शहरों के समाचार, 18 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS: लखनऊ में क्रिसमस और नए साल पर बिना अनुमति पार्टी पर रोक, ग्रेटर नोएडा के दादरी में आवारा सांड का आतंक
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की ताजा खबरें मिलेंगी।
दिल्ली: टैक्सी ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या
दिल्ली में एक अधेड़ उम्र के टैक्सी ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। रोड रेज के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।वाराणसी: प्रधानमंत्री मोदी ने लाभार्थी महिलाओं से किया संवाद
प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाराणसी में मेरी कहानी मेरी जुबानी कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी महिलाओं से संवाद किया। इस दौरान चंदा देवी नाम की महिला ने अपने अनुभवों को साझा किया। जिसके आत्मविश्वास से प्रभावित होकर पीएम ने उनसे पूछा कि क्या वे चुनाव लड़ेंगी?क्रिसमस और नए साल पर बिना अनुमति पार्टी पर रोक
लखनऊ में क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति लेनी जरूरी है। बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजित करने वालों को 8 महीने की सजा और 20 हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है।ग्रेटर नोएडा: दादरी में आवारा सांड का आंतक
ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर में एक सांड ने स्कूल जाती बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची रास्ते से जा रही होती है तभी वहां खड़ा सांड उसे उठाकर पटक देता है। जिससे मासूम को चोट लग जाती है।साहिबाबाद कपड़ा फैक्टरी में लगी भीषण आग
साहिबाबाद में स्थित कपड़ा फैक्टरी में भीषण आग लग गई है। आग की जानकारी प्राप्त करते ही दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिश जारी।लखनऊ के पीजीआई में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत
लखनऊ के पीजीआई में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई थी। इस घटना में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है। आग के पीछे का कारण जानने के लिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।यमुनानगर में तीन तलाक के बाद हलाला
यमुनानगर में हलाला से जुड़ा एक मामला सामने आया है। जहां महिला को उसके पति ने तीन तलाक कह कर उसे तलाक दे दिया तो वही कुछ महीने बाद फिर से उसके साथ निकाह करने की बात कहे कर महिला के साथ कई बार रेप किया।दिल्ली रैन बसेरा की हालत खराब
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और रैन बसेरों की हालत भी अच्छे नहीं है। दिल्ली के गोल मार्केट, बाबा खड़क सिंह मार्ग, बंगला साहिब, मिंटो रोड, कड़कड़डूमा, आईटीओ, यमुना बैंक, लक्ष्मी नगर और विवेक विहार जैसे इलाकों में लोग बिना कंबल के फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर हो गए हैं। दिल्ली रैन बसेरा की हालत खराबज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पर आज वाराणसी कोर्ट में होगी सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट सबमिट करने को लेकर वाराणसी कोर्ट में हलचल का माहौल बना हुआ है। अब देखना ये है कि आज भी सर्वे की रिपोर्ट सबमिट की जाएगी की नहीं।जयपुर में छप रहे नकली नोट, तस्करी करने वाला गिरफ्तार
जयपुर में झुंझुनूं पुलिस ने नकली 500 रुपये के 22 नकली नोट जब्त किए हैं। नकली नोट की तस्करी करने वाले अमित कुमार को पिलानी में गिरफ्तार किया है।वाराणसी: पीएम मोदी ने किया सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन
वाराणसी के अपने दो दिन के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने 180 फीट ऊंचे सात मंजिला स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया है। ये मंदिर दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर कहा जा रहा है, क्योंकि इसकी दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार दोहे लिखे हुए है।नोएडा में किसान प्रदर्शन के कारण ट्रैफिक पुलिस ने बनाए डायवर्जन
अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में आम जनमानस को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों पर डायवर्जन बनाया है।Nafees Biryani: माफिया अतीक के करीबी नफीस बिरयानी की मौत, जेल में था बंद
प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद के करीबी और नैनी सेंट्रल जेल में बंद नफीस बिरयानी मौत हो गई। नफीस को हार्ट अटैक आने पर एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकीमौत हो गई।Delhi-Varanasi Vande Bharat Train: भगवा रंग की दूसरी वंदे भारत ट्रेन को आज दिखाई जाएगी हरी झंडी, PM लहराएंगे हरा पताका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी सोमवार को वाराणसी और नयी दिल्ली के बीच जिस दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, वह भगवा रंग की है और इसमें कई नयी विशेषताएं हैं।Pune Today News: मोमबत्ती फैक्ट्री में आग लगने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 14
महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में आठ दिसंबर को मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्टरी में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गयी है।Yamuna Expressway : यमुना एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की टक्कर, एक की मौत
रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार को दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।WHO ने किया अलर्ट, आ सकता है कोरोना का नया वैरिएंट
डब्लूएचओ ने कोविड19 पर संगठन की टेक्निकल लीड मारिया वान केरखोव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में केरखोव ने सांस संबंधी बीमारियों के फैलने की वजह बताई है।Tamil Nadu Today News: तमिलनाडु में भारी बारिश, जलभराव से लोग परेशान
तमिलनाडु में लगातार बारिश के कारण के कई हिस्सों में गंभीर जलभराव हो गया है। इसकी वजह आवागमन बाधित है।PM Midi in Kashi: पीएम मोदी वाराणसी-नई दिल्ली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
वाराणसी से दिल्ली तक का सफर करने वाले लोगों के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इस रूट पर दूसरी वंदे भारत चलने से लाखों यात्रियों को फायदा होगा।President Murmu: तीन राज्यों के पांच दिवसीय दौरे पर रहेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से तेलंगाना, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मू 18 से 23 दिसंबर तक तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगी।Ayodhya Today News: श्रीराम मंदिर में विराजित होंगी सोने की पादुकाएं, 19 पहुंचेंगी रामनगरी
अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर में सोने की पादुकाएं विराजित होंगी। इन्हें बनाने में 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी लगी है, जो 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगीSikar Today News: सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके में कार और बस की टक्कर, 4 लोगों की मौत
राजस्थान के सीकर के श्रीमाधोपुर इलाके में रविवार की रात एक कार और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई।Lucknow Today News: लखनऊ के फिनिक्स मॉल में लगी आग, भारी नुकसान
लखनऊ के कृष्णानगर के फिनिक्स मॉल में रविवार रात में अचानक से आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।Urai Today News: लोडर को डंपर ने मारी टक्कर, मां-बेटे समेत चार की मौत
उरई में तीर्थस्थल दर्शन कर लोडर वाहन से लौट रहे एक ही गांव के 25 से ज्यादा लोगों के साथ बड़ा हादसा हो गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लोडर पलट गया। गांव के एक शिक्षक का मासूम बेटा, पत्नी, मां और छात्रा की मौत हो गई।Delhi Today News: दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवा ने बढ़ाई ठिठुरन, अब कड़ाके की सर्दी देगी दस्तक
राजधानी समेत एनसीआर के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। सुबह की सर्दी शिमला के बाद कल जम्मू को भी पीछे छोड़ चुकी है। राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जम्मू का न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा।Mathura Today News: कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामला, आज होगी सुनवाई
मथुरा स्थित ईदगाह-श्रीकृष्ण जन्मभूमि प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट में 18 दिसंबर यानी आज सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने सर्वेक्षण के लिए एडवोकेट कमीशन की मंजूरी दी थी। अगली सुनवाई में एडवोकेट कमीशन का प्रारूप व सर्वे का तरीका तय हो सकता है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited