शहरों के समाचार, 16 जनवरी 2024 Highlight: कूनो नेशनल पार्क में नामीबियन चीता शौर्य की मौत, भाजपा ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया
शहर के समाचार (Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar) 16 जनवरी 2024 Highlight: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की खबरें :
ओवैसी ने दिल्ली में ‘सुंदरकांड' का पाठ कराने पर ‘आप' की आलोचना की
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में ‘सुंदरकांड’ का पाठ कराने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की आलोचना की है। उन्होंने मंगलवार को सवाल किया कि अरविंद केजरीवाल नीत ‘आप’ अपनी विरोधी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कैसे अलग है?कूनो नेशनल पार्क में नामीबियन चीता शौर्य की मौत
कूनो नेशनल पार्क में चीता शौर्य ने दम तोड़ दिया है। कूनो में लगातार चीतों की मौत हो रही है। अब तक दस चीतों की मौत हो चुकी है।हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों ने 26 जनवरी से भूख हड़ताल की चेतावनी दी
हिमाचल प्रदेश में विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा नियुक्त शिक्षकों ने कहा कि अगर 25 जनवरी तक उन्हें नियमित नहीं किया गया तो वे अपनी मांगों को लेकर 26 जनवरी से भूख हड़ताल शुरू करेंगे।अयोध्या में जलाई गई 108 फुट लंबी अगरबत्ती
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महंत नृत्य गोपाल दास ने मंगलवार को गुजरात से यहां लायी गयी 108 फुट लंबी अगरबत्ती जलाई।Mumbai News: शाकाहारी खाने में निकला मरा हुआ चूहा
प्रयागराज से मुंबई आए एक शख्स से BBQ नेशन से शाकाहारी खाना मंगवाया था, जिसे खाते वक्त उसमें से मरा हुआ चूहा निकला। जिसके बाद व्यक्ति 75 घंटे तक अस्पताल में भर्ती रहा।भाजपा ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को राज्य विधान परिषद के उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया। चौहान हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में हार गए थे।कोटा में पतंग के मांझे से गला कटने से लड़के की मौत
राजस्थान के कोटा जिले में पतंग के मांझे से जुड़े हादसों में गला कटने से एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और पांच अन्य व्यक्ति घायल हो गए।मुंबई में दोपहिया वाहन और डंपर की टक्कर, दो युवतियों समेत तीन की मौत
मध्य मुंबई के परेल में मंगलवार सुबह एक पुल पर दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे डंपर से टकरा गया, जिससे दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।सासाराम में बच्चे की हत्या के बदले में महिला की हत्या
बिहार में रोहतास जिले के एक गांव से अपहृत एक बच्चे की हत्या कर दिए जाने से आक्रोशित पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा अपने पड़ोस की एक महिला की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।मुख्यमंत्री भगवंत मान को जान से मारने की मिली धमकी
SFJ आतंकवादी पन्नू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान को जान से मारने की धमकी दी है। उसने 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला करने के लिए गैंगस्टर को साथ आने को कहा है।दिल्ली में घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज
दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धना कोहरा छाया रहा जिसके कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित रहा।ग्रेटर नोएडा-दादरी बाईपास पर घने कोहरे में टकराए 8 से 10 वाहन
ग्रेटर नोएडा दादरी बाईपास पर घने कोहरे का आलम घने कोहरे की वजह से 8 से 10 वाहन आपस में टकराए। कई गाड़ियां ट्रक में घुसीं। कई लोग घायल। भारी पुलिस फोर्स मौके पर राहत बचाव का कार्य कर रही है। हाईवे पर भीषण लंबा जाम लगा हुआ। क्रेन हाइड्रा की मदद से रोड को खुलवाने का प्रयास जारी है।Delhi Cold: घने कोहरे के चलते 150 फ्लाइट और 30 ट्रेनें लेट
दिल्ली में घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे के चलते राजधानी में 150 फ्लाइट देरी से चल रही है, इसके अलावा 65 उड़ानों को रद्द किया गया है। कोहरे के कारण 30 ट्रेनें भी देरी से पहुंच रही हैं।Noida Car Accident: चलती कार में लगी आग, ड्राइवर की जान बची
नोएडा में एक चलती कार में आग लग गई। जिसे देख ड्राइवर ने समय पर गाड़ी रोक दी और बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया।दिल्लीवालों को प्रदूषण से कोई राहत नहीं
दिल्ली में धूप खिलने और हवा की गति बढ़ने का भी कोई खास प्रभाव यहां के प्रदूषण पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। आज भी दिल्ली की हवा जहरीली ही बनी हुई है। बता दें कि दिल्ली में आज एक्यूआई 359 दर्ज किया गया है।दिल्ली में कोहरे के कारण कई फ्लाइट हुई लेट
दिल्ली में ठंड और कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम है। इस कारण दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 30 फ्लाइट लेट है तो वहीं 17 फ्लाइट के कैंसिल होने की जानकारी सामने आई है।दिल्ली का तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज के तापमान की बात करें तो सुबह 5:30 बजे दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं पालम का तापमान देखें तो वहां 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है।Delhi Water Supply: दिल्ली के इन क्षेत्रों में दो दिन रहेगी पानी की किल्लत
दिल्ली जल बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों को बुधवार और बृहस्पतिवार पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। जानकारी के अनुसार जंगपुरा, लाजपत नगर, भोगल, मौजपुर, ब्रह्मपुरी, करतार नगर, विजय कॉलोनी, गौतम विहार, घोंडा गांव, बुद्ध विहार, पूठ कलां, बेगम पुर, वसंत कुंज, आया नगर, डीडीए फ्लैट तिगड़ी, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, सरिता विहार, ईएसआई ओखला फेस-एक, डीडीए फ्लैट बदरपुर, विनय मार्ग, अकबर रोड, सरोजनी नगर, लक्ष्मी बाई नगर, चाणक्यपुरी, शांति पथ, सफदरजंग और रोहिणी के सेक्टर-7, 8, 11, 20 से 25, तक में पानी की किल्लत रहेगी।Republic Day 2024: कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की रिहर्सल जोरों पर
दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की रिहर्सल शुरू हो चुकी है। 26 जनवरी के आने तक प्रतिदिन यहां तीनों सेनाएं और हिस्सा लेने वाले सभी टुकडियां रिहर्सल करते हैं।Rajasthan: चाइनीज मांझे से पांचवी कक्षा के छात्र की मौत
राजस्थान के झालावाड़ जिले में मकर संक्रांति के दौरान पतंग उड़ाई गई है। इस दौरान चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार इस बच्चे की उम्र मात्र 10 वर्ष थी और ये 5 वीं कक्षा में पढ़ता था।UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम के हाल
यूपी में ठंड का सितम है बढ़ता ही जा रहा। ठंड, शीतलहर और कोहरे से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट हुई है तो कई फ्लाईटों को निरस्त किया गया है। इसी बीच मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार कुछ दिन के भीतर लोगों को शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद है।राजस्थान के दौरा में नाबालिग के साथ दुष्कर्म
राजस्थान के दौसा में एक युवक ने नाबालिग के भाई के साथ दोस्ती कर उसके घर में आना-जाना शुरू किया और उसकी नाबालिग बहन को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपी को पुलिस ने 60 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है और उस पर मामला भी दर्ज कर लिया गया है।Mirzapur: सराफा व्यवसायी को मार 30 लाख की लूट को दिया अंजाम
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक बदमाश ने सराफा व्यवसायी को गोली मारकर उसके पास से 30 लाख रुपये नकद और आभूषण से भरा एक बैग लूटकर फरार हो गया है। गोली लगने से घायल हुआ व्यवसायी को सीएचसी ले जाया गया, जहां उसे वारणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited