शहरों के समाचार, 19 जनवरी 2024 Highlight: सिवनी में बदमाशों ने सिपाही की गोली मारकर की हत्या, बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की वापसी
शहर के समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi News Samachar, Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar) 19 जनवरी 2024 Highlight: खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की ताजा खबरें:
शहरों की ताजा खबरें
आज के शहर के समाचार (Aaj Ke Hindi Samachar) 19 जनवरी 2024 Highlight: सिवनी में बदमाशों ने सिपाही की गोली मारकर की हत्या। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की वापसी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण त्रिपुरा सरकार ने आधे दिन की छुट्टी घोषित की है, यूपी में नए आदेश के तहत 8वीं के स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है, नोएडा के पॉश इलाके में बदमाशों ने एक युवक की युवक की हत्या कर दी, केरल में एक नाबालिग लड़के के यौन शोषण के आरोप में चर्च के पादरी को गिरफ्तार किया गया है। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं:
मुख्यमंत्री सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले आदिवासियों ने निकाला मार्च
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की निर्धारित पूछताछ की पूर्व संध्या पर कई आदिवासी संगठनों ने शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसी के खिलाफ रांची में मार्च निकाला। पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, 'सरना' धर्म के झंडों और सोरेन के पोस्टर लेकर सैकड़ों की संख्या में आदिवासियों ने रांची के मोरहाबादी मैदान से मार्च निकाला और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया।22 जनवरी को महाराष्ट्र, चंडीगढ़ व पुडुचेरी में पूरे दिन का अवकाश
अयोध्या के राम मंदिर में सोमवार को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन का सरकारी अवकाश घोषित किया है जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे।राम रहीम को 50 दिन की परोल
रोहतक सुनारियां जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की परोल दी गई है। परोल की अवधि बागपत के बरनावा आश्रम में कटेगी।सिवनी में बदमाशों ने सिपाही को गोली मारी, उपचार के दौरान हुई मौत
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बदमाशों के एक समूह का पीछा करते समय एक बदमाश द्वारा चलायी गई गोली लगने से घायल हुए एक प्रधान आरक्षक की उपचार के दौरान मौत हो गई।महाराष्ट्र में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश
अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात और राजस्थान में भी पब्लिक हॉलीडे और हाफ डे रहेगा।बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की वापसी
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक एक बार फिर काम पर वापस आ गए हैं।त्रिपुरा में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी घोषित
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण त्रिपुरा सरकार ने आधे दिन की छुट्टी घोषित की है। त्रिपुरा में 22 जनवरी को सभी सरकारी ऑफिसों और संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी।यूपी में 20 जनवरी तक बंद 8वीं के स्कूल
यूपी समेत उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिसके चलते यूपी के 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी फिर से बढ़ा दी गई है। अभी तक 8वीं तक के स्कूल 18 जनवरी से खुलने थे, लेकिन नए आदेश के तहत 8वीं के स्कूलों में 20 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है।राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या पहुंचे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर का दौरा किया और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम योगी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात भी की।22 जनवरी को लेकर अलर्ट पर गाजियाबाद पुलिस
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले समारोह के चलते गाजियाबाद पुलिस अलर्ट पर है। यहां जगह-जगह चेकिंग और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। गाजियाबाद में 29 फरवरी तक धारा 144 लागू की गई है।नोएडा में एक युवक की गोली मारकर हत्या
नोएडा के पॉश इलाके में बदमाशों ने एक युवक की युवक की हत्या कर दी। युवक कार में बैठा हुआ था, जिस पर बदमाशों ने दिनदहाड़े पांच राउंड की फायरिंग की। जिससे उसकी मौत हो गई।केरल में नाबालिक लड़के के यौन शौषण के आरोप में पादरी गिरफ्तार
केरल में एक नाबालिग लड़के के यौन शोषण के आरोप में चर्च के पादरी को गिरफ्तार किया गया है। पेंटेकोस्टल चर्च के एक पादरी पर आरोप है कि उसने 13 साल के लड़के को जाल में फंसाकर उसका यौन शोषण किया।अयोध्या में आज शाम से अस्थाई मंदिर बंद
अयोध्या में आज शाम सात बजे के बाद अस्थाई मंदिर में दर्शन नहीं कर सकेंगे। शुक्रवार शाम को इस मंदिर को बंद कर दिया जाएगा। जिसके बाद 23 जनवरी को सुबह 7 बजे ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।गोंडा में सिलेंडर लदे ट्रक में आग के बाद धमाका
गोंडा में सिलेंडर से लदे ट्रक में आग लगने से बड़ा धमाका हो गया। इस घटना के दौरान एक के बाद एक कई धमाके हुए। जिनकी आवाज लोगों ने 2 किमी दूर तक सुनी। हादसे के बाद कई थानों की फोर्स फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची।Ayodhya News: सूर्यवंशी ठाकुर समुदाय ने 500 साल बाद पहनी पगड़ी
अयोध्या के सरायरासी गांव के सूर्यवंशी ठाकुर समुदाय की 500 साल पुरानी शपथ पूरी हो गई है। इस समुदाय के लोगों ने शपथ ली थी कि जब तक राम मंदिर अपने स्थान पर फिर से नहीं बनेगा, तब तक ये लोग सिर पर पगड़ी और पैर में चमड़े के जूते नहीं पहनेंगे। अब इन लोगों ने फिर से पगड़ी पहन ली है।गाजियाबाद में अवैध हुक्का बार पर छापेमारी, 5 गिरफ्तार
गाजियाबाद में अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। गुरुवार को सिग्नेचर कैफे की तीसरी मंदिर पर हुक्का बार चल रहा था। जहां पुलिस ने छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही हुक्के का सामान भी बरामद कर लिया।Noida News: मोमोज को लेकर दो छात्रो में झगड़ा
नोएडा में दो छात्रों में मोमोज को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ गया। दरअसल मोमोज की प्लेट आने पर उनमें इस बात को लेकर झगड़ा हुआ कि कौन मोमोज पहले खाएगा, जिस कारण उनमें मारपीट हो गई और मामला थाने पहुंच गया। उन्हें गुरुवार को जमानत दे दी गई है।Varanasi Cold: वाराणसी में रिकॉर्ड तोड़ ठंड
वाराणसी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. यहां तापमान सामान्य से 9 डिग्री नीचे पहुंच गया है। इस बीच शहर में कोहरे के बादल भी छाए हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही गलन भी महसूस हो रही है। वाराणसी में पूरे दिन का औसत तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।Delhi Murder: पानी न देने पर रूम पार्टनर की हत्या
दिल्ली में एक युवक ने अपने रूम पार्टनर की हत्या करके उसका शव पंखे से लटका दिया। व्यक्ति को उसके रूम पार्टनर ने पानी नहीं दिया था, जिस कारण उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखे से लटका दिया।राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 22 जनवरी को आधे दिन अवकाश
भजनलाल सरकार ने राज्य में 22 जनवरी को अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह के देखते हुए राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है ताकि सभी लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह देख सकें। जानकारी के अनुसार राज्य में 2 बजे खुलेंगे सरकारी दफ्तर। 11 बजे से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम।कामतापुर को अलग राज्य बनाने की उठी मांग
पश्चिम बंगाल में स्थित कामतापुर को एक अलग राज्य बनाने की मांग उठ रही है। इस मांग को उठाने वाले स्थानीय लोग जलपाईगुड़ी के पास स्थित रेलवे स्टेशन पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते रेलवे ट्रैक पर आने वाली कई ट्रेनें बाधित हो रही है। फिलहाल रेलवे ट्रैक से प्रदर्शनकारियों को ट्रैक से हटाने का कार्य चल रहा है।UP Weather: यूपी के तापमान में वृद्धि, अलर्ट जारी
यूपी के मौसम में आज मामूली बढ़त दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी जानकारी के अनुसार 20 जनवरी से तापमान में फिर गिरावट दर्ज की जाएगी। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद आदी में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।अयोध्या में मिले तीन खालिस्तान समर्थक आतंकी
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। इसी बीच शहर में खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन युवकों को पकड़ा गया है। एटीएस और आईबी के अधिकारियों की टीम संदिग्ध युवकों से पूछताछ कर रही है।Rajasthan: पीईसी की बैठक पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा दिल्ली में होगा गठबंधन को लेकर फैसला
#WATCH | Jaipur: On PEC (Pradesh Election Committee) meeting, Congress leader Sachin Pilot says, "Whether it is Rajasthan or any other state, whatever decision has to be taken regarding the alliance will be taken in Delhi. There is a traditional bilateral contest in Rajasthan. We… pic.twitter.com/qZkaq3kLut
— ANI (@ANI) January 18, 2024
Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल के चलते ट्रैफिक अलर्ट जारी
दिल्ली के कर्तव्य पथ गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी जोरों पर है। इसी बीज परेड रिहर्सल में किसी प्रकार की अड़चन न आए और दिल्ली का यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे इसको लेकर ट्रैफिक अलर्ट जारी कर दिया गया है। कर्तव्य पथ, विजय चौक, इंडिया गेट वाले रास्ते पर ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके अलावा भी कई रोड को बंद और डायवर्ट किया गया है।Delhi Fire News: पीतमपुर के मकान में लगी आग
दिल्ली के पीतमपुरा में स्थित चार मंजिला मकान में देर रात को भीषण आग लग गई। आग की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस और दमकल की करीब 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और रेस्क्यू मिशन की शुरुआत हुई। इस मकान से आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू किया गया है और 5 लोगों की मौत हुई है।UP School Closed: शीतलहर के चलते 22 तक आठवीं तक स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश में शीतलहर चल रही है, जिसे देखते हुए कक्षा 8वीं तक के छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। स्थिति को देखते हुए 22 जनवरी तक कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। इसके बाद भी यदि मौसम में कोई सुधार नहीं होता है तो छुट्टियों को आगे बढ़ाने के बारे में दोबारा सोचा जा सकता है। इसी बीच कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय बदल दिया गया है। यहां स्कूल 10 बजे से 3 बजे तक संचालित किया जाएगा।Jharkhand: नौ IAS का तबादला
झारखंड में भी शुरू हुआ प्रशासनिक फेरबदल। हेमंत सरकार ने नौ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले के संबंध में एक आदेश जारी कर दिया है। इस तबादले में एक बार फिर राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के रूप में पदस्थापित किया जाएगा।Palwal School Closed: कोहरे और शीतलहर के चलते पांचवीं तक स्कूल बंद
पलवल, हरियाणा में शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए कक्षा 5वीं तक स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग की हिदायत के बाद ये फैसला लिया गया है।आज का मौसम, 18 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों में बर्फबारी से बदला दिल्ली-यूपी का मौसम, ठिठुरन वाली ठंड के साथ कोहरे की शुरुआत
खुशखबरी: नोएडा-ग्रेनो की सड़कों पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें
भदोही में दर्दनाक हादसा, तीन मासूमों पर गिरा निर्माणाधीन मकान का छज्जा, एक बच्चे की मौत
Live Aaj Mausam Ka AQI 18 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): गैस चैंबर में बदला दिल्ली-एनसीआर, 500 के पार हुआ राजधानी का एक्यूआई, जानें यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में प्रदूषण का हाल
दिल्ली एनसीआर में आज से लागू होगा ग्रैप-4, जानें क्या-क्या जाएगा बदल, प्रतिबंध जाएंगे बढ़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited