शहरों के ताज़ा समाचार, 16 नवंबर 2023 LIVE: UP: दिल्ली में छठ पूजा के लिए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात, यूपी के मैनपुरी में बढ़े निमोनिया मरीज
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको खबरों के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी न्यूज से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
यूपी: मैनपुरी में बढ़े निमोनिया के मरीज
मैनपुरी में निमोनिया के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां पर जिला अस्पताल में गुरुवार को दो बच्चों की मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर हालत में थे, जिन्हें सैफई भेजा गया।दिल्ली: छठ पूजा के लिए अतिरिक्त पुलिसबल तैनात
दिल्ली में छठ के त्योहार को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। इसके तहत अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं और रेलवे स्टेशनों पर कंट्रोल रूम भी बनाए गए है। साथ ही लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यमुना के घाटों पर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।यूपी: धनतेरस पर अन्नपूर्णा मंदिर में लाखों भक्त पहुंचे
वाराणसी में धनतेरस से अन्नकूट तक 7.63 लाख भक्त माता अन्नपूर्णा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। इस दौरान भक्तों ने दिल खोलकर माता को चढ़ावा चढ़ाया और उनसे धन-धान्य का आशीर्वाद मांगा।बिहार: धार्मिक जुलूस के दौरान हथियार प्रदर्शन पर रोक
बिहार में धार्मिक जुलूस के दौरान लाठी, भाल, तलवार, बंदूक जैसे हथियारों के प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी गई है। बिहार सरकार ने त्योहारों के समय किसी तरह की हिंसा को रोकने के लिए कई कड़े नियम बनाए हैं।CBI के पास पहुंचा दिल्ली जमीन घोटाला
दिल्ली में द्वारका एक्सप्रेसवे परियोजना में भूमि अधिग्रहण घोटाले का मामला केजरीवाल सरकार ने सीबीआई को भेजा है। इस मामले में मुख्य सचिव नरेश कुमार पर आरोप लगा है कि उन्होंने भूमि के मूल्यांकन में 22 गुना मूल्य बढ़ाया और अपने बेटे को 850 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया है।UP: बिजनौर में डकैती और गैंगरेप की वारदात
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नगीना देहात में एक व्यापारी के घर बदमाशों ने डकैती डाली और व्यापारी की पत्नी के साथ गैंगरेप किया। बदमाशों ने महिला को सिगरेट से दागकर यातनाएं भी दी। व्यापारी के घर इससे पहले 19 अक्टूबर को भी बदमाशों ने बंधक बनाकर 80 हजार की डकैती डाली थी।काशी में भारतीय टीम की जीत पर गूंजे पटाखे
विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत को वाराणसी में धूम धाम से सेलिब्रेट किया गया। यहां पर लोगों ने पटाखे जलाकर और आतिशबाजी करके खुशी मनाई।इटावा ट्रेन के झुलसे 21 यात्री अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 घंटे के भीतर दूसरा बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई, जिसके धुएं से कई लोग बेहोश हो गए। उनमें 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।भारत में कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 158 दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,33,295 है। वहीं, संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,50,01,510 है।मथुरा एक्सीडेंट में दो भाइयों की मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक आवासीय कॉलोनी में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार को राजमार्ग के निकट सनसिटी अनंत कॉलोनी में हुई। मृतकों की पहचान जैत गांव के बबलू (30) और बंटी (27) के रूप में हुई है।PM मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रांची यात्रा के दौरान सुरक्षा में चूक के लिए तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान-सह-स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय जाते समय एक महिला अप्रत्याशित रूप से दौड़ते हुए प्रधानमंत्री के काफिले के सामने आ गई थी। इस घटना के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई।दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह ठंडक भरी रही और पारा सामान्य से दो डिग्री कम 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने सुबह कोहरा छाए रहने और दिन में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, सुबह 8:30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 95 प्रतिशत थी।डोडा में आठ इमारतों में लगी आग
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह इलाके में बृहस्पतिवार को सुबह आठ इमारतों में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भद्रवाह के चिन्नौट इलाके में सुबह पौने पांच बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।जम्मू-कश्मीर के डोडा में 3.9 तीव्रता का भूकंप
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बृहस्पतिवार को 3.9 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप की वजह से जानमाल के किसी नुकसान या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है।सुब्रत रॉय की 12 बजे निकलेगीअंतिम यात्रा
सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के पार्थिव शरीर का आज लखनऊ में अंतिम संस्कार किया जाएगा. 2 बजे विपुल खंड से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी फिर भैंसाकुंड में अंतिम संस्कार किया जाएगा।भारत-नेपाल बॉर्डर से पाकिस्तानी मां-बेटे गिरफ्तार
बिहार के किशनगंज से सटी भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा से जवानों ने पाकिस्तानी मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों किशनगंज के बॉर्डर के आसपास से संदिग्ध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहे थे। SSB के जवानों ने दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।ज्ञानवापी मस्जिद के ASI साइंटिफिक सर्वे का आज अंतिम दिन
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में जिला कोर्ट के आदेश के बाद जारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के साइंटिफिक सर्वेक्षण का आज अंतिम दिन है। 100 दिन से अधिक चले ASI सर्वे के बाद कल सच सामने आएगा। ASI ने सर्वे के दौरान मिले 250 अवशेष को डीएम की निगरानी में लॉकर में जमा करा दिया है। वहीं आज शाम सर्वे के बाद अन्य अवशेष सुपुर्द कर सूची सौंप देगी।बंगाल में हिंसा की संस्कृति खत्म होनी चाहिए : राज्यपाल
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने बुधवार को कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले के जॉयनगर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक स्थानीय नेता की हत्या और इस घटना के एक आरोपी की पीट-पीट कर हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में हिंसा की संस्कृति बंद होनी चाहिए।अमृतसर में पाकिस्तान सीमा के पास मिले तीन ड्रोन
पंजाब के तरनतारन और अमृतसर जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास तीन ड्रोन और 500 ग्राम हेरोइन का पैकेट जब्त किया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।डीडीए नयी आवासीय योजना के तहत 32,000 से फ्लैट की करेगा बिक्री
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के निर्णय लेने वाले सर्वोच्च निकाय ने 'त्योहार विशेष आवासीय योजना 2023' शुरू करने की बुधवार को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों में 32,000 से ज्यादा फ्लैट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म की
रियाणा के अंबाला जिले में एक बस चालक की हत्या को लेकर रोडवेज के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से बुधवार को बसें सड़कों से गायब रहीं। हड़ताल के कारण भाई दूज के त्योहार पर लोगों को सफर करने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ बुधवार रात को चंडीगढ़ में बैठक के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दी। बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि बुधवार रात से ही सामान्य सेवाएं फिर शुरू हो जाएंगी।योगी सरकार बनाएगी 70 नए स्टेट हाईवे
उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने की पूरी तैयारी में है। प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिए और लोगों को आवागमन में सुविधा के लिहाज से साल 2020-21 में अधिक दबाव वाले प्रमुख जिलों के मुख्य मार्गों व अन्य जिला मार्गों में से 70 मार्गों को स्टेट हाईवे बनाने का रोडमैप तैयार किया है।गाजियाबाद में 660 लोगों से 33 करोड़ की ठगी
यूपी के गाजियाबाद में घर बैठे कमाई का लालच देकर 660 लोगों से 33 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने जनवरी से लेकर 14 नवंबर तक 660 लोगों को शिकार बनाया है। खास बात यह है कि घर बैठे निवेश कर कमाई के झांसे में ठगी का शिकार होने वाली महिलाओं की संख्या भी 210 है।गाजियाबाद में जीजा-साले की सड़क हादसे में मौत
दिल्ली-अलवर हाईवे के गांव मांडीखेड़ा स्थित जाटका मोड के पास बुधवार रात भीषण हादसे में एक बुजुर्ग और युवक की मौत हो गई है। एक महिला समेत उसका पति गंभीर रूप से घायल हैं।डोडा बस हादस में अबतक 39 मौतें
जम्मू-कश्मीर के डोडा के डीसी हरविंदर सिंह का कहना है बस में 56 लोग सवार थे। नवीनतम जानकारी के आधार पर अबतक 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 17 घायलों का इलाज चल रहा है।दरभंगा जा रही ट्रेन में ब्लास्ट
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भागलपुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी में रखे बैग में ब्लास्ट हो गया। धमाके से निकले छर्रे से एक महिला समेत दो यात्री जख्मी हो गए। बैग किसका है ये पता नहीं चल सका।जौहर यूनिवर्सिटी से पालिका की सफाई मशीन चोरी मामले में सुनवाई आज
रामपुर में सपा नेता आजम खान की जौहर यूनीवर्सिटी से नगर पालिका की सफाई मशीन चोरी होने वाले मामले में आज कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
यूपी के बुलंदशहर में प्रॉपर्टी डीलर तेजपाल (54) की मालियां गांव में हत्या कर दी गई। शव घर के अंदर ही फर्श पर पड़ा हुआ था। कातिलों ने हत्या करने के बाद घर में बाहर से ताला लगा दिया था। दुर्गंध आने पर बुधवार को पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तब घटना की जानकारी हुई। तेजपाल की गर्दन में गोली जैसा घाव मिला है। पुलिस का अनुमान है कि गोली मारकर हत्या की गई है।नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस में लगी आग
इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के जनरल कोच में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन के तीन कोच में आग लगी थी। फिलहाल, हालात पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन नंबर 02570 के जनरल कोचों में आग लगी थी।सुब्रत रॉय का भैंसाकुंड में होगा अंतिम संस्कार
सहारा श्री सुब्रत रॉय के अंतिम दर्शन के लिए बुधवार शाम सहारा शहर में भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ी सुरक्षा के बीच उनके पार्थिव शरीर को सहारा शहर लाया गया, आम लोगों से लेकर वीआईपी तक दर्शन के लिए पहुंचे और देर रात तक सहारा शहर में तांता लगा रहा। गुरुवार आज उनका भैंसाकुंड में अंतिम संस्कार किया जाएगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited