शहरों के समाचार, 21 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS : राजस्थान में कोविड-19 के चार नए मरीज आए सामने, लखनऊ के अकबरपुर में बुलडोजर एक्शन,
आज की बिजी लाइफ में हम कई बड़े घटनाक्रमों से वाकिफ नहीं हो पाते। लिहाजा, हम आपको न्यूज के एक ही प्लेटफार्म के जरिए देश के सभी शहरों, कस्बों और गांवों से जुड़ी हर बड़ी खबर से रूबरू कराएंगे। यहां आपको हर शहर की खबरें मिलेंगी।
शहरों के ताजा समाचार
आज के समाचार (Aaj Ke Hindi Samachar) 21 दिसंबर 2023 HIGHLIGHTS : राजस्थान में करोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के 2 मामले जैसलमेर से सामने आए हैं जबकि दो अन्य मामले जयपुर से सामने आए हैं। लखनऊ के अकबरपुर में अवैध बस्ती और बाजारों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है, दिल्ली के बाराखंभा रोड में गोपालदास बिल्डिंग में भंयकर आग लग गई। इसके राज्यों के समाचार कुछ इस प्रकार है।
Ranchi News: ठंड और शीतलहर की वजह से झारखंड में सरकारी स्कूल 26 दिसंबर से बंद
झारखंड सरकार ने राज्य में बढ़ती ठंड और शीतलहर के असर को देखते हुए 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इससे संबंधित आदेश बुधवार को जारी कर दिया। इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।Bijapur News: बीजापुर में नक्सलियों ने दो बसों को किया आग के हवाले
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने बृहस्पतिवार को दो यात्री बसों में आग लगा दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि जिले बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिम्मापुर गांव के करीब नक्सलियों ने एक यात्री बस को तथा दुईगुड़ा गांव के करीब एक अन्य यात्री बस में आग लगा दी है।नोएडा में नेपाल से आया व्यक्ति कोरोना संक्रमित
नोएडा जिले में कोरोना का एक मामला सामने आया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सतर्कता बरत रहा है। सेक्टर-36 में रहने वाला ये व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला है। नेपाल से लौटे इस व्यक्ति ने प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच के लिए नमूने दिए थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।Ghaziabad News: पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, युवकों ने सोसायटी के गेट पर गार्डों को पीटा
गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में सोसायटी के गेट पर खड़े गार्डों को कुछ लोगों ने पीट दिया। घटना बुधवार रात की है। गुरुवार सुबह वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।Begusarai News: ज्वेलरी शॉप से 1 करोड़ के आभूषण की लूट
बिहार के बेगूसराय जिले के नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को बेखौफ लुटेरे दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में धावा बोलकर करीब एक करोड़ रुपए के आभूषण लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर लुटेरों ने एक कर्मचारी को गोली भी मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।Gurugram News: हरियाणा में शहरी गैस वितरण नीति लागू करेगी सरकार
हरियाणा सरकार गैस पाइपलाइन और सीएनजी स्टेशनों जैसे आपूर्ति से जुड़े बुनियादी ढांचों की स्थापना के लिए मंजूरी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए एक व्यापक शहरी गैस वितरण नीति पेश करेगी।Jamnagar News: आईसीयू में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से मरीज झुलसा
जामनगर में एक सरकारी अस्पताल की गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में ऑक्सीजन मास्क में आग लगने से बृहस्पतिवार को एक मरीज झुलस गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।Delhi News: दिल्ली में आवासीय इमारत की चौथी मंजिल से गिरी लड़की
उत्तरी दिल्ली में एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल से एक 17 साल की लड़की गिर गई। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस सभी एंगल से घटना की जांच कर रही है।Rajasthan Covid Update: राजस्थान में कोविड-19 के चार नए मरीज आए सामने
Rajasthan Covid Update: राजस्थान में करोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के 2 मामले जैसलमेर से सामने आए हैं जबकि दो अन्य मामले जयपुर से सामने आए हैं।Baliya News: चोरी के लिये घर में घुसे व्यक्ति ने महिला से किया बलात्कार
यूपी के बलिया में बलात्कार करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, शहर के एक घर में घुसे चोर ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को शहर के कलेक्ट्रेट मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।Delhi News: आश्रम में DTC बस में लगी आग, कोई हताहत नहीं
दक्षिणी दिल्ली के आश्रम इलाके में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की एक बस में बृहस्पतिवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अपराह्न 12 बजकर 52 मिनट पर घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि आग डीटीसी बस के पिछले हिस्से में लगी थी।Lalitpur News: मोबाइल ऐप से होगा ऑनलाइन हाउस टैक्स कलेक्शन
उत्तर प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर लाने की मंशा से कार्य कर रही योगी सरकार ने एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर प्रदेश की दशा-दिशा में बदलाव के सकारात्मक बदलाव की पहल शुरू कर दी है। ललितपुर में ऑनलाइन हाउस टैक्स कलेक्शन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए मोबाइल ऐप बेस्ड वेब पोर्टल का विकास किया जा रहा है।Varanasi News: वाराणसी से दिल्ली की सीधी उड़ान के लिए हो जाएं तैयार, 15 जनवरी से सेवा शुरू; जानें टाइमिंग
Varanasi News: वाराणसी से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा 15 जनवरी से शुरू होगी। एयर इंडिया 15 जनवरी से वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयर पोर्ट से दिल्ली और वाराणसी के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है।तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने बाढ़ से तबाह तूत्तुक्कुडि का किया दौरा
तमिलनाडु में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने तथा बाढ़ प्रभावित लोगों को सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी जिलों का दौरा किया।Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों का CM योगी ने लिया जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए। संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर सीएम योगी ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला के दर्शन, आरती के साथ परिक्रमा की। सीएम ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया। इसके पहले अयोध्या पहुंचने पर रामकथा हेलीपैड पर सीएम को सलामी दी गई। इस माह में मुख्यमंत्री का दूसरी बार अयोध्या आगमन हुआ है।Baghpat News: गांजा तस्करी करने के आरोप में दो महिला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की सिंघावली अहीर थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान गांजा तस्करी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 किलो 150 ग्राम गांजा जब्त किया। आरोपी महिला समरजहां (25) और कमरजहां (35) को गिरफ्तार किया गया है।Mumbai News: मझगांव यार्ड में शंटिंग इंजन पटरी से उतरा, कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित
मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास बृहस्पतिवार दोपहर को मझगांव यार्ड में शंटिग इंजन का एक पहिया पटरी से उतर गया, जिससे मध्य रेलवे (सीआर) की मुख्य रेल लाइन पर कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।लखनऊ के अकबरपुर में बुलडोजर एक्शन
लखनऊ के अकबरपुर में अवैध बस्ती और बाजारों पर बुलडोजर एक्शन हुआ है। इस दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज भी हुआ है।अयोध्या राम मंदिर के लिए 108 फीट की अगरबत्ती
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के मौके पर 108 फीट की अगरबत्ती बन रही है। यह अगरबत्ती इतनी विशाल है कि यह डेढ़ महीने तक जलती रहेगी।गोंडा में शौहर ने व्हाट्सऐप से दिया तीन तलाक
गोंडा में एक महिला को उसके शौहर ने व्हाट्सऐप मैसेज से तीन तलाक दे दिया। महिला ने अपने भाई को किडनी दी थी, जिसके बदले में उसके शौहर ने 40 लाख रुपये की मांग की थी, जब महिला ने ऐसा करने से मना कर दिया, तो उसके शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया।Breaking: दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास बिल्डिंग में लगी आग
दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास बिल्डिंग में भंयकर आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।शाहजहांपुर में दो छात्रों को स्कूल बस ने कुचला
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो बच्चों को स्कूल बस ने कुचल दिया। दोनों बच्चे स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जम्मू-कश्मीर में हाड कंपाने वाली ठंड
जम्मू-कश्मीर में चिल्लई-कलां का दौर शुरू हो गया है, इस दौरान हाड़ कंपाने वाली सर्दी का सिलसिला क्षेत्रभर में जारी रहता है। यह 40 दिनों की अवधि होती है जो 21 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलती है।अयोध्या में बन रहा श्रद्धालुओं का आवास
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले यहां आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने का भी पूरा इंतजाम हो रहा है। भक्तों के आवास के लिए यहां तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।अमरावती में एक कार ने 6 लोगों को कुचला
अमरावती में एक विवाद के चलते पड़ोसी ने अपनी कार से एक परिवार के 6 लोगों को कुचल दिया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल है।राम मंदिर परिसर में चलेंगे ई-वाहन
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में ई-वाहन का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा श्रद्धालुओं को मेडिकल की सुविधा भी मिलेगी।corona in maharashtra: महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में मिले 10 कोरोना मरीज, जेएन-1 का बढ़ता जा रहा प्रकोप
कोविड-19 का प्रकोप एक बार फिर बढ़ रहा है। कोरोना का नया वेरिएंट जेएन-1 तेजी से फैल रहा है। इस बीच महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में जांच के दौरान 10 लोगों में जेएन-1 पाया गया।Murder in Delhi- दिल्ली में एक युवक की चाकू मारकर हत्या
राजधानी दिल्ली में एक युवक की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। हत्या क्यों की गई है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका।Kerla Big News: केरल में आये कोविड के 300 नये मामले
केरल में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड के 300 नये मामले आए हैं।Chandigarh Covid update: चंडीगढ़ में मास्क पहनना अनिवार्य, कोरोना वायरस को लेकर बढ़ी सतर्कता
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को देखते हुए चंडीगढ़ में मास्क की वापसी हो गई है। लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क पहनने की सलाह दी गई है।Lucknow Today News: लखनऊ में महिला डॉक्टर से शोहदों ने की छेड़छाड़, पति को पीटा
लखनऊ में महिला डॉक्टर को शोहदों ने छेड़छाड़ की। वह पति के साथ शादी समारोह से लौट रही थी। तभी समता मूलक चौराहे के पास कार को ओवरटेक कर रोक लिया। विरोध पर पति के साथ मारपीट किया।भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव आज, राज्यों के सदस्य नई समिति चुनेंगे
Covid-19 Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में मिले कोरोना केस, सतर्कता बढ़ाई गई
नये साल के जश्न से ठीक केरल सहित देशभर में कोविड-19 के नये वेरिएंट यानी JN.1 का संक्रमण तेजी फैसले के संकेत मिले हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के तीन नये केस सामने आये हैं।Bhopal Today News: रैन बसेरों का जायजा लेने पहुंचे सीएम मोहन यादव, बोले-यह हमारी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अचानक रैन बसेरों का जायजा लेने पहुंच गए। उनका कहना है कि ठंड बढ़ रही है। ऐसे में आज मैं रैन बसेरों में रह रहे मरीजों, उनके परिजनों और नागरिकों से मिलकर उनका हालचाल जानता हूं। यह हम सभी की जिम्मेदारी है।Lucknow Today News: यूपी पुलिस ने शुरू किया पब्लिक ग्रीवेंस रिव्यू पोर्टल, जनता की शिकायतों पर अधिकारी रखेंगे नजर
यूपी पुलिस ने जनता की समस्याओं के समय से निस्तारण के लिए पब्लिक ग्रीवेंस रिव्यू पोर्टल की शुरू किया है। इससे पुलिस के अधिकारी लोगों की शिकायत संबंधी मामलों का सुपरविजन भी कर सकेंगे।Cold in Delhi Ncr: पहाड़ों पर बर्फबारी, सर्द हवाओं से दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में बढ़ी ठंडक
पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में ठिठुरन बढ़ रही है। आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने की आशंका है। गुरुवार को औसतन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का संभावना है।Delhi Today News: आज ED के समक्ष पेश नहीं होंगे केजरीवाल, विपश्यना से 10 दिन बाद लौटेंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे। वह कल से 10 दिन विपश्यना के लिए चले गए हैं।Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी से छीना गया डालीबाग भूखंड, LDA बनाएगा गरीबों के लिए सस्ते मकान
माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे में रहे डालीबाग स्थित शत्रु संपत्ति के बड़े भूखंड को एलडीए ने शासन के आदेश पर छीन लिया। करीब 2000 वर्गमीटर यानी 20,000 वर्ग फीट के इस भूखंड पर एलडीए गरीबों के लिए चार मंजिला दो अपार्टमेंट में 72 सस्ते फ्लैट बनाएगा।आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited