शहरों के ताज़ा समाचार, 15 नवंबर 2023 LIVE: सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर पहुंचा लखनऊ, अंतिम दर्शन के लिए सहारा शहर में रखा गया, जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बस दुर्घटना में 37 की मौत
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम एक ही खबर के जरिए आपको देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी न्यूज से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर पहुंचा लखनऊ
सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ के सहारा शहर में रखा गया है। सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई से लखनऊ लाया गया। पार्थिव शरीर को सहारा शहर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.कौशांबी में मालकिन ने नौकर का काटा प्राइवेट पार्ट
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला ने नौकर पर दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। इस दौरान उसने अपने बचाव में नौकर का प्राइवेट पार्ट काट कर शरीर से अलग कर दिया। हालांकि, अस्पताल में भर्ती नौकर ने इस बात का खंडन किया है।सुब्रत रॉय के निधन पर CM योगी-अखिलेश ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 'एक्स' पर सीएम ने लिखा, 'सहारा समूह के प्रमुख श्री सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।' वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी राय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।प्रतापगढ़ में बस के पेड़ से टकराने से एक की मौत, 17 घायल
प्रतापगढ़ के कुण्डा कस्बे के तिलौरी मोड़ के निकट बुधवार की सुबह एक निजी बस के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने से एक यात्री की मौत हो गई, जबकि चालक सहित 17 यात्री घायल हो गये ।किश्तवाड़ में बस दुर्घटना में 25 की मौत
जम्मू एनएच-244 पर किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने टाइम्स नाउ को बताया कि डोडा से लगभग 15 किलोमीटर दूर रागिनल्लाह अस्सर के पास हुई दुर्घटना के समय नाव पर कथित तौर पर 50 से अधिक लोग सवार थे। बचाव कार्य के लिए एसएसपी डोडा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।ओडिशा में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत
ओडिशा के कोरापुट और सुंदरगढ़ जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कोरापुट जिले की है, जहां छत्तीसगढ़ के एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गयी। जिस कार से ये लोग यात्रा कर रहे थे वह 100 मीटर गहरे खड्ढे में गिर गई।मुंबई से अयोध्या के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा है कि मुंबई के लोगों को नवनिर्मित राम मंदिर के दर्शन कराने के लिए अगले साल 24 जनवरी के बाद अयोध्या के लिए एक "विशेष" ट्रेन चलाई जाएगी। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा।सिलक्यारा सुरंग में भूस्खलन के चलते ड्रिलिंग रोकी गई
उत्तराखंड में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने से पिछले तीन दिन से उसके अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बाहर निकालने की कोशिशों को मंगलवार देर रात उस समय झटका लगा, जब 'एस्केप टनल' बनाने के लिए शुरू की गई ड्रिलिंग को ताजा भूस्खलन के चलते रोकना पड़ा।मलप्पुरम में हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत
उत्तरी केरल में मलप्पुरम जिले के नीलांबुर के पास मंगलवार को जंगली हाथी के हमले में घायल हुए 51 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार की सुबह मौत हो गई।ठाणे में आग लगने से 16 गाड़ियां जलकर खाक
महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार को तड़के एक आवासीय परिसर के पार्किंग वाले हिस्से में आग लगने से तीन कार सहित कुल 16 मोटरसाइकिल वाहन जलकर खाक हो गए।भिवंडी में एक धागे के गोदाम में लगी भीषण आग
ठाणे के भिवंडी इलाके में मंगलवार की रात एक धागे के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।उत्तरकाशी टनल हादसे का रेस्क्यू करेगी अमरीकन औगर मशीन
उत्तरकाशी के टनल में 3 दिनों से फंसे 40 लोगों को बाहर निकालने के लिए दिन रात रेस्क्यू जारी है। अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन और खाने पीने के लिए पहुंचाया जा रहा है। वहीं, अभी तक पुरानी मशीन से रेस्क्यू करने में सफलता नहीं मिली, लिहाजा, अमरीकन औगर मशीन दिल्ली से उत्तरकाशी पहुँच रही है।गाजीपुर में कार में मिला युवक का खून से लथपथ शव
गाज़ीपुर में एक कार में खून से लथपथ एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस और फोरेंसिक जांच जारी है।मुजफ्फरनगर में रेप का मुकदमा वापस लेने का दबाव डालने पर लड़की ने की खुदकुशी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सटे शामली में एक व्यक्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराने वाली किशोरी ने कथित तौर पर मुकदमा वापस लेने का दबाव डाले जाने की वजह से जहर खाकर आत्महत्या कर ली। शामली के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बुधवार को बताया कि यह घटना शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को हुई, जहां 16 वर्षीय कथित बलात्कार पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।जालौन एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत
जालौन जिले के कुठौंद क्षेत्र में मंगलवार शाम एक कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और इतने ही अन्य घायल हो गए।पारिवारिक विवाद में व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या
प्रयागराज के गंगा पार थाना उतराव अंतर्गत छबिलहा गांव में पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने बताया कि 12 नवंबर को छबिलहा गांव में पारिवारिक विवाद में अनिल श्रीवास्तव (37) को चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया था। इलाज के दौरान, मंगलवार को श्रीवास्तव की मृत्यु हो गई।यूपी में दो समूहों के बीच झड़प में 20 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में कम से कम 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दो समूहों के सदस्यों ने एक-दूसरे पर लाठियों, ईंटों और धारदार हथियारों से हमला किया।देशभर में मनाया जा रहा भाई दूज का त्योहार
भाई दूज का पर्व 15 नवंबर यानी आज मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना भी करती हैं. इस बार भाई दूज के लिए दो मुहूर्त सबसे खास माने जा रहे हैं, जिसमें भाइयों को टीका करना शुभ होगा ।आज बंद हो जाएंगे बाबा केदार के कपाट
शीतकाल के लिए आज बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। 17 नवंबर को बाबा केदार छह माह की शीतकालीन पूजा-अर्चना के लिए ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएंगे।सुब्रत राय सहारा का UP से था खास कनेक्शन
सहारा ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा के निधन पर समाजवादी पार्टी ने शोक संदेश जारी किया है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक संदेश में कहा कि सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। वहीं, सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा का लखनऊ से जुड़ाव था। यहां पर उन्होंने अपना बड़ा एंपायर खड़ा किया। अलीगंज और गोमतीनगर में सहारा प्रमुख ने अपने कार्यालय और सहारा सिटी का निर्माण कराकर लखनऊ को नया लुक दिया था।दिल्ली की हवा फिर जहरीली
दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दीपावली के दिन सुबह 6 बजे रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 202 रिकॉर्ड किया गया था, जो 13 नवंबर यानी सोमवार को 900 के पार चल गया।रोहतक में पिता ने 4 बच्चों को दिया जहर
हरियाणा के रोहतक में मंगलवार को एक शख्स ने अपने 4 बच्चों को जहर दे दिया, जिससे उसकी 2 बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक बेटा और बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स कर्ज की वजह से परेशान था।सांप तस्कर की डायरी में एल्विश के मीडिएटर्स के नाम
एल्विश यादव केस में शामिल सांप तस्कर राहुल की डायरी में एल्विश और राहुल के कई मीडिएटर्स के नाम हैं। डायरी से यह भी पता चला है कि राहुल रेव पार्टीज के लिए बदरपुर से ही सांप लाता था।पटियाला में दिव्यांग टीचर ने किया सुसाइड
पंजाब के पटियाला में एक प्राइवेट स्कूल का संचालन करने वाले पोलियोग्रस्त टीचर ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड करने के पीछे आर्थिक तंगी कारण बताया जा रहा है।उत्तरकाशी टनल में फंसे लोगों का जारी है रेस्क्यू
उत्तरकाशी के टनल में 3 दिनों से फंसे 40 लोगों को बाहर निकालने के लिए दिन रात रेस्क्यू जारी है। अंदर फंसे लोगों को ऑक्सीजन और खाने पीने के लिए पहुंचाया जा रहा है।सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन
सहारा इंडिया ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का मंगलवार रात को निधन हो गया है। उन्होंने लंबी बीमारी के बाद मुंबई में आखिरी सांस ली। वह 75 साल के थे। सहारा परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय काफी दिनों से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। उनका मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज उनका पार्थिव शरीर सहारा शहर लाया जाएगा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited