शहरों के समाचार, 21 जनवरी HIGHLIGHTS : प्रयागराज के 283 स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव टेलीकास्ट, जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश
शहर के समाचार (Aaj Ki Hindi News Samachar, Aaj Ke Mukhya Hindi Samachar) 21 जनवरी 2024 HIGHLIGHTS : खबरों की इस नई कड़ी में हम आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत आपके शहरों की प्रमुख व बड़ी खबरें। ये हैं आज की खबरें :
कोटा में अत्यधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत
राजस्थान के कोटा जिले के एक गांव में कथित तौर पर अत्यधिक शराब पीने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।थाना प्रभारी संजय मीणा ने अस्पताल के कर्मचारियों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि अत्यधिक शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने पर शनिवार रात करीब नौ बजे उस व्यक्ति को सुल्तानपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार दिये जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल भेजा गया है, जहां रविवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।गुजरात नाव हादसा: अदालत ने राज्य सरकार से 29 जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी
गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को हाल की नाव त्रासदी में छात्रों और शिक्षकों की मौत पर कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है और कहा कि इस घटना ने जनता की अंतररात्मा को झकझोर दिया है। वडोदरा के पास वाघोडिया में न्यू सनराइज स्कूल के 12 विद्यार्थी और दो शिक्षक बृहस्पतिवार को शहर के बाहरी इलाके में स्थित हरनी के मोटनाथ झील में नाव पलटने के कारण डूब गये, जबकि 18 छात्रों और दो शिक्षकों को बचा लिया गया।समस्तीपुर में CM नीतीश ने किया श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन में 500 बिस्तरों वाले श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसजेएमसीएच) का उद्घाटन किया। भगवान राम और माता सीता के नाम पर बनाए नए इस सरकारी मेडिकल कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीट और ओपीडी सेवा के साथ 500 बिस्तरों वाला अस्पताल है।'दाऊद इब्राहिम गैंग का हूं करीबी, 22 जनवरी को उड़ा दूंगा राम मंदिर', बिहार के अररिया से गिरफ्तार हुआ धमकी देने वाला व्यक्ति
अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को अररिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक पलासी के बलुआ कालियागंज का रहने वाला है।देहरादून में CM पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड में आयोजित दीपोत्सव में लिया भाग
प्रयागराज के 283 स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव टेलीकास्ट
प्रयागराज के 283 स्थानों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण होगा। इसके लिए इन जगहों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। राम मंदिर उद्घाटन को लेकर प्रयागराज में दीपावली जैसा माहौल बन गया है। यहां पर लाउडस्पीकर पर राम भजन बज रहे हैं।जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश
जम्मू-कश्मीर में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। इस दिन शुष्क दिवस की भी घोषणा की गई है। प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर शराब की दुकानों को 36 घंटे तक बंद रखने की घोषणा की गई है।मंदसौर में कार में मिला रेलवे इंजीनियर का शव
मंदसौर में रेलवे के जूनियर इंजीनियर का शव कार में मिला। व्यक्ति की पोस्टिंग रतलाम रेलवे डिवीजन में था। पुलिस को मंदसौर के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोड़ाना गांव में एक लावारिस हालत में कार मिली। जिसमें से शव बरामद हुआ।जम्मू के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया गया
जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के चलते जम्मू के स्कूलों में शीतकालीन बढ़ाया गया। जम्मू में अत्यधिक ठंड के चलते 12वीं क्लास के सभी स्कूल 22 जनवरी से 27 जनवरी तक बंद रहेंगे।अरुणाचल प्रदेश में गाड़ी खाई में गिरने से 3 की मौत
अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में हवाई के पास एक गाड़ी खाई में गिर गई। जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनो मृतकों की पहचान हो गई है। ये लोग गाड़ी की मरम्मत के लिए हवाई गए थे। रास्ते में उनकी गाड़ी सड़क से फिलकर खाई में जा गिरी, जिससे यह हादसा हुआ।Noida News: 20 बच्चों को बाल मजदूरी से कराया गया मुक्त
नोएडा में 20 बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया गया। नोएडा पुलिस और श्रम विभाग ने एक संयुक्त अभियान के तहत इन बच्चों को मुक्त कराया। ये बच्चे सेक्टर-18, सेक्टर-16, कार मार्केट, होटलों, ढाबों और दुकानों पर काम कर रहे थे। इन बच्चों की पहचान करके इन्हें परिजनों को सौंप दिया गया और बालश्रम न कराने की हिदायत दी।ठाणें में बिल्डर की हत्या मामले में चार लोगों को उम्रकैद
महाराष्ट्र के ठाणे में बिल्डर की हत्या के मामले में चार लोगों को उम्रकैद की सजा मिली है। इस मामले में सात लोगों को आरोपी बनाया गया था। जिसमें से चार लोगों को अदालत ने दोषी ठहराया है। जिनको उम्रकैद देने के साथ ही 14 हजार रुपये प्रति व्यक्ति जुर्माना भी लगाया गया है।राजस्थान में ठंड और शीतलहर का प्रकोप
राजस्थान के कई हिस्सों में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। इस दौरान शीतलहर का दौर भी लोगों को परेशान करता रहा। मौसम विभाग के अनुसार सबसे ठंडा स्थान सीकर के फतेहपुर में दर्ज किया गया। यहां का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहा।मुंबई के अस्पताल में अज्ञात कारणों से लगी आग
मुंबई में नगर निकाय के एक अस्पताल में शनिवार को आग लग गई। जिसके कारण आईसीयू के छह मरीजों को ट्रांसफर करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की टीम ने रात 2 बजकर 25 मिनट तक आग पर काबू पा लिया था। आग के कारणों का पता नहीं चल सका है, इसकी जांच चल रही है।दिल्ली एम्स में 22 जनवरी को खुली रहेंगी ओपीडी सेवाएं
दिल्ली एम्स ने 22 जनवरी को दोपहरण 2 बजकर 30 मिनट तक ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला वापस ले लिया है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, जिसके चलते दिल्ली के सभी केंद्रीय अस्पतालों में आधे दिन की छुट्टी घोषित की गई थी।Delhi News: 22 जनवरी को सील होंगे दिल्ली बॉर्डर
गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोग के लिए आवश्यक सूचना, 22 जनवरी की रात 8 बजे दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा। इस दौरान आप केवल मेट्रो का सफर कर दिल्ली जा सकते हैं। सड़क मार्ग से नहीं। गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल को ध्यान में रखते हुए सीमाओं को बंद करने का फैसला लिया गया है।Delhi News: दिल्ली में 22 जनवरी 'आप' निकालेगी शोभा यात्रा
दिल्ली में 22 जनवरी को आम आदमी पार्टी शोभा यात्रा निकालेगी। साथ ही पूरी दिल्ली में भंडारे का भी आयोजन करेगी। इस शोभायात्रा में पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होंगे।प्राण प्रतिष्ठा के बीच बढ़े साइबर धोखाधड़ी के मामले
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसे देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। साथ ही पुलिस को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
मेरठ में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश को गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को उसके साथी समेत गिरफ्तार कर लिया है।दिल्ली का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, यहां पर तापमान औसत से तीन डिग्री नीचे लुढ़क गया है। दिल्ली का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ रहने की संभावना है।जम्मू-कश्मीर के रामबन के मार्केट में लगी आग
जम्मू कश्मीर के रामबन में उखरॉल बाजार में भीषण आग लग गई, जिसमें कई दुकानें और घर जलकर खाक हो गए। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।यूपी में शीतलहर का प्रकोप
उत्तर प्रदेश में शीतलहर की वजह से तापमान गिर रहा है। कड़ाके की ठंड के साथ यूपी में घना कोहरा भी छाया रहेगा। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आने वाले चार दिनों में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। इसके साथ ही आने वाले दिनों में यूपी के लोगों को धूप भी देखने को नहीं मिलेगी।उधम सिंह नगर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। इसी बीच उधम सिंह नगर में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि उधम सिंह नगर का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री और अधिकतम 8.8 डिग्री दर्ज किया गया है।Noida: युवक को चाकू से गोद बाइक से घसीटा, आरोपी गिरफ्तार
नोएडा में पुरानी रंजिश के चलते दो युवकों ने एक शख्स को पर पहले चाकू से हमला किया उसके बाद उसे बाइक से बांधकर दूर तक घसीटा। इस घटना में पीड़ित की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।देहरादून में मौसम का हाल
देहरादून,उत्तराखंड में कोहरे की मोटी चादर बिछी हुई है। कम दृश्यता के कारण लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। कड़ाके की ठंड में लोगों को कांपते हुए देखा जा रहा है। देहरादून में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री दर्ज किया गया है।Maharasthra: टाटा मुंबई मैराथन 2024 को दिखाई हरी झंडी
Delhi Weather: दिल्ली में ठंड से नहीं कोई राहत
दिल्ली के कोहरे में तो कमी आई है। लेकिन अभी भी कुछ इलाके हैं, जहां कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने दिल्ली में दो दिन के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना जताई है। वहीं न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच रहेगा।UP: बिजली कटिया लगाने वाले हो जाएं सावधान
बिजली कटिया लगाने वालों को अब सावधान होने की आवश्यकता है। बिजली विभाग को शक है, बिजली मीटर के साथ छेड़छाड़ कर उपभोक्ता राजस्व को हानि तो नहीं पहुंचा रहे हैं। इसके देखते हुए अप मीटर रीडिंग इंस्ट्रूमेंट के जरिए बड़े उपभोक्ताओं पर नजर रखी जाएगी। ये मुख्य तौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए है, जिन्होंने 5 से 9 किलोवाट के कनेक्शन लिए हुए है।Himachal: शिमला में पांच मंजिला इमारत ढह गई
Ajmer News: वंदे भारत एक्सप्रेस से फिसला एक शख्स, पुलिसकर्मी ने बचाई जान
राजस्थान के अजमेर जिला रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस में एक बड़ा हादसा टला। यहां एक शख्स ने ट्रेन के चलते समय उसमें चढ़ने का प्रयास कर रहे यात्री का पैर अचानक फिसला। यात्री को गिरता देख पास खड़े पुलिसकर्मी ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसकी जान बचाई।Araria: राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसी बीज बिहार के अररिया जिले में एक युवक ने राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देते हुए खुद को छोटा शकील बताया। पुलिस ने मु. इंतखाब नाम के इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है।Delhi: गणतंत्र दिवस से पहले शाहदरा के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited