शहरों के हिन्दी समाचार, 14 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS: मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से, दिल्ली-NCR में फिर लगा महंगाई का झटका; CNG की कीमत में हुआ इजाफा
मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से
16वीं मध्य प्रदेश विधानसभा का पहला सत्र 18 दिसंबर से शुरू होगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव को नए विधायकों को पद की शपथ दिलाने और छोटे सत्र के दौरान सदन के कामकाज का संचालन करने के लिए ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त किया।सीएम नीतीश कुमार की वाराणसी रैली स्थगित
सीएम नीतीश कुमार की 24 दिसंबर को वाराणसी में होने वाली रैली स्थगित हो गई है। जानकारी के अनुसार, वाराणसी में जगह ना मिलने कारण ये निर्णय लिया गया है।Ayodhya News: अयोध्या में श्रद्धालुओं को जाम से मिलेगी निजात
Ayodhya News: रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में यातायात व्यवस्था बदली नजर आने लगेगी। शहर की सड़कों पर मनमानी तरीके से फर्राटा भर रहे ई-रिक्शा के रूट अब तय कर दिए जाएंगे। वहीं अयोध्या में कचहरी के बाहर मल्टीलेवल पार्किंग की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। इस मल्टीलेवल पार्किंग के कारण के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम से निजात मिल जाएगी।Bareilly News: ट्रक के नीचे आईं मां-बेटी, पति के सामने पलक झपकते मौत
यूपी के बरेली में ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गयी। इस हादसे में एक बच्चा भी घायल है।दिल्ली-NCR में फिर लगा महंगाई का झटका, CNG की कीमत में हुआ इजाफा
CNG Price Hike In Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में एक बार फिर CNG के दामों में बढ़ोतरी की गई है। नए रेट 14 दिसंबर की सुबह छह बजे से लागू हो गए हैं। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 23 नवंबर 2023 को भी CNG की कीमतों में इजाफा किया गया था।बालाघाट में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 14 लाख का इनामी नक्सली चैतु ढेर
मध्य प्रदेश की बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई फायरिंग में 14 लाख का इनामी नक्सली चैतु उर्फ मड़काम हिड़मा ढेर हो गया है। वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मुठभेड़ वाली जगह से पुलिस ने कुछ हथियार भी जब्त किए हैं।Hyderabad Today News: हैदराबाद की एक बेकरी में लगी आग, 15 श्रमिक घायल
तेलंगाना के हैदराबाद शहर में बृहस्पतिवार को एक बेकरी में कथित तौर पर गैस रिसाव के कारण आग लगने से 15 श्रमिक घायल हो गये।Palwal Today News: पलवल में सिर में गोली लगने से महिला की मौत, फौजी ने मचाया तांडव
हरियाणा के पलवल में जन्मदिन की पार्टी में डीजे बजाने को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान पूर्व फौजी ने फायरिंग कर दी, जिससे एक महिला के सिर में गोली लगी और उसकी मौत हो गई।Mangalore Today News: मंगलुरु हवाई अड्डे पर 60 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त
सीमा शुल्क अधिकारियों ने दुबई से 'एयर इंडिया एक्सप्रेस' की उड़ान से 'मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' पर पहुंचे तीन यात्रियों के पास से 60,07,800 रुपये मूल्य का 969 ग्राम सोना जब्त किया।Ghazipur Today News: मुख्तार के भाई अफजाल की सांसदी होगी बहाल
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में 4 साल की सजा और उनकी दोष सिद्धि पर अंतरिम रोक लगा दी है। सदस्यता बहाली के बाद अफजाल अंसारी के लिए अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने का रास्ता भी साफ हो गया हैMathura Today News: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का होगा सर्वे, इलाहाबाद हाईकोर्ट की मिली मंजूरी
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सर्वे की मंजूरी दी है। जस्टिस मयंक जैन की सिंगल बेंच ने ये आदेश दिया है।झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से
15 दिसंबर से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा की रकम और जेवरात की बरामदगी का मामला छाया रहेगा।Ayodhya News: स्वागत को तैयार अयोध्या एयरपोर्ट
इंडिगो एयरलाइंस 30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी। कंपनी की दिल्ली और अयोध्या के बीच वाणिज्यिक सेवाएं छह जनवरी से शुरू होंगी। दिल्ली से 6 से 9 जनवरी तक रोजाना केवल एक ही उड़ान अयोध्या जाएगी, लेकिन 10 जनवरी से दिल्ली-अयोध्या के बीच इंडिगो रोजाना उड़ान शुरू करेगा। इंडिगो ने बुधवार को यह जानकारी दी।Lucknow News: हलाल सर्टिफिकेट देने वाली कंपनियों को यूपी STF का नोटिस
यूपी STF ने हलाल सर्टिफिकेट जारी करने वाली संस्थाओं को नोटिस जारी किया है। इससे पहले योगी सरकार ने प्रदेश में हलाल सर्टिफाइड खाद्य उत्पादों के उत्पादन, भंडारण, वितरण और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया था।Noida Today News: नोएडा एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार, जल्द होगा ट्रायल
यूपी के जेवर में निर्माणाधीन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर रनवे भी तैयार हो गया है। जल्द ट्रायल शुरू करने की तारीख भी तय होने की उम्मीद है।Saharanpur Today News: ऑटो और पिकअप वैन की भिड़ंत, दो लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक ऑटो और पिकअप वैन की भिड़ंत हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गये।Prayagraj Today News: अतीक के बेटे अली को इलाहाबाद हाईकोर्ट से झटका, सुरक्षा की मांग वाली याचिका खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक अहमद के बेटे अली की सुरक्षा मांगने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। नैनी जेल में बंद अली ने पेशी के दौरान खुद की जान का खतरा बताया था।Haryana Today News: हरियाणा में सीजन की सबसे ठंडी रात, पारा 5.4 हुआ रिकॉर्ड
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुए मौसम में बदलाव के कारण हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ ठंड बढ़ रही है। यहां में रात का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री रिकार्ड किया गया है।हरियाणा: एयर कूल सिस्टम से लैस होंगे नए पुलिस भवन
हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि राज्य के पुलिस थाने और भवनों को सेंट्रल एयर कूल सिस्टम से लैस बनाया जाएगा। यहां तैनात पुलिसकर्मियों को जिम की भी सुविधा मिलेगी।देहरादून में रिलायंस ज्वेल्स की डकैती का मुख्य आरोपी अरेस्ट
देहरादून में रिलायंस ज्वेल्स में 9 नवंबर को हुई डकैती में मुख्य आरोपी प्रिंस को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 2 लाख का इनाम रखा था। इन लोगों ने रिलायंस ज्वेल्स 14 करोड़ की डकैती को अंजाम दिया था।आज आजमगढ़ और वाराणसी आएंगे सीएम योगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज आजमगढ़ और वाराणसी में आ रहे है, वे दोपहर 2.25 बजे अकबेलपुर स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे, जिसके बाद भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में जाएंगे और राजा सुहेलदेव राज्य यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे। शाम 4.25 बजे वे वाराणसी की ओर प्रस्थान करेंगे।नोएडा में तीन बार चालान कटने पर कैंसिल होगा ड्राइविंग लाइसेंस
नोएडा में ट्रैफिक नियम पहले से सख्त हो गए हैं, जिसके तहत जिन लोगों का तीन बार से अधिक चालान कटेगा, उनका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। साथ ही गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल हो सकता है।आज भी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार
बिहार: बाइक विवाद को लेकर बहनोई ने साले की जान ली
बांका जिले के झाझा गांव में बाइक विवाद को लेकर बहनोई ने अपने साले को गोली मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे अस्पताल लाया गया, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।दिल्ली: फतेहपुर बेरी में एक गोदाम में लगी आग
दिल्ली के फतेहपुर बेरी में एक गोदाम में भयकंर आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर हैं।अयोध्या एयरपोर्ट से 6 जनवरी से शुरू होगी फ्लाइट
अयोध्या में नए बने एयरपोर्ट मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो की पहली फ्लाइट 6 जनवरी से शुरू होगी। इंडिगो एयरलाइंस पहले चरण में अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद की फ्लाइट शुरू करेगा।दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 का आखिरी दिन
बिहार में दो दिवसीय बिजनेस कनेक्ट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज आखिरी दिन है। यह समिट 13 दिसंबर को शुरू हुई थी। इसमें 600 उद्यमी और 16 देशों के प्रतिनिधि आए हैं।झारखंड विधानसभा की सुरक्षा की होगी समीक्षा
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इससे पहले विधानसभा की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। बुधवार को लोकसभा में हुई सुरक्षा संबंधी चूक को मद्देनजर रखते हुए यह समीक्षा की जा रही है। इस दौरान दर्शक दीर्घा में प्रवेश पर रोक लग सकती है।अशोक गहलोत को मानहानि मुकदमें का करना होगा सामना
राजस्थान के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से जुड़े मानहानि के मामले में बड़ा झटका मिला है। दिल्ली की राउस एवेन्यू सेशन कोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ ट्रायल को मंजूरी दे दी है।दिल्ली के कई इलाकों में हवा गंभीर
दिल्ली प्रदूषण और ठंड दोनों से घिरी हुई है, आलम यह है कि यहां स्मॉग और फॉग दोनों एक साथ नजर आ रहा है। दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में चल रही है। वहीं 12 इलाकों का एक्यूआई गंभीर श्रेणी में रहा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited