शहरों के ताज़ा समाचार, 17 नवंबर 2023 LIVE: बस्ती में महिला नायब तहसीलदार से दुष्कर्म का प्रयास, चाईबासा में IED ब्लास्ट में एक CRPF जवान की मौत
शहरों के ताजा समाचार।
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 17 नवंबर 2023 LIVE: बस्ती में महिला नायब तहसीलदार से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट में एक CRPF जवान की मौत हो गई तो वहीं, लखनऊ में बंद कमरे में एक युवती का मिला शव मिला है। बिहार के मुंगेर में 27 दारोगा एक साथ सस्पेंड कर दिए गए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। वहीं, नैनीताल सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई तो बाराबंकी रोड एक्सीडेंट में भी दो महिलाओं की मौत हो गई। असम में 11 करोड़ की हेरोइन के साथ 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वाराणसी के ज्ञानवापी सर्वेक्षण में ASI ने 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने का समय मांगा है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
बस्ती में महिला नायब तहसीलदार से दुष्कर्म का प्रयास
उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के सदर तहसील परिसर पर तैनात एक महिला नायब तहसीलदार ने अपने समकक्ष नायब तहसीलदार दुष्कर्म करने का प्रयास करने आरोप लगाया है। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या का प्रयास किया।दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में तीन आरोपी हिरासत में
दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार तीन लोगों को शुक्रवार को एक दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान भी शामिल हैं।बहराइच में युवती से दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के बहराइच कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में ननिहाल से घर जा रही अकेली युवती को एक ई रिक्शा चालक ने धोखे से अपने घर ले जाकर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।चाईबासा में IED ब्लास्ट में एक CRPF जवान की मौत
झारखंड के चाईबासा में IED ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। एसपी चाईबासा ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए रांची भेजा गया हैलखनऊ में बंद कमरे में युवती का मिला शव
लखनऊ में शुक्रवार की शाम बंद कमरे में 23 वर्षीय युवती का शव मिला है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को निकाला।हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा के स्थानीय लोगों को प्राइवेट सेक्टर में 75% आरक्षण देने से जुड़े प्रावधान को खारिज कर दिया है। शुक्रवार को सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य स्थानीय उम्मीदवारों के रोजगार अधिनियम-2020 को असंवैधानिक ठहरा दिया। हाईकोर्ट ने अपनी टिप्पणी में कहा कि राज्य सरकार का ये एक्ट अत्यंत खतरनाक और संविधान के भाग-3 का उल्लंघन हैं।MP में वोटिंग के दौरान जमकर हिंसा
मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर हुए मतदान के दौरान कई जगह हिंसा की घटनाएं सामने आईं। इस दौरान इंदौर और मुरैना में पथराव हुआ। वहीं, महू में तलवारबाजी की घटना सामने आई तो कई जगह गोलीबारी की भी की गई। इन घटनाओं में कई लोग घायल हो गए।हरियाणा के नूंह में फिर भड़का तनाव, बाजार बंद
हरियाणा के नूंह जिले में एक बार फिर से सांप्रदायिक तनाव देखने को मिल रहा है। नूंह में कुआं पूजन के लिए जा रही हिंदू समुदाय की महिलाओं पर मस्जिद के पास पथराव होने के बाद हंगामा हो गया है, जिसमें कई महिलाएं घायल हैं। इस घटना के बाद जिले के कई बाजार बंद हैं।मुंगेर में 27 दारोगा एक साथ सस्पेंड
बिहार के मुंगेर में 27 दारोगा एक साथ सस्पेंड कर दिए गए। सस्पेंड होने वाले ये सभी दारोगा 2020 बैच के हैं। एक साथ हुई इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।पवन मुंजाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक
दिल्ली उच्च न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन कांत मुंजाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक लगा दी है। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही है।राजौरी में मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया।बाराबंकी एक्सीडेंट में दो महिलाओं की मौत
यूपी के बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में एक तेज गति वाले ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत हो गई और सात वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गया।पुंछ में घरेलू गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शुक्रवार को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया, जब घरेलू गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई और दमकलकर्मियों ने समय रहते इस पर काबू पा लिया।असम में 11 करोड़ की हेरोइन के साथ 4 गिरफ्तार
असम की राजधानी दिसपुर में दो अलग-अलग अभियानों में चार व्यक्तियों के पास से 11 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।ज्ञानवापी सर्वेक्षण में ASI ने 15 दिन में रिपोर्ट सौंपने का समय मांगा
भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (एएसआई) ने वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर के वैज्ञानिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सौंपने के लिए अदालत से शुक्रवार को 15 दिन का और समय देने की मांग की।दो नवंबर को वाराणसी की अदालत ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की रिपोर्ट सौंपने के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया था।सहारनपुर में सेल्फी लेते समय युवक की पुल से गिरकर मौत
सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में सेल्फी लेते समय 24 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर पुल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि जिले के चिलकाना थानाक्षेत्र के औरंगजेबपुर गांव का 24 वर्षीय मुजीम मुबारिकपुर में अपने मामा की बेटियों की शादी में शामिल होने आया था।मुंबई की बहुमंजिला इमारत में लगी आग
दक्षिण मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में एक आवासीय इमारत की आठवीं और 12वीं मंजिल पर शुक्रवार सुबह आग लग गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग ने इमारत की 15वीं, 21वीं और 22वीं मंजिल पर रहने वाले कई लोगों को बचाया और उन्हें सीढ़ियों के रास्ते छत पर सुरक्षित पहुंचा दिया है।ओडिशा सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
ओडिशा के अंगुल जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। यह दुर्घटना गुरुवार रात किशोर नगर के पास बरगापाली में हुई। बस का टायर फटने के कारण पीड़ित उससे उतरकर सड़क पर खड़े थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया । ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।दिल्ली में छठ के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी
दिल्ली सरकार ने छठ पर्व के अवसर पर रविवार को ‘शुष्क दिवस’ घोषित किया है और शहर में शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। आबकारी विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा गया कि रविवार को सूर्य षष्ठी (छठ पूजा) के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। ऐसे में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी।जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद किए जा रहे हैं और इलाके की छानबीन की जा रही है। ड्रोन के जरिए पांच शव देखे गए हैं।छठ पूजा पर दिल्ली में रहेगा ड्राई डे
दिल्ली में छठ पूजा के दिन 19 नवंबर को ड्राई डे रहेगा। इस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी। दिल्ली सरकार के उत्पाद शुल्क आयुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।आईटीओ घाट पर पहुंची आप मंत्री आतिशी
छठ पर्व के लिए दिल्ली की मंत्री आतिशी ने आईटीओ घाट का निरीक्षण किया।पटना मे दीघा घाट पर आए श्रद्धालु
बिहार के पटना में छठ पूजा पर दीघा घाट पर स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए।नोएडा में छठ के लिए बनाए गए 100 घाट
नोएडा में हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा पर घाट बनाए गए हैं। इस साल नोएडा स्टेडियम का घाट पिछली बार से बड़ा बनाया गया है। इसके अलावा यमुना घाटों पर भी सुरक्षा की सारी व्यवस्था की गई है। इस साल नोएडा में 100 से ज्यादा घाट बनाए गए हैं।एमपी सीएम ने नर्मदा घाट पर की पूजा
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वोट डालने से पहले सीहोर में नर्मदा घाट पर पूजा की।छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं।UP: आज आगरा पहुंचेगी मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती आज आगरा आएंगी। आगरा में वे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। जिसके बाद राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगी। राजस्थान में मायावती चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी।मध्य प्रदेश में वोटिंग शुरू
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। 230 सीटों के लिए आज मतदाताओं द्वारा मतदान डाले जाएंगे।प्रदूषण की मार झेलती दिल्ली
दिवाली के चार दिन बाद भी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। यहां की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार है। गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 419 दर्ज किया गया।UP: मेरठ में हिस्ट्रीशीटर की ईंट से पीटकर हत्या
उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल की ईंट से पीटकर हत्या कर दी और शव को घर से 50 मीटर दूर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।UP: छठ के लिए सजे लखनऊ के घाट
चार दिन के छठ पूजा महावर्प आज से शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश में छठ पूजा के लिए लखनऊ के घाट सजकर तैयार हो गए हैं। छठ पर लखनऊ में लक्ष्मण मेला स्थल पर बने छठ गाट, झूलेलाल घाट, पुराने शहर में पंचवटी घाट, गऊघाट और कुड़ियाघाट पर लोग एकत्रित होते हैं।मध्य प्रदेश-छत्तीगढ़ में आज चुनाव
मध्य प्रदेश में आज वोट डाले जाएंगे। यहां 230 सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी। आज छत्तीगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। यहां पर 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।नई दिल्ली स्टेशन पहुंचे रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव गुरुवार रात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की ठहरने, उनके खाने-पीने की व्यवस्था और उनकी सुरक्षित निकासी का जायजा लिया। उनके साथ कई आला अधिकारी भी मौजूद थे।राजस्थान: खिलाड़ी लाल बेरवा कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित
राजस्थान: कांग्रेस के बागी विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी खिलाड़ी लाल बेरवा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। उन्होंने इस पर कहा कि आज भी कांग्रेस उनके मन में बसी है और आगे भी वे कांग्रेस के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे जनता की भावनाओं की कद्र कर चुनाव लड़ रहा हूं।बिहार: बालू माफिया ने ट्रक से कुचले दो युवक
बिहार में बालू माफिया ने ट्रक से दो युवकों को कुचल दिया। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसे पटना रेफर किया गया है। बालू माफियाओं ने इससे पहले बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रभात रंजन की हत्या की थी।पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited