शहरों के ताज़ा समाचार, 14 जनवरी 2024 Highlights: तीन दिन के मेघालय-असम से दौरे पर राष्ट्रपति मुर्मू, दिल्ली में जेपी नड्डा ने गुरु रविदास मंदिर में सफाई अभियान शुरुआत की
आज के इस दौर में जब सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त होने के कारण राज्यों/शहरों में होने वाले कई बड़ी घटनाओं से अंजान रहते हैं। तब हम आपको न्यूज के इस प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर की जानकारी देते है। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी। ये हैं आज की ताजा खबरें:
मेघालय, असम के तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मेघालय और असम के तीन दिवसीय दौर पर जाने वाली है। उनके ये दौरा 15 जनवरी से 17 जनवरी तक होगा। राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से मेघालय की ये उनकी पहली यात्रा है।जेपी नड्डा ने गुरु रविदास मंदिर में शुरू किया सफाई अभियान
पीएम के आह्वान के बाद भाजपा पूरी तरह से सफाई अभियान में जुट गई है और लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के गुरु रविदास मंदिर परिसर में सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।बाराबंकी जिले में कोहरे के कारण बड़ हादसा
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में घने कोहरे के चलते एक बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही होंडा सिटी कार इंदिरा नहर में जा गिरी। कोहरे के कारण कम दृश्यता की वजह से ये घटना हुई। कार में 5 युवक थे, जिसमें से एक युवक की जान चली और एक युवक की तलाश की जा रही है। वहीं तीन युवकों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचा ली।राजस्थान सरकार ने 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया
राजस्थान सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया है। इस दिन अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी।Delhi: दिल्ली में प्रदूषण फिर से बढ़ा, GRAP-III हुआ लागू
दिल्ली में प्रदूषण में फिर 400 के पार पहुंच गया है, जिसके कारण दिल्ली की हवा को गंभीर की श्रेणी में रखा गया है। इसके देखते हुए और प्रदूषण को कम करने के लिए GRAP-III को एक बार फिर लागू किया है। इसके तहत 8 सूत्रीय कार्य योजना को लागू किया गया है।दिल्ली के मीना बाजार में 19 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या
मध्य दिल्ली के मीना बाजार में तीन लोगों ने 19 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि मृतक की पहचान गाजियाबाद के लोनी निवासी अरमान उर्फ कासिम के रूप में हुई है।दिल्ली के गोकुलपुरी में डीडीए का अतिक्रमण हटाओ अभियान चला
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने रविवार को पूर्वी गोकलपुरी में सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।Punjab: सरपंच को गोली मारकर की हत्या
पंजाब के तरन तारन जिले में एक अज्ञात शख्स ने सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार सरपंच एक सैलून में अपने बाल कटवा रहे थे, उसी दौरान एक अज्ञात शख्स ने उन्हें गोली मारी। सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।Delhi: केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
जेवर एयरपोर्ट पर भू किमते बढ़ी, भूमाफिया और घोटालेबाज सक्रिय
गौतमबुद्ध नगर में तेजी से बढ़े विकास के साथ धोखाधड़ी भी बढ़ने लगी है। नोएडा जेवर एयरपोर्ट के बनने से आस-पास के जमीनों के रेट में बढोतरी हुई है, जिसके बाद से भू-माफिया और घोटालेबाज लोग इस एरिया में जमीन दिलाने के नाम पर फ्रॉड कर रहे हैं।Kanpur: वायु स्टेशन पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पेपर लीक माफियाओं पर एक्शन, 15 गिरफ्तार
राजस्थान में सराकर पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर एक्शन ले रही है। इस दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि महज 12 दिन में इतने लोगों को गिरफ्तार किया गया है।नोएडा में पावर ऑफ अटॉर्नी की प्रक्रिया शुरू
उत्तर प्रदेश के नोएडा जिले में एक साल पहले बंद हुई पावर ऑफ अटॉर्नी की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। इसमें रक्त संबंधी के साथ बाहरी लोगों को भी लाभ मिल सकेगा। रक्त संबंधी के नाम पर पावर ऑफ अटॉर्नी करने में 5000 रुपये का शुल्क देना होगा।UP: कोहरा की घनी चादर में लिपटा लखनऊ
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोहरा बहुत घना है। यहां विजिबिलिटी एक दम शून्य है। ठंड का सितम भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उसके साथ ही शीतलहर का भी असर बहुत अधिक है।आंध्र के उपमुख्यमंत्री के खिलाफ हैदराबाद में मामला दर्ज
हैदराबाद पुलिस ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के कारण आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के. नारायण स्वामी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तेलंगाना राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मल्लू रवि की शिकायत पर बेगम बाजार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। नारायण स्वामी ने सोनिया गांधी को आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई मौत से जोड़ते हुए कुछ टिप्पणियां की थीं।Greater Noida News: कोहरे का कहर, पांच ट्रक आपस में टकराए; 1 ट्रक चालक की मौत और 4 घायल
घने कोहरे की वजह से ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर पांच ट्रक आपस में भिड़ गए। इस हादसे में 1 ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।Delhi News: अंगीठी के धुएं में दम घुटने से पति-पत्नी समेत दो बच्चों की मौत
दिल्ली के अलीपुर में एक घर में 4 लोगों की लाश मिली है। जानकारी के अनुसार, परिवार ने ठंड से बचने के लिए घर में अंगीठी जलाई थी। इस हादसे में पति पत्नी और 2 बच्चो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि परिवार रात को अंगीठी जला कर सोया था। सुबह पड़ोसियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली, देरी से चल रही है 22 ट्रेनें; उड़ान सेवाएं भी प्रभावित
कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनें देरी से चल रही है। इन ट्रेनों की जानकारी भारतीय रेलवे द्वारा दी गई है। वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर कई उड़ान संचालन भी प्रभावित हुए हैं क्योंकि घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य मीटर तक गिर गई है।शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत
शाहजहांपुर में घने कोहरे कारण बड़ा हादसा हो गया। थाना पुवाया क्षेत्र के बंडा रोड बाईपास स्थित धर्मंगदापुर के पास एक कार ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।Delhi News: दिल्ली की हवा फिर हुई दमघोंटू, कई इलाकों में AQI 450 के पार
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) कई क्षेत्रों में 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गया है। आनंद विहार में AQI 478, JLN में 465, IGI एयरपोर्ट (T3) में 465, ITO दिल्ली में 455 रहा।Kochi News: कोच्चि में विरोध मार्च के दौरान हिंसा को लेकर कांग्रेस विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज
केरल पुलिस ने शनिवार को शहर में एक विरोध मार्च के सिलसिले में कांग्रेस विधायकों अनवर सादत और रोजी एम जॉन तथा युवा कांग्रेस के 200 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने बताया कि विरोध मार्च हिंसक हो गया और कुछ पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।Jaipur News: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद चिकित्सक, दो नर्सों को ड्यूटी से हटाया गया
राजस्थान में जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बिजली बंद होने के कारण ऑक्सीजन की आपूर्ति में रुकावट की वजह से एक कैंसर रोगी की मौत के मामले में शनिवार को एक चिकित्सक और दो नर्सों को ड्यूटी से हटा दिया गया। घटना की जिम्मेदारी तय करने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा गठित जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई।Ayodhya News: अयोध्या में 14 लाख दीयों से बनाई गई भगवान राम के मंदिर की आकृति
केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को कहा कि भगवान राम की उनके ‘पराक्रमी रूप’ और अयोध्या में बन रहे नए मंदिर की आकृति 14 लाख रंगीन दीयों का इस्तेमाल करके बनाई गई है। कलाकृति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को भी दर्शाया गया है। इन आकृतियों में दीयों का उपयोग करके ‘जय श्री राम’ लिखा हुआ है।Delhi News: मयूर विहार में गर्भवती युवती की हत्या के प्रयास मामले में प्रेमी गिरफ्तार
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में 19 वर्षीय गर्भवती युवती के गंभीर रूप से घायल स्थिति में मिलने के दो दिन बाद उसके 21 वर्षीय प्रेमी को कथित तौर पर हत्या की कोशिश करने के लिए शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान योगेश डेढ़ा के रूप में हुई है, जिसने युवती पर पेचकस, ब्लेड और पत्थरों से कथित तौर पर हमला किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती का गर्भपात कराना चाहता था। पुलिस के मुताबिक, एक आयुर्वेद क्लिनिक में काम करने वाली युवती बृहस्पतिवार सुबह चिल्ला गांव में दमकल सेवा कार्यालय के पास खून से लथपथ पाई गई थी।Noida News: नोएडा की इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं
उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक इमारत में शनिवार रात को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल सेवा के अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि नोएडा सेक्टर-11 स्थित धवल गिरी अपार्टमेंट में अज्ञात कारणो से आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग भूतल से लेकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति के घर तक पहुंच गई।Noida News: नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद एसीपी, थाना और चौकी प्रभारी को हटाया
गौतमबुद्ध नगर में बृहस्पतिवार को प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने के बाद ‘‘कर्तव्य के निर्वाहन में लापरवाही’’ को लेकर संबंधित क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी को हटा दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडे और चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है जबकि एसीपी सुशील गंगा प्रसाद को अन्य इकाई में भेज दिया गया है।Delhi News: मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने तीन युवकों को निर्वस्त्र कर पीटा
दिल्ली के नरेला इलाके में शनिवार अपराह्न कथित तौर पर मोबाइल फोन चोरी को लेकर भीड़ ने तीन लोगों की निर्वस्त्र कर पिटाई की। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वीडियो में भीड़ को तीन लोगों को कथित तौर पर जबरन निर्वस्त्र करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में लोग उन्हें थप्पड़ मारते हुए देखे जा सकते हैं। तीनों की उम्र लगभग 20 साल के आसपास मालूम पड़ती है। वीडियो में कुछ लोगों को घटनास्थल पर तीनों युवकों के कपड़े जलाते हुए भी देखा जा सकता है।पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने उन तीन युवकों को पुलिस के हवाले नहीं किया। अधिकारी ने बताया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि पिटाई के बाद तीनों युवक मौके से भाग गए।’’© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited