शहरों के ताज़ा समाचार, 23 अक्टूबर 2023 LIVE: पूरे हफ्ते बेहद खराब श्रेणी में रहेगी दिल्ली की हवा, यूपी: अखिलेश यादव के समर्थकों ने गलत दिन दी जन्मदिन बधाई
शहरों के ताज़ा समाचार, 23 अक्टूबर 2023 LIVE: पूरे हफ्ते बेहद खराब श्रेणी में रहेगी दिल्ली की हवा, यूपी: अखिलेश यादव के समर्थकों ने गलत दिन दी जन्मदिन बधाई
आज के शहर के ताजा समाचार (Aaj Ki Taaja Hindi Samachar) 23 अक्टूबर 2023 LIVE: दिल्ली की हवा इस पूरे हफ्ते बेहद खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है, अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई को होता है लेकिन अखिलेश यादव के समर्थकों ने आज उनको जन्मदिन की बधाई देने वाला पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर लगवा दिया। इनके अलावा राज्यों के प्रमुख समाचार ये हैं :
वाराणसी में मोमोज पर बवाल
वाराणसी के आदमपुर थाना इलाके के मोमोज को लेकर दो युवकों में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों से करीब 100 लोग जमा हो गए। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव होने लगा जिसमें दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे पीएसी के जवानों ने पथराव रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनपर भी पत्थर फेंके।भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत 5 लोगों पर केस दर्ज
ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भाजपा सांसद साक्षी महाराज समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों पर सील निर्माण को तोड़कर निर्माण कार्य कराने के आरोप में आईडीपीएल पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।छत्तीसगढ़: गले से चोरी हुआ सोने का हार
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एमपी नगर दुर्गा पंडाल में एक महिला के गले से सोने का हार गायब हो गया। महिला प्रसाद ले रही थी, इसी दौरान उसका हार चोरी हो गया। पुलिस मामले की जांच में कर रही है।छत्तीसगढ़ सीएम ने किया कन्या पूजन
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने नवरात्रि की महानवमी पर कन्या पूजन किया। उन्होंने अपने निजी आवास में महानवमी पर हवन और पूजन भी किया। इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ था।यूपी: अखिलेश के समर्थकों ने गलत दिन दी जन्मदिन बधाई
यूपी के लखनऊ में अखिलेश यादव के समर्थकों ने गलत दिन पर दी जन्मदिन की बधाई। अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई को होता है लेकिन अखिलेश यादव के समर्थकों ने आज उनको जन्मदिन की बधाई देने वाला पोस्टर सपा कार्यालय के बाहर लगवा दिया।MP: मेले में झूले पर करंट आने से बच्ची की मौत
नवरात्रि पर इंदौर के बिजासन माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। यहां पर लगे मेले में झूले पर करंट उतर आया, जिसमें एक 14 साल की बच्ची की मौत हो गई।जी20 वृक्षारोपण समारोह को दिल्ली उपराज्यपाल ने किया संबोधित
दिल्ली के उपराज्यपाल ने आज दिल्ली के नेहरू पार्क में जी20 वृक्षारोपण समारोह को संबोधित किया। साथ ही विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी समारोह को संबोधित किया।गाजियाबाद: युवक की गोली मारकर हत्या
गाजियाबाद में बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। युवक को छह गोलियां लगने से उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों ने 15 घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। परिजनों ने पुलिस से बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है।यूपी: गोंडा दलित हत्या मामले होगी उच्चस्तरीय जांच
उत्तर प्रदेश के गोंडा में 2017 में हुई दलित हत्या मामले में फर्जी तरीके से 14 बार जांच बदली गई। मृतक की पत्नी का फर्जी अंगूठा लगाकर 6 सालों से फर्जीवाड़ा चल रहा था। मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी शिकायत होने पर प्रमुख सचिव गृह ने डीजी सीबीसीआईडी को मामले की उच्च स्तरीय जांच करने को कहा है।यूपी सीएम ने किया कन्या पूजन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवरात्रि की नवमी पर विधि विधान से कन्या पूजन किया। उन्होंने कन्याओं के पांव पखारे, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, खाना खिलाया, दक्षिणा और उपहार भी दिया। मुख्यमंत्री ने बटुक पूजन भी किया।झारखंड नगर सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ट जारी
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड नगर सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। झारखंड नगर सेवा आयोग प्रतियोगिता परीक्षा 29 और 30 अक्टूबर को होगी। इसके माध्यम से झारखंड नगर निकाय के 901 पदों पर भर्तियां होंगी।विदेशी फंडिंग को लेकर यूपी के सभी मदरसे रडार पर
उत्तर प्रदेश के मदरसों में विदेशी फंडिंग की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी कमेटी की रडार पर सभी 24 मदरसे है। जिनमें से केवल 16 ही रजिस्टर्ड है और बचे हुए आठ अवैध है। इन मदरसों में से सबसे पहले नेपाल सीमा पर बीते दो दशकों के दौरान बने मदरसों की जांच की जाएगी।लखनऊ-बरेली रोडवेज बस का किराया महंगा हुआ
बरेली से लखनऊ के बीच चलने वाली रोडवेज बसों में किराया बढ़ गया है। अब यात्रियों को बरेली से लखनऊ जाने के लिए 12 रुपये ज्यादा देने होंगे। लखीमपुर खीरी में मैगलगंज टोल प्लाजा शुरू होने बाद रोडवेज बसों के किराए में इजाफा हुआ है।यूपी: बरेली में छाया डेंगू का प्रकोप
उत्तर प्रदेश के बरेली में डेंगू के रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं। रविवार को यहां छह नए डेंगू मरीज मिले। अब तक यहां 562 डेंगू के मामले मिल चुके है।झारखंड में बदलेगा मौसम
झारखंड में आज बादल छाए रहने का अनुमान है और मौसम शुष्क रहने की संभावना है, वहीं 24 अक्टूबर को झारखंड के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।पूरे हफ्ते जहरीली रहेगी दिल्ली की हवा
राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। बीते छह सालों में 22 अक्टूबर का दिन सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा है। रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 313 दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा इस पूरे हफ्ते बेहद खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।सीएम योगी आज करेंगे नौ कन्याओं का पूजन
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज गोरखनाथ मंदिर में अपने आवास के शक्तिपीठ में देवी दुर्गा के नौवें रूप मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना करेंगे। जिसके बाद कन्या पूजन का अनुष्ठान किया जाएगा। इस अवसर पर वे कुंवारी कन्याओं के पांव पखारकर पूजा-अर्चना करेंगे और उन्हें भोजन कराकर दक्षिणा व उपहार देंगे।एमपी में बच्चियों का अपहरण
मध्य प्रदेश के भोपाल में कन्या भोज के नाम पर दो बच्चियों का अपहरण हो गया। एक बच्ची की उम्र एक साल और दूसरी की आठ साल है। दोनों बच्चियां अपनी मां के साथ कर्फ्यू वाली माता के मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। इसी दौरान किसी अज्ञात ने उनका अपहरण कर लिया। पुलिस बच्चियों की तलाश कर रही है।बिहार: बीपीएससी के 67वीं परीक्षा में 2104 पास
बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि 67वीं परीक्षा के रिजल्ट अक्टूबर के अंत तक आएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 67वीं परीक्षा में कुल 2104 अभ्यर्थी पास हुए है।राजस्थान में दो शराब तस्कर गिरफ्तार
राजस्थान के धौलपुर में एक वैन से 17 पेटी देसी शराब और दो पेटी बियर बरामद हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना, यूपी में सुबह शाम ठंड का एहसास; जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
Delhi New Mayor: कौन है महेश कुमार खींची? बने दिल्ली के मेयर, नगर निगम में AAP की जीत
आदमखोर तेंदुए को उम्रकैद कैद की सजा, इतनी हत्याओं का आरोप; कैद में गुजरेगी जिंदगी
Dev Diwali 2024: देव दीपावली पर बनारस जाने वाले ध्यान दें! होटलों-नावों की बुकिंग फुल; ठहरने का कहां होगा इंतजाम?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited