में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर महिला ने की आत्महत्या
पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन पर रविवार को एक महिला ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर है।दीदिवाली के दिन दिल्ली की हवा आठ साल में सबसे बेहतर रही
दिवाली के दिन रविवार को राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता आठ साल में सबसे बेहतर दर्ज की गई। हालांकि, पटाखे जलाने और रात में तापमान कम रहने से प्रदूषण के स्तर में वृद्धि हो सकती है।देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही दिवाली
आज पूरा देश दिवाली की रोशनी से नहाया हुआ है। लोग शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा अर्चना कर घरों को दीयों से सजा दिया है। शहरों से लेकर गांवों तक लाइट और फुलझड़ियां खुशियों को कई गुना कर रही हैं।पश्चिम बंगाल में मनायी गई काली पूजा
श्चिम बंगाल में रविवार को काली पूजा उत्सव पूरे हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पूजा-अर्चना की तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा पंडालों में भी पहुंचे।मनीष सिसोदिया के परिवार से मिले CM केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया के परिवार से मिलने के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी के आवास से निकले।बलिया में युवती को अगवा करके दुष्कर्म किया
बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र में एक युवती को कथित रूप से अगवा करके उससे बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैमथुरा के पटाखा बाजार में आग, 12 लोग झुलसे
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दीपावली पर सजे पटाखा बाजार में आग लग गई। आग लगने से हजारों रुपये का नुकसान की आशंका है। घटना में पुलिसकर्मी समेत 12 लोग झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सूरत के सिनेमाघर में लगी आग
गुजरात के सूरत शहर में रविवार सुबह एक व्यावसायिक इमारत में स्थित सिनेमाघर में आग लग गई, जिससे थिएटर में एक स्क्रीन और कई कुर्सियां नष्ट हो गईं।उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग ढही, 36 श्रमिक फंसे
उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह अचानक ढह गया जिससे 36 श्रमिक उसके अंदर फंस गए।बलरामपुर में तेंदुए ने बच्चे को मार डाला
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहेलवा वन्य क्षेत्र के लाल नगर सिपहिया गांव में एक तेंदुआ छह वर्षीय एक बच्चे को उठा ले गया, जिसका शव करीब घंटे भर बाद एक गन्ने के खेत में मिला है।जौनपुर में सभासद पुत्र की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक सभासद के बेटे एवं कोचिंग सेंटर के संचालक की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय पाल शर्मा ने बताया कि कजगांव नगर पंचायत के सभासद आलोक मौर्य का बेटा अजय मौर्य (29) एस एन वी इंटर कॉलेज में कोचिंग सेंटर चलाता था और रात्रि में वहीं पर रहता था।बूंदी सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत
कोटा, 12 नवंबर (भाषा) राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर कार के एक ट्रक से टकरा जाने पर कार सवार मध्य प्रदेश के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।केरल धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई पांच
केरल सरकार ने रविवार को कहा कि दो सप्ताह पहले यहां एक ईसाई प्रार्थना सभा में हुए धमाकों में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। एक सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में जानकारी दी गई कि पीड़िता की पहचान राज्य के एर्नाकुलम जिले की 45 वर्षीय सैली प्रदीपन के रूप में हुई, जिसकी शनिवार रात एक निजी अस्पताल में मौत हो गई।कर्नाटक में चार लोगों हत्या
कर्नाटक के उडुपी जिले के केमन्नू में रविवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने एक ही परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर हत्या कर दी।आंध्र प्रदेश के प्लास्टिक कारखाने में लगी आग
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रविवार तड़के एक प्लास्टिक की गेंद बनाने वाले कारखाने में भीषण आग लग गई। हालांकि, अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।छत्तीसगढ़ CM का ऐलान, महिलाओं को देंगे 15 हजार
दिवाली पर छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर, फिर से हमारी सरकार बनेगी तो हर महिला को सालाना 15 हजार रुपए देंगे।CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली की बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को महापर्व दीपावली की प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि यह पावन पर्व सभी के जीवन को सुख, समृद्धि, सौभाग्य एवं आरोग्यता के धवल प्रकाश से भर दे।UP: बाघ के हमले से किसान की मौत
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के जमुनिया गांव में एक बाघ ने किसान को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद से गांववालों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग वाले जानबूझकर लोगों को मरवा रहे हैं।दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्लाह के तीन सहयोगी गिरफ्तार
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अमानतुल्ला के तीन सहयोगियों को ईडी ने गिरफ्तार किया है। जीशान हैदर, दाऊद नारिस और जावेद इमाम सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है। ईडी का दावा है कि इनके बीच संदिग्ध लेनदेन हुआ था।मथुरा: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश फारूक ढेर
मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश फारूक मारा गया है। बदमाश के कब्जे से 21 लाख 88 हजार नगद, सोने चांदी की ज्वेलरी, इनोवा कार और एक पिस्टल बरामद हुई है। आरोपी ने 4 नवंबर को व्यापारी के घर में लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।अलीगढ़: ISIS के चार आतंकी गिरफ्तार
यूपी एटीएस ने आईएसआईएस के अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े चार आतंकियों को अलग-अलग जगह से अरेस्ट किया है। ये आतंकी देश में जिहाद कर शरिया कानून लागू करने के लिए काम कर रहे थे। ये लोग आईएसआईएस के आतंकी साहित्य को लोगों में बांटकर उन्हें अपने साथ जोड़ने का काम कर रहे थे।UP: दिवाली पर 21000 दीपों से रोशन हुई बरेली पुलिस लाइन
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दिवाली की सुबह की गई आरती
UP: परिवहन निगम के 52 हजार कर्मियों को दिवाली तोहफा
यूपी रोडवेज प्रशासन दिवाली के बाद परिवहन निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, मानदेय वृद्धि और आउटसोर्स की भर्ती व प्रमोशन का लाभ देने की तैयारी कर रही है। 20 नवंबर को इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। इससे 52 हजार कर्मियों को लाभ मिलेगा।UP: दिवाली पर मिलेगी निर्बाध बिजली
उत्तर प्रदेश में दीपावली पर किसी भी क्षेत्र में बिजली कटौती नहीं की जाएगी। पावर कॉरपोरेशन की ओर से निर्बाध बिजली देने का निर्देश दिया गया है।अयोध्या: दिपोत्सव में 22 लाख दिये जलाकर बना विश्व रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दिपोत्सव पर 22.23 लाख दीपों को जलाकर ना विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है। गिनीज बुक ने ड्रोन से दीपों की गणना करने के बाद इस उपलब्धि की घोषणा की।सैनिक स्कूलों में अब बेटियां भी पढ़ेंगी
सैनिक स्कूलों में अब बेटियों को भी पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके लिए वे छठी क्लास से एडमिशन ले सकती है। सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आवेदन की लास्ट डेट 16 दिसंबर है।झारखंड: ट्रेन में इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर दो यात्रियों की मौत
झारखंड के कोडरमा में ओवरहेड बिजली का तार टूटने के कारण ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे अचानक झटके से ट्रेन रुकने के कारण दो यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के समय ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दिल्ली जा रही थी।बिहार: हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
बिहार के सीवान में हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हार्डवेयर व्यवसायी जय किशोर जब दुकान बंद करके घर लौट रहा था, तभी रास्ते में बुलेट सवार दो अपराधियों ने उसे रोककर गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।MP: अंखड प्रताप सिंह की भाजपा में वापसी
पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह ने एक बार फिर दल बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा में वापसी की है। इससे पहले वे सपा और बसपा में भी रह चुके हैं। मध्य प्रदेश की सरकार में वे दो बार मंत्री और तीन बार विधायक रह चुके हैं।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited