शहरों के समाचार, 15 जनवरी 2024 Highlight: मकर संक्रांति पर करीब 21 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई, बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग से 3 लोगों की मौत
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
शहरों की ताजा खबरें
आज के शहर के समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 15 जनवरी 2024 Highlight: मकर संक्रांति पर करीब 21 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। सीतापुर में चीनी मिल में स्टीम टैंक फटने से तीन की मौत ।बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग। अमेठी में कार-ट्रक की टक्कर में दो की मौत। 18 जनवरी को गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे श्रीरामलला। 'आप'-कांग्रेस मिलकर लडेंगी चंडीगढ़ मेयर चुनाव। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा में बंद रहेंगी शराब की दुकानें। लखनऊ से अयोध्या लिए 19 जनवरी से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा। हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करके उन्हें अपनी यात्रा से पहले एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई है, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन ने 22 जनवरी को पूरे राज्य में ड्राई डे की घोषणा की। दिल्ली में ठिठुरन वाली ठंड के साथ प्रदूषण के कारण एक बार फिर लोगों की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही है। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
सीतापुर में चीनी मिल में स्टीम टैंक फटने से तीन की मौत, कई अन्य घायल
सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में स्थित जवाहरपुर चीनी मिल में सोमवार को स्ट्रीम टैंक फटने से तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विस्फोट रामकोट थाना क्षेत्र के जवाहरपुर चीनी मिल में उस समय हुआ जब फैक्ट्री में बॉयलर के रखरखाव का काम किया जा रहा था।बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग, 3 लोगों की हत्याएं
बिहार के औरंगाबाद में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। यहां एक वृद्ध की हत्या के बाद भीड़ ने 2 अपराधियों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है।अमेठी में कार ने ट्रक को मारी टक्कर, दो की मौत
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार दोपहर एक खड़े ट्रक को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।16 से 22 जनवरी तक अयोध्या तक रेल गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के कारण 16 से 22 जनवरी तक रेल गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित रहेगी।18 जनवरी को गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे श्रीरामलला
22 जनवरी को अयोध्या धाम में अपने नव्य भव्य मंदिर में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम और पूजन विधि 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी, जबकि जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है उसे 18 जनवरी को गर्भ गृह में अपने आसन पर खड़ा कर दिया जाएगा।'आप'-कांग्रेस मिलकर लडेंगी चंडीगढ़ मेयर चुनाव
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मेयर चुनाव मिलकर लड़ेगी। कांग्रेस ने आम आदमी के मेयर प्रत्याशी को समर्थन देने का ऐलान किया है।झारखंड में शीतलहर, कुल्लू 1.2 डिग्री सेल्सियस तापमान
झारखंड में सर्दी का सितम जारी है और चतरा जिले के कुल्लू में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में इस मौसम का सबसे कम तापमान है।उड़ान में देरी से नाराज यात्री ने दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के पायलट पर हमला किया
दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी की घोषणा कर रहे इंडिगो के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया। घटना के बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन हरियाणा में बंद रहेंगी शराब की दुकानें
22 तारीख को हरियाणा में शराब की दुकानें बंद रहेगीष मनोहर लाल सरकार ने उस दिन ड्राई डे की घोषणा की है।लखनऊ से अयोध्या लिए 19 जनवरी से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
लखनऊ से अयोध्या के लिए कुल छः हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया गया है जिनमें तीन हेलिकॉप्टर अयोध्या और तीन हेलिकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे।बसपा अकेले ही पूरी तैयारी व दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी : मायावती
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने 68वें जन्मदिन पर सोमवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी और जातिवादी, पूंजीवादी, सांप्रदायिक तथा संकीर्ण सोच रखने वाली विरोधी पार्टियों से दूरी बनाकर रखेगीराजस्थान में कई इलाकों में शीतलहर जारी
राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा। राज्य के अलवर, पिलानी, सीकर, चूरू में शीतलहर जबकि गंगानगर में में अति शीतलहर दर्ज की गई।Noida Crime News: ठगी के वांटेड आरोपी गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने ऋण दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य एवं गैंगस्टर अधिनियम में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।Thane News: सरकारी हॉस्टल की दो कर्मियों के खिलाफ लड़की को पीटने का मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सरकारी कन्या हॉस्टल (आश्रय स्थल) में रहने वाली एक लड़की से मारपीट करने और अन्य लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में दो महिला कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।Noida Fire Accident: सोसाइटी के फ्लैट में आग लगी, दमकलकर्मियों ने तीन बुजुर्गों को बचाया
गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा की आवासीय सोसाइटी के एक फ्लैट में आग लग गई, जिसके बाद अंदर फंसे तीन बुजुर्गों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी
घने कोहरे के चलते ट्रेनें ओर हवाई सफर पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। दिल्ली में घने कोहरे के चलते 18 ट्रेनें लेट पहुंच रही है। इस बीच हवाई यात्रियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले एयरलाइंस से संपर्क करने की सलाह दी गई है।ग्रेटर नोएडा में कुत्ते को लेकर फिर हुआ विवाद
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 में बिना मजल के बिना सोसाइटी में कुत्ते के लोकर एक व्यक्ति के आपत्ति जताने पर पति पत्नी ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना की सूचना प्राप्त होते ही सोसाइटी के लोग भी वहां आ गए और मामले की जानकारी पुलिस को दी।Magh Mela 2024: प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत
प्रयागराज के संगम तट पर माघ मेले 2024 की शुरुआत हो गई है। माघ मेले और मकर संक्रांति के पर्व पर लाखों श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे हैं।Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा गणतंत्र दिवस 2024 की परेड से पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पिछले कई दिनों से लगातार कर्तव्य पथ पर परेड की रिहर्सल हो रही है, जिसके चलते कई रास्तों को बंद भी किया गया है।MP: 22 जनवरी को मध्य प्रदेश में ड्राई डे- सीएम मोहन
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन द्वारा अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन यानी 22 जनवरी 2024 को पूरे राज्य में ड्राई डे की घोषणा की है। इस दिन राज्य में सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी।Delhi: दिल्ली में प्रदूषण बना फिर परेशानी की वजह
दिल्ली का प्रदूषण फिर 400 के पार पहुंच गया है। इसे देखते हुए GRAP-III को लागू किया गया है, जिसके तहत विध्वंस की गतिविधियों को पूरे एनसीआर में रोक दिया गया है।UP: ट्रायल रन में पटरी से उतरी कानपुर-प्रयागराज मेमू ट्रेन
सेंट्रल स्टेशन जा रही कानपुर-प्रयागराज मेमू ट्रेन अपने ट्रायल रन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन के 15 कोच में से 2 कोच झटके के साथ पटरी से उतर गए। इसके कारण दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित हुआ और करीब 55 ट्रेनें 30 मिनट तक वहीं खड़ी नजर आई।Delhi Weather: दिल्ली में बढ़ा कोहरे का कहर
बीते दिनों दिल्ली में कोहरा एक बार फिर घना होता दिखने लगा है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में दृश्यता एकदम जीरो है। ठंड, कोहरे से परेशान दिल्ली के लोग हीटर और आग ताप कर खुद को ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।Jhansi News: चलती ट्रेन से फिसला यात्री आरपीएफ जवान ने बचाई जान
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए एक यात्री अचानक फिसल गया है। उसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान में उनसे ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया है। यात्री की जान बचाने के दौरान आरपीएफ का ये जवान जख्मी हो गया। उनका इलाज झांसी अस्पताल में चल रही है।Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
दिल्ली का हवा में सुधार, कई इलाकों का एक्यूआई 300 से नीचे, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited