शहरों के ताज़ा समाचार, 14 नवंबर 2023 LIVE: मराठा आरक्षण के मुद्दे पर नांदेड़ में युवक ने की आत्महत्या, झारखंड में आग लगने से दम घुटने पर एक परिवार के तीन लोगों की मौत
मराठा आरक्षण के मुद्दे पर युवक ने की आत्महत्या
महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में आरक्षण के मुद्दे पर मराठा समुदाय के 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मार्लाक गांव का निवासी दाजिबा रामदास कदम किसी काम से शहर आया था और 11 नवंबर को जेंडा चौक क्षेत्र में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।फिरोजपुर में भारत पाकिस्तान सीमा पर मिला ड्रोन
पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप एक खेत से एक ड्रोन बरामद किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आ रहे इस ड्रोन को बीएसएफ जवानों ने देख लिया और उन्होंने उसपर गोलियां चलायीं।तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते अवकाश घोषित
मिलनाडु के तटीय एवं अंदरूनी जिलों में भारी बारिश हुई और कई जिलों के प्राधिकारियों को लगातार हो रही वर्षा के कारण मंगलवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों और कराईकल में 14 नवंबर को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।पालघर में पति ने की पत्नी की हत्या
महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक आदिवासी व्यक्ति ने चरित्र पर संदेह होने पर पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय ब्रम्हाने ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना रविवार देर रात जावहर तालुका के खिरोदा गांव में हुई, जिसके बाद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।जमुई में ट्रक-पुलिस वाहन की टक्कर में दारोगा की मौत हो गई।
बिहार के जमुई जिले के गरही में मंगलवार सुबह के बालू से भरे एक ट्रक ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में गरही थाने के थानाध्यक्ष की मौत हो गई, जबकि एक जवान घायल गया।दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना
दिल्ली वालों के लिए मंगलवार की सुबह ठंडक भरी रही क्योंकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है। मौसम कार्यालय ने पूर्वानुमान जताया है कि दिन के समय आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं।मुंबई में पांच वर्षीय बच्ची से रिश्तेदार ने किया रेप
नवी मुंबई में एक व्यक्ति ने मिठाई देने के बहाने अपने रिश्ते के भाई की पांच वर्षीय बेटी से कथित रूप से दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ पनवेल इलाके के एक गांव में रहती है, जबकि आरोपी नवी मुंबई के वाशी इलाके में रहता है।मुजफ्फरनगर में ट्रक-कार एक्सीडेंट में 6 दोस्तों की मौत
यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे एक में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई। ट्रक से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे। घटना छपार थाना क्षेत्र के रामपुर चौराहा (NH-58) की बताई जा रही है।ठाणे में आग से फ्लैट जलकर खाक
ठाणे जिले में एक इमारत की 18वीं मंजिल में आग लगने से एक फ्लैट पूरी तरह जल गया। ठाणे नगर निगम की आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख यासिन ताडवी ने बताया कि मीरा रोड इलाके के काशीगांव में 22 मंजिली इस इमारत में स्थित इस फ्लैट में सोमवार रात करीब सवा दो बजे आग लग गयी लेकिन उसमें कोई हताहत नहीं हुआ।दिल्ली में अब देना होगा दोगुना पार्किंग चार्ज
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। NDMC ने सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए पार्किंग फीस को बढ़ाकर दोगुना कर दी है।दिल्ली-NCR में फिर बढ़ा वायु प्रदूषण
राजधानी दिल्ली-एनसीआर की हवा में दिवाली के पटाखों ने जहर घोल दिया है। मंगलवार को हवा फिर से खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सोमवार की सुबह राजधानी के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी से भी ऊपर दर्ज की गई। एक्यूआई लेवल 300 के आसपास पहुंच गया था। दिल्ली में सोमवार के मुकाबले मंगलवार वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सुबह की बात करें तो दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स म 2.5- 366 है।दिल्ली में हवा बेहद जहरीली
राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता फिर से खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है। अक्षरधाम इलाके में रात से ही धुंध की परत देखने को मिल रही है। राजधानी के कई इलाको में वायु गुणवत्ता बेहद खराब है।तीन सगी बहनों समेत 5 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
बिहार के कैमूर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां गांव के तलाब में डूबने से तीन सगी बहनों के समेत 5 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे दिवाली के दूसरे दिन गांव के ही निकट स्थित तालाब में नहाने गए थे।फिरोजपुर में एक्सीडेंट में 2 दादा-पोती की मौत
पंजाब के फिरोजपुर स्थित मक्खू के बिजली घर के सामने नशा तस्करों की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।पूर्वी दिल्ली के रिहायशी इमारत में लगी आग
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके की रेसिडेंशियल बिल्डिंग में लगी आग। बिल्डिंग में 60 से ज्यादा लोग थे। लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई।उत्तरकाशी की सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दीपावली के दिन उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ। सिल्क्यारा से डंडालगांव तक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से टनल में कार्यरत 40 श्रमिक अंदर रह गए। 24 घंटे से अधिक समय बीतने पर भी श्रमिकों को बाहर नहीं निकाला जा सका है। बचाव कार्य जारी हैं।प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की हत्या कर पेड़ से लटकाया
उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित अटिया रसूलपुर गांव में प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी की परिजनों ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दाहिने कंधे और हाथ में डंडे से पिटाई की चोट की निशान मिले हैं। हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited