शहरों के समाचार, 17 जनवरी 2024 Highlight: हिमाचल प्रदेश में कार के खड्ड में गिरने से पांच लोगों की मौत, कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में सुनवाई टली
शहरों के समाचार, 17 जनवरी 2024 Highlight: हिमाचल प्रदेश में कार के खड्ड में गिरने से पांच लोगों की मौत, कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में सुनवाई टली
आज के शहर के समाचार (Aaj ke Hindi Samachar) 17 जनवरी 2024 Highlight: कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में सुनवाई टली। तमिलनाडु में ‘जलीकट्टू' कार्यक्रम के दौरान दो लोगों की मौत। नोएडा में ठंड के कारण 18 जनवरी से स्कूलों का समय बदला गया। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा से ईडी की पूछताछ। गाजियाबाद में एक व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में रोड पर मिला, बिजनौर की अदालत ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति की दोषी करार दिया है और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, 22 जनवरी को उत्तराखंड की धामी सरकार सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं:
नोएडा में आश्रय गृह में रहने वाली महिला की संदिग्ध हालत में मौत
नोएडा के सेक्टर 34 स्थित ‘अपना घर’ आश्रय गृह में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।हिमाचल प्रदेश में कार के खड्ड में गिरने से पांच लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में रोड शो में शामिल होने जा रहे पांच लोगों की बुधवार को उस समय मौत हो गई जब उनकी कार 600 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई।कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में सुनवाई टली
मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बुधवार को सुनवाई टाल दी और इस मामले की पोषणीयता को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से दाखिल आवेदन पर जवाब देने के लिए हिंदू पक्ष को समय दिया है।तमिलनाडु में ‘जलीकट्टू' कार्यक्रम के दौरान दो लोगों की मौत
तमिलनाडु में शिवगंगा के निकट सिरावायल में बुधवार को सांड को वश में करने के खेल ‘जलीकट्टू’ के आयोजन के दौरान 11 वर्षीय लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई।नोएडा में ठंड के कारण 18 जनवरी से स्कूलों का समय बदला गया
ठंड के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं 18 जनवरी से सुबह 10 बजे शुरू होंगी।भीषण शीत लहर की चपेट में पंजाब, हरियाणा
पंजाब और हरियाणा में बुधवार को भी शीत लहर का दौर जारी रहा और दोनों राज्यों के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर से नीचे रहा।केरल में पाठ्यपुस्तकों का हिस्सा बनी संविधान की प्रस्तावना
केरल के इतिहास में पहली बार संशोधित स्कूली पाठ्यपुस्तकों में देश के संविधान की प्रस्तावना शामिल होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यहां कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार ने बच्चों के मन में संवैधानिक मूल्यों को स्थापित करने के अपने प्रयासों के तहत कक्षा एक से 10 तक की पाठ्यपुस्तकों में प्रस्तावना को शामिल करने का निर्णय लिया है।पुरी में 800 करोड़ रुपये की गलियारा परियोजना का उद्घाटन
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को पुरी में ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर के आसपास 800 करोड़ रुपये की गलियारा परियोजना का उद्घाटन किया। पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव और लगभग 90 मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं हजारों भक्तों की उपस्थिति में पटनायक ने श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया।हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा से ईडी की पूछताछ
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2004-07 के दौरान मानेसर में भूमि अधिग्रहण में कथित अनियमितताओं को लेकर धन शोधन मामले की जांच के संबंध में पूछताछ की।बेटी की हत्या के आरोप में दंपति गिरफ्तार
झारखंड के रामगढ़ जिले में एक दंपति को अपनी नाबालिग बेटी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग ने अपने माता-पिता को अपने बैंक खाते से पैसे देने से इनकार कर दिया था।MP News: बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में मृत मिला बाघ
मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में एक युवा बाघ मृत पाया गया। अधिकारियों के अनुमान लगाया है इसे किसी वयस्क बाघ ने मार गिराया है। बीटीआर में एक सप्ताह के अंदर बाघ की मौत की यह दूसरी घटना है।गाजियाबाद में सड़क हादसा, टुकड़े में मिला शव
गाजियाबाद में एक व्यक्ति का शव कई टुकड़ों में रोड पर मिला। व्यक्ति का किसी वाहन से एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद कोहरे के चलते कई गाड़ियां शव के ऊपर से गुजर गई। पुलिस व्यक्ति की पहचान में जुटी हुई है।ठाणे की आवासीय इमारत में लगी आग
महाराष्ट्र के ठाणे में आज सुबह एक आवासीय इमारत में आग लग गई। जिसमें एक दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण अभी तक पता नही चला है।गाजियाबाद में 29 फरवरी तक धारा 144 लागू
गाजियाबाद में 29 फरवरी तक धारा 144 लागू की गई है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समेत अन्य आगामी त्याहारों को देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 लगाई गई है। इस दौरान कोई भी धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनैतिक कार्यक्रम को करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी होगी।बिजनौर में पत्नी की हत्या के दोषी पति को आजीवन कैद की सजा
बिजनौर की अदालत ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति की दोषी करार दिया है और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी ने नशे की हालत में पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को सजा सुनाई गई है।22 जनवरी को सावर्जनिक अवकाश घोषित कर सकती है उत्तराखंड सरकार
यूपी और हरियाणा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिसके बाद अब उत्तराखंड में भी इस दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो सकती है। इस संबंध में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है।इस सप्ताह शुरू हो जाएगा भैरों मार्ग अंडरपास
भैरों मार्ग अंडरपास की एक लेन इस सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इसके शुरू होने के बाद लोगों को डेढ़ किमी लंबा यूटर्न लेने से छुटकारा मिल जाएगा। यह अंडरपास भैरों मार्ग से रिंग रोड पर सराय काले खां और आईटीओ की ओर जाने के लिए बनाया गया है।गाजियाबाद में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के चार लोगों को अरेस्ट किया है। इन लोगों पर लग्जरी गाड़ियों को चोरी करके इन्हें सस्ते दामों में बेचने का आरोप है। पुलिस ने इनके पास से लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं।Delhi Weather: 18 जनवरी तक दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली में घने कोहरा और कड़ाके की ठंड है। मंगलवार को बर्फीले हवाएं दिनभर चलने से गलन में इजाफा हुआ है। अगले कुछ दिन सुबह में घने कोहरा छाया रहेगा, जिससे ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, हालांकि इस दौरान दोपहर में धूप खिल सकती है।घने कोहरे ने थामी यातायात की रफ्तार
घने कोहरे के चलते रेल और विमानों की रफ्तार थम गई हैं, कोहरे के चलते लखनऊ आने-जाने वाली 8 फ्लाइट मंगलवार को निरस्त रही और बाकी फ्लाइट्स दो घंटे की देरी से चलीं। कोहरे का असर ट्रेनों पर भी दिख रहा है, जिसके चलते शताब्दी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं।Ram Mandir: चंपारण में बन रहा विराट रामायण मंदिर
दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर बिहार में बन रहा है। यहां चंपारण में अयोध्या से पांच गुना बड़ा मंदिर बन रहा है, जिसका नाम विराट रामायण मंदिर है। इस मंदिर में दुनिया के सबसे बड़ा शिवलिंग भी बनाया जा रहा है। यह मंदिर 2025 के आखिरी महीन तक बनकर तैयार हो जाएगा।UP Weather Update: यूपी में शीतलहर से ठिठुरे लोग
पूरे उत्तर प्रदेश में शीतलहर और ठंड का प्रकोप जारी है। मंगलवार को यूपी में सबसे ठंडा दिन अलीगढ़ का रहा। आज भी प्रदेश में शीतलहर चलेगी, जिसके बाद गुरुवार को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है, हालांकि शुक्रवार रात से ठंड फिर बढ़ जाएगी।सीहोर के सलकनपुर मंदिर परिसर तक गाड़ियों के आने पर रोक
एमपी के सीहोर के सलकनपुर में देवी लोक निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके चलते 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सलकनपुर मंदिर परिसर तक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। हालांकि शनिवार और रविवार को ये प्रतिबंध नहीं रहेगा।दिल्ली के पास सस्ते में खरीदें मकान, इस स्कीम का उठाएं लाभ, हाईवे के करीब मिलेगा आशियाना
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
महाकुंभ के लिए सज-संवरकर तैयार हुआ प्रयागराज, गली-चौराहों पर बिखरे संस्कृति के रंग
Noida: नशा मुक्ति केंद्र में तीन लोगों में झड़प, एक युवक की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Himachal News: घूमने आए, होटल में रुके, खाए, नजारों का लुत्फ लेकर बिना बिल चुकाए भागे; पुलिस ने धर दबोचा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited