शहरों के समाचार, 20 जनवरी 2024 HIGHLIGHTS : दिल्ली एम्स 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा बंद, केके पाठक ने ठंड में स्कूलों को बंद करने पर उठाया सवाल
आज के इस समय में अपने कामों में वयस्त रहने के कारण लोग कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़-छोटी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की खबरें मिलेंगी...
DU के 12 कॉलेजों में भ्रष्टाचार की होगी जांच
डीयू के 12 कॉलेजों में गंभीर अनियमितता के आरोपों को लेकर उच्च शिक्षा सचिव को जांच करने की सिफारिश की गई है। दरअसल इन कॉलेजों पर कई गड़बड़ी करने के आरोप हैं।दिल्ली एम्स 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक रहेगा बंद
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 20 जनवरी को घोषणा की कि वह अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा।Delhi News: एम्स के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने भी आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की
राम मनोहर लोहिया अस्पताल, दिल्ली में अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की छुट्टी रहेगी। हालांकि, सभी आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी; ओपीडी पंजीकरण काउंटर दोपहर 1:30 बजे खुलेंगे।केके पाठक ने ठंड में स्कूलों को बंद करने पर उठाया सवाल
बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने ठंड में स्कूलों को बंद करने के आदेश को अवैध बताया है और इस संबंध में सभी प्रमंडल के आयुक्तों को पत्र लिखा है।2 फरवरी से शुरू होगा यूपी विधानमंडल का सत्र
यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों का वर्ष 2024 का प्रथम सत्र 2 फरवरी से शुरू होगा। इस दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को विधानसभा मंडल में एक साथ संबोधित करेंगी।हिमाचल प्रदेश के एक गांव में चार मंजिला इमारत ढही, यातायात प्रभावित
शिमला के धामी इलाके के एक गांव में चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में एक सरकारी कॉलेज को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और यातायात बाधित हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इमारत में रह रहे सभी निवासियों को पहले ही बाहर निकाल लिया गया था और इसके बिजली कनेक्शन काट दिए गए थे।बलिया में दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत
बलिया में शौचालय की दीवार गिरने से दो बच्चियों की मौत हो गई। घटना के दौरान बच्चियां दीवार के पास खेल रही थीं, तभी अचानक दीवार गिर गई और मलबे में दोनों दब गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों बच्चियों की मौत हो गई।दिल्ली में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी
दिल्ली में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर 22 जनवरी को हाफ डे रहेगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस दिन छुट्टी के संबंध में एलजी को प्रस्ताव भेजा था, जिसपर उन्होंने मंजूरी दे दी है।राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़कें मंजूर
राजस्थान में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 35 सड़कों को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है। इस योजना के तहत 394.65 किमी लंबी सड़कें बनेंगी। जिसे बनाने में 251.38 करोड़ रुपये की लागत आएगी।सुल्तानपुर में दस साल की बच्ची को दादी ने कुएं में फेंका
सुल्तानपुर में एक बुजुर्ग महिला ने अपनी दस साल की पोती को कुएं में फेंका, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया की पारिवारिक कलह के चलते दादी ने अपनी पोती को कुएं में फेंका, जब स्थानीय लोगों ने बच्ची को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उत्तराखंड के पूर्व सीएम ने रखा मौन व्रत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने मौन व्रत रखा है। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और मनमानी दरें वसूलने को लेकर मौन व्रत रखा है।एटा में यूपी पुलिस के एक सिपाही की मौत
एटा में यूपी पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई। सिपाही का शव सरकारी आवाश में मिला। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।IIT कानपुर में पीएचडी की छात्रा ने की सुसाइड
आईआईटी कानपुर में शुक्रवार को एक छात्रा ने सुसाइड कर ली। छात्रा का नाम प्रियंका जायसवाल था और वो पीएचडी की पढ़ाई कर रही थी। संस्थान में यह नौ दिन में दूसरी आत्महत्या की घटना है।फर्जी वीजा मामले में बेंगलुरु एयरपोर्ट से एक व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के फर्जी पासपोर्ट-वीजा गिरोह का भंडाफोड़ करने के मामले में बेंगलुरु में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम सादिकुल्ला बेग है, जिसे दुबई से लौटने पर बेंगलुरु एयरपोर्ट से अरेस्ट किया गया है।UP: यूपी में आने वाले दो दिनों में भीषण सर्दी पड़ने के आसार
उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में तापमान 6 डिग्री और उससे कम बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों में प्रदेश में भीषण सर्दी पड़ सकती है। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा है तो कई में मध्य स्तर पर कोहरा छाया हुआ है।Delhi Weather: दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया है। तो पहले की तुलना में और औसत तापमान से से अधिक दर्ज किया गया है, लेकिन घने कोहरे के कारण अभी भी दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी है।सीएम आवास पर सुंदरकांड पाठ और रामभजन का आयोजन
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री आवास पर सुंदरकांड और रामभजन का आयोजन हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल अपने परिवार के साथ सुंदरकांड का पाठ किया और भगवान राम की आरती की। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और उनके मंगलमय जीवन की प्रार्थना की।Uttarakhand: ठंड के साथ घने कोहरे के बढ़े आसार
उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसके कारण आस-पास के राज्यों में भी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। तापमान भी गिरता जा रहा है। उत्तराखंड राज्य भी अन्य राज्यों की तरह कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है।दिल्ली में 101 निजी स्कूलों की जमीन पर मंडराया खतरा
दिल्ली में 101 निजी स्कूलों की जमीन के आवंटन को रद्द करने के लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने डीडीए से सिफारिश की है। दरअसल, 2013 में वकील खगेश झा और वकील शिखा शर्मा बग्गा ने 350 निजी स्कूलों के खिलाफ जनहित याचिका जारी की थी, जिसके अनुसार उन्होंने दलील दी थी ईडब्लूएस कोटे से 25 प्रतिशत छात्रों के दाखिले के आधार पर महंगी जमीन को सस्ते दामों में लिया था लेकिन ऐसा किया नहीं गया। जिसको लेकर भूमि आवंटन रद्द करने की मांग की गई है।Agra: दावत से लौट रही कार नहर में गिरी, 4 की मौत
आगरा में शादी की दावत खाकर लौट रहे युवकों की अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई है और 2 को घायल स्थिति में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।Republic Day 2024: दिल्ली में धारा 144 लागू
गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरी राजधानी में धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस द्वारा कुल 29 दिनों के दिल्ली में धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान ड्रोन, एयरक्राफ्ट, पैराग्लाइडिंग, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट समेत कई चीजों को प्रतिबंधित किया गया है।Delhi: ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे सेलटर होम में शरण
Delhi: डॉ ऋतु सिंह के समर्थन में आए भीम आर्मी के चीफ
दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ ऋतु सिंह द्वारा उत्पीड़न का विरोध आर्ट्स फैकल्टी पर किया जा रहा था। इस दौरान ऋतु सिंह का समर्थन करने के लिए भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए है। बता दें कि इस प्रदर्शन में कई कार्यकर्ता और छात्र भी शामिल है। जानकारी के अनुसार ये ऋतु सिंह की मांग है कि डीयू में एससी व एसटी सीट के लिए विशेष भर्ती ड्राइव शुरू की जानी चाहिए।Ghaziabad: साहिबाबाद से दुहाई तक दो नहीं चलेगी नमो भारत ट्रेन
साहिबाबाद से दुहाई तक चलने वाली नमो भारत ट्रेन दो दिन यानी 21 और 22 जनवरी को नहीं चलने वाली है। 22 के बाद वापस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार दुहाई से मेरठ तक 25 किलोमीटर के हिस्से में नमो भारत ट्रेन का ट्रायल रन होना है। लेकिन दो दिन इस रूट पर सिग्नल अपग्रेड करने और उसका परीक्षण करने का काम चलेगा, जिसके कारण ये फैसला लिया गया है।Sahibganj: ईडी के दूसरे समन पर नहीं पहुंचे उपायुक्त रामनिवास यादव
साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले पर ईडी जांच कर रही है। मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले पर जांच की प्रक्रिया चल रही है। इस बीत ईडी के दूसरे समन पर भी साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं।Telangana: हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर विंग्स इंडिया 2024 का ड्रोन शो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited